आज 14 नवंबर है और अब आने वाले दो-तीन महीने शादी के कई मुहूर्त पड़ेंगे। यानि कि आपको जरूरत पड़ेगी कई लहंगा-चोली सेट की। ऐसे मौकों पर लाल रंग के लहंगे से ज्यादा उपयुक्त क्या हो सकता है। तो फिर चलिये, देर करे बगैर आपको दिखाते हैं लाल रंग के लहंगों के आठ आकर्षक डिजाइन।
अस्वीकरण (Affiliate Disclaimer): जब आप नीचे दिये किसी लिंक पर क्लिक कर कुछ खरीदेंगी, तब हमें एक कमिसन प्राप्त होगा।
आर्ट सिल्क फेब्रिक से बना यह लाल रंग का लहंगा शादी की किसी शानदार पार्टी पर पहनने के लिए एक सुंदर चॉइस रहेगी। लहंगे पर रेशम और ज़री के धागों से कढ़ाई कर इसे और भी खूबसूरत बनाया गया है।
इस सेट की चोली के गले का डिजाइन ‘स्वीटहार्ट नेक’ स्टाइल में है। वैसे, पूरा सेट ही बेहद आकर्षक है। जब आप ऑर्डर करेंगी, तब आप अपने माप के अनुसार चीजों में कुछ हद तक फेरबदल करवा भी पाएँगी।
लाल रेशम का यह लहंगा-चोली सेट विशेष कर के विवाह के उपलक्ष पर दुल्हन की सहेलियों या बहनों/कज़िन के पहनने के लिए डिजाइन किया गया है। बेहद सुंदर सेट है और इस पर अभी एक बहुत जबर्दस्त डिस्काउंट भी मिल रहा है।
इस Jacquard Lehenga Choli सेट को रेशम, ज़री और स्टोन के काम से और भी सजा कर तैयार किया गया है। शादी और रिसेपसन, दोनों पार्टियों के लिए यह उपयुक्त परिधान रहेगा।
फ्लेयर्ड स्टाइल में एक और आकर्षक लाल रंग का लहंगा। इस लहंगा-चोली सेट पर भी बेहद आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है।
लाल रंग के इस लहंगा-चोली और दुपट्टा सेट में हल्का सा पंजाबी टच है। इस लहंगे पर इस समय पूरे 78% की छूट मिल रही है। यानि कि अगर आपको डिजाइन पसंद आया है, तो बस खरीदने में समय न लगाएँ।
इस सेट की खासियात है इसका यह डबल दुपट्टा सेट। चोली के डिजाइन पर भी जरूर गौर फरमाइए। यह सेट अगर आप नहीं भी खरीद रही हैं, तब भी यह ब्लाउज़ डिजाइन आपको काम आ सकता है।
वैसे तो यह लहंगा तीन हजार से ऊपर का है, पर अभी आप इसे डिस्काउंट में अपना बना सकती हैं हजार रुपये से भी कम में। पूर्ण रूप से वैल्यू फॉर मनी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…