बेदाग और सुंदर चेहरा हर युवक-युवती की पहली चाहत होती है, लेकिन कभी-कभी लाख चाहने पर भी ऐसा होना संभवा नहीं होता है। हार्मोन में होने वाला असुंतलन, मुँहासे, हाइपर पिग्मेंटेशन और किसी विटामिन की कमी आदि कुछ ऐसे कारण हो सकते हैं जिनके कारण मुंह के आसपास का हिस्सा काले दागों से भर जाता है। ऐसे में आपके सामने दो विकल्प हो सकते हैं। पहला महंगी व्याइटनिंग क्रीम लाकर उन्हें लगाएँ, लेकिन अक्सर ऐसी क्रीम में कुछ विशेष प्रकार के कैमिकल्स होते हैं जो आपकी स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।
इसलिए दूसरे उपाय के रूप में आप घरेलू नुस्खे अपनाएँ और इन दाग-धब्बों को दूर करके अपने चेहरे की सुंदरता को वापस ले आयें। तो आइये हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू उपाय बताते हैं जिन्हें अपना कर आप मुंह के इर्दगिर्द वाले हिस्सों को फिर से बनाएँ पहले जैसा साफ और सुंदर – दस दिनों में!
आलू हर भारतीय घर में बिना किसी परेशानी के आराम से मिल सकता है। वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो आलू के रस में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो ब्लीचिंग ऐजेंट के रूप में भी काम करते हैं। तो इसलिए अगर आप अपने मुंह के आसपास के काले हिस्से को साफ और बेदाग करना चाहती हैं तो इसके लिए आलू के रस को यहाँ लगा सकती हैं।
इसके लिए आलू को बारीक-बारीक घिस कर निचोड़ लें। इस प्रकार आपको आलू का जूस मिल जाएगा। अब इस जूस को अपने चेहरे के प्रभावित भाग पर 20 मिनट के लिए लगा लें और फिर सामान्य तापमान वाले पानी से चेहरे को साफ कर लें। नियमित रूप से दस दिन तक इस जूस के प्रयोग से आपका चेहरा साफ और बेदाग हो जाएगा।
बेसन में स्किन के पिग्मेंटेशन को दूर करने के विशेष गुण होते हैं। इसके नियमित प्रयोग से सामान्य रूप से भी स्किन पर आए पिग्मेंटेशन के धब्बों को दूर किया जा सकता है। इसलिए मुंह के आस-पास के की गहरी त्वचा को साफ करने के लिए आधे चम्मच हल्दी पाउडर में 2 चम्मच बेसन के साथ दूध या पानी मिलाकर एक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को मुंह के चारों ओर लगाकर रखें और 10-15 मिनट बाद पानी से साफ कर लें। बेसन का यह पेस्ट आपको 10 दिन बाद ही प्रभाव दिखाने लगेगा।
मटर जहां एक ओर खाने का स्वाद बढ़ाती है वहीं स्किन पर लागाने से यह स्किन से निकालने वाली कैमिकल जिसे मेलानिन कहते हैं उसे भी कम करने में मदद करती है। अगर आप भी मुंह के चारों ओर आए कालेपन से परेशान हैं तब आप भी हरी मटर के पाउडर का इस्तेमाल करके इसका उपाय कर सकती हैं। इसके लिए आपको थोड़ी सी मटर लेकर धो कर सुखानी होगी और अब इस सूखी मटर को पीस कर इसका पाउडर बना लें। अपनी ज़रूरत के अनुसार एक या दो चम्मच हरी मटर के पाउडर में दूध या पानी मिलाकर पेस्ट बना लें।
इस पेस्ट को चेहरे के प्रभावित भाग पर लगा लें और 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें। हफ्ते में एक बार इस पेस्ट के प्रयोग से आपका चेहरा जल्दी साफ होने लगेगा।
ग्लिसरीन में गुलाबजल मिलाकर चेहरे की अनेक परेशानियों को दूर किया जा सकता है। आप भी यही चाहें तो एक चम्मच में ग्लिसरीन और गुलाबजल को आधा-आधा लें लें और अब इस पेस्ट को मुंह के चारों ओर लगा लें। अब हल्के हाथ से इससे मालिश करें और पूरी रात के लिए इसे चेहरे पर लगा रहने दें। सुबह अपने चेहरे को पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे के धब्बे तो साफ होंगे ही साथ ही चेहरे की स्किन भी नरम और मुलायम हो जाएगी।
स्किन पर आए धब्बों को साफ करने के लिए नींबू-शहद का इस्तेमाल बहुत पहले से होता आया है। इन दोनों ही वस्तुओं में स्किन को फायदा पहुंचाने वाले तत्व होते हैं। आप अपनी परेशानी को दूर करने के लिए एक चम्मच में एक नींबू का रस और उसमें उतना ही शहद लेकर अच्छी तरह से मिला लें। अब आप इस पेस्ट को अपने चेहरे के धब्बों वाली जगह पर 15-20 मिनट के लिए लगा कर बाद में पानी से मुंह को साफ करे लें। सप्ताह भर इसके नियमित प्रयोग से आपकी स्किन पहली की तरह बेदाग और चमकार हो सकेगी।
हमें पूरी उम्मीद है कि इन घरेलू नुसख़ों के प्रयोग से आप अपने मुंह के आसपास आए काले धब्बों को आसानी से दूर कर सकती हैं। यह तरीके हर त्वचा पर अलग-अलग तरह से काम करते हैं इसलिए हो सकता है किसी को इसका परिणाम जल्द ही दिखाई दें और किसी के लिए थोड़ा समय लग जाए।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…