लाल कलर के लहंगों की प्रशंसक महिलाओं लाइन ज्यादा ही लंबी होती है। और हो भी क्यों न? इस रंग का आकर्षण और सम्मोहन ही कुछ ऐसा है कि इसे देखने के बाद हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है। इसलिए तो ढेर सारे रंग होने के बावजूज भी दुल्हन के लिए लहंगा लेने की जब भी बात होती है तो लाल रंग का बरसों पुराना इतिहास अब तक चला आ रहा है। सिर्फ दुल्हनों के लिए ही नहीं बल्कि आम फंक्शन पर भी इस रंग के लहंगे पहनने का क्रेज कम नहीं है। भले ही इन लहंगों के डिज़ाइन और कारीगरी के काम में परिवर्तन जरूर आया हो लेकिन वह रंग जो आज भी सभी के दिलों पर राज करता है वह है सिर्फ और सिर्फ लाल रंग!
तो चलिए आज आपको लाल रंग में बने हुए सिक्वीन और ज़री वर्क वाले लहंगों के कुछ आकर्षक और बेमिसाल डिज़ाइन दिखाते हैं।
गहरे लाल रंग में बने हुए इस लहंगे पर आपको सिक्विन और सुनहरी ज़री का अनोखा तालमेल नजर आने वाला है। इस सेट का मुख्य आकर्षण इसका लहंगा है इसलिए इसके संग सिम्पल लाल रंग का ब्लाउज़ दिया हुआ है। स्टाइलिश लूक के लिए इसके संग नेट का दुपट्टा भी जोड़ा गया है।
ओर्गेंजा फ़ैब्रिक से बने हुए इस फ्लोरल प्रिंटेड लहंगे को किसी भी आम और खास दोनों तरह के फंक्शन में पहना जा सकता है। अगर आप अपने लूक को मॉडर्न रखना चाहती हैं तो इस तरह के लहंगे आपके लिए ही बने है। कानों में लंबे कर्णफूल और हाथों में दो कंगन। बस इससे ज्यादा जुलरी न पहनें।
वेल्वेट फैब्रिक पर बना हुआ यह लहंगा दुल्हन के लिए भी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। अगर आप हेवी वर्क वाले लहंगे पहनने की शौकीन है तो आपको यह डिज़ाइन जरूर पसंद आएगा। इसे पहनने के एक दिन पहले गोल्ड फेशियल जरूर करवा लें। चेहरे पर सुनहरी चमक और ये लाल रंग का लहंगा एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन साबित होगा।
रेशमी धागों से बुने हुए इस लहंगे की जितनी तारीफ की जाएगी उतनी ही कम लगेगी। बहुत ज्यादा ढूंढने पर भी आपको इसके डिज़ाइन में गलती और लूक में कमी नहीं मिलने वाली है। रॉयल लूक के लिए आप इस तरह के रेशमी लहंगे का इस्तेमाल कीजिए। इसके संग कुन्दन जुलरी पहनना बिलकुल भी न भूलें।
बहुत ज्यादा कारीगरी वाला लहंगा नहीं पहनना चाहती हैं तो आपके लिए ये डिज़ाइन एक बेस्ट ऑप्शन है। इसमें लहंगे पर सिक्वीन वर्क किया हुआ है। वहीं इसके ब्लाउज़ को डिज़ाइनर और हेवी वर्क में बनाया है। इंडो वेस्टर्न लूक के लिए रफल स्टाइल दुपट्टा दिया है।
आर्ट सिल्क फ़ैब्रिक से बने हुए इस लहंगा का वजन बेहद कम है, जिससे इसे पहनना बेहद ही आसान है। लहंगे पर ज़री और ब्लाउज़ पर सिक्वीन वर्क किया हुआ है । दोस्त की शादी पर पहनने के लिए यह लहंगा एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
अगर आपको ज़री और सिक्वीन वर्क किया हुआ अद्भुत लहंगा डिज़ाइन देखना है तो आप इस अगले लहंगा डिज़ाइन को देखें॥ इसमें लहंगे के फ्रंट पर बहुत ही मनमोहक कारीगरी की हुई है। लहंगे का कोई भी ऐसा कोना नहीं होगा जहां आपको कढ़ाई या सिक्वीन वर्क दिखाई नहीं देगा। दुपट्टे के ओर लगे हुए दोनों बॉर्डर के कारण इस दुपट्टे को साड़ी के पल्लू की तरह भी ड्रेप किया जा सकता है।
अगर आपकी इच्छा एक घेरदार लहंगे को पहनने की है तो आपको यह डिज़ाइन जरा गौर से देखना चाहिए। इसमें लहंगे का मुख्य आकर्षण ही इसका घेर और उसपर किया हुआ ज़री और सिक्वीन वर्क है। लहंगे के समान ही चोली पर काम किया गया है। इसके संग मिलने वाले दुपट्टे को नेट से बनाया है।
नेट के लहंगे पहनने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इनका वजन बाकी लहंगों के मुक़ाबले बेहद ही कम होता है। जिसके कारण इन्हें लंबे समय तक पहने रखने में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। वहीं नेट फ़ैब्रिक के परिधान कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते है। इसलिए आज हम आपको दिखा रहे हैं नेट फ़ैब्रिक से बना हुआ यह दिलकश लहंगा डिज़ाइन। जिसमें नेट फ़ैब्रिक पर ही सिक्वीन वर्क किया हुआ है। लहंगे के संग पहनी एक सुंदर मोती की माला और हो जाइए पार्टी रेडी!
अगर आप किसी पार्टी में पहनने के लिए सूट स्टाइल लहंगा देखना पसंद करेंगी तो आपको यह डिज़ाइन जरूर पसंद आने वाला है। सोबर तरीके से डिज़ाइन किए गए इस लहंगे के केवल कुर्ती और दुपट्टे पर आपको सिक्वीन और ज़री कारीगरी देखने को मिलेगी। 3/4 स्लीव होने के कारण इसका आकर्षण अधिक हो गया है। आपकी उम्र चाहें 22 हो या 55, ये डिज़ाइन आप पर जरूर अच्छा लगेगा।
कोल्ड शोल्डर के संग प्रस्तुत है यह खूबसूरत और मॉडर्न डिज़ाइन लहंगा। लहंगे में कलियों के संग ही खड़ी पट्टियों में डिज़ाइन बनाया गया है। जो आपको एक्सट्रा लंबा दिखाई देने में भी मदद करने वाला है। दुपट्टे के दोनों ओर कारीगरी से बॉर्डर बनाई गई है जो इस लहंगे के शाही लूक के लिए पर्याप्त है।
अगर आप होने वाली दुल्हन है या आपकी कोई सहेली होने वाली दुल्हन है तो उसे इस लहंगे को एक बार जरूर देखना चाहिए। डबल दुपट्टा लूक के संग इस शानदार लहंगे को डिज़ाइन किया गया है। लाल पर सुनहरे रंग की कारीगरी इसके लूक को भव्य बना रही है। इसके में दुपट्टे पर सुनहरे फूल और साइड दुपट्टे पर बड़े-बड़े कुन्दन जैसी कारीगरी बनाई गई है।
इस वर्ष लाल रंग के इस शेड के चर्चे चारों ओर है। शालीन कारीगरी से बना हुआ यह खूबसूरत लहंगा चोली सेट हर तरह से पेरफेट है। इसके लहंगे पर काली होने के संग ही यह कमर की ओर से एकदम टाइट है जो आपको सटीक फिटिंग देगा। ब्लाउज़ का गहरा गला आपकी जुलरी के लिए पर्यापत स्थान दे रहा है। कारीगरी किया हुआ दुपट्टा विभिन्न तरीके से ड्रेप किया जा सकता है।
सिक्वीन वर्क के इस लहंगे को पहनकर आप जिस भी पार्टी में जाएंगी वहाँ पर लाइट डेकोरेशन की जरूरत ही नहीं होगी। क्योंकि इस लहंगे का चमचमाता हुआ डिज़ाइन चारों ओर अपनी रोशनी बिखेरने वाला है। एक ही डिज़ाइन में इसकी चोली और लहंगे को डिज़ाइन किया है। इसके शाइनी लूक को संतुलित करने के लिए इसके संग सिम्पल नेट का दुपट्टा दिया जा रहा है जिसके सिर्फ बॉर्डर पर सिक्वीन फ़ैब्रिक लेस लगाई गई है।
जोर्जेट फ़ैब्रिक से बने हुए इस लहंगे पर आपको ढेर सारी कलियाँ नजर आएंगी। जो इसके खूबसूरत लूक में आकर्षण जोड़ रही है। ब्लाउज़ को भी बेहद ही सुंदरता से डिज़ाइन किया गया है। हटकर लूक देने के लिए इसके संग लहरिया दुपट्टा दिया जा रहा है जो चारों ओर सुनहरी गोटा पट्टी से चमक रहा है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…