पाठ-पूजा, त्यौहार और विशेष अवसर पर लाल रंग के वस्त्रों को शुभ माना जाता है। लाल रंग शुभ है और दिखने में आकर्षक भी। इसलिए तो त्यौहारों के मौसम में लाल रंग की साड़ियों की पूछ-परख बढ़ जाती है। लाल रंग की खूबसूरत साड़ी हो तो उस पर ब्लाउज़ भी खूबसूरत ही बनवाना पड़ेगा। इसलिए आज देखिए रेड डिज़ाइनर ब्लाउज़ के लेटैस्ट अंदाज जो खास त्यौहारों पर पहनने के लिए चुने गए हैं। नवरात्री का पूजन हो, दुर्गा पूजा हो, दशहरा हो या फिर दीवाली, इन लाल रंग के ब्लाउज़ के संग आपका हर त्यौहार मंगलमय होने वाला है।
इस तरह के सुंदर और खूबसूरत ब्लाउज़ हम सिर्फ त्यौहारों और खास फंक्शन पर ही पहनते हैं। अगर आपको डीप वी-नेक पहनने में कोई भी परेशानी नहीं है तो आप इस डिज़ाइन को आराम से चुन सकती हैं।
कुछ ब्लाउज़ पर आपको पहले से ही आगे की ओर नेक लाइन बनी हुई मिलती है। खासकर कारीगरी वाले ब्लाउज़ में आगे का नेक डिज़ाइन बना हुआ होता है। इस तरीके के ब्लाउज़ में आपको पीछे की ओर स्पेशल डिज़ाइन बनवाने चाहिए।
कारीगरी किए हुए ब्लाउज़ की नेक लाइन बेहद ही खास होनी चाहिए। और यह नेक लाइन इस वर्ष की सबसे खास नेक डिज़ाइन है। इसमें ऊपर और नीचे दोनों तरफ बेहद ही खूबसूरत कट दिया हुआ है।
करवाचौथ पर पहनने के लिए आपको यह लाल ब्लाउज़ अवश्य ही आजमाना चाहिए। हाइ नेक और नेट स्लीव ब्लाउज़ का यह संगम देखने में बहुत ही प्यारा दिखाई देगा।
डोरी स्टाइल ब्लाउज़ को यहाँ एक नया ट्विस्ट दिया गया है। आमतौर पर आपको डोरी हमेशा ब्लाउज़ के ऊपर गले के पास दिखाई देगी लेकिन यहाँ पर डोरी को ब्लाउज़ के अंतिम हिस्से पर लगाया गया है।
किसी राजकुमारी की तरह दिखाई देने के लिए आप यह प्रिंसेस कट ब्लाउज़ का चुनाव कर सकती हैं।
अगर आपकी इच्छा है कि रेशमी साड़ी पर आम ब्लाउज़ नहीं बनवाना है तो आप कुछ इस तरीके का ब्लाउज़ बनवा सकती हैं। गुब्बारे की तरह बनी हुई इसकी आस्तीन ब्लाउज़ को फ्रेश लूक देती है।
हॉल्टर नेक ब्लाउज़ आपकी साड़ी को मॉडर्न लूक देते हैं। अगर आपको भी इस बार त्यौहारों में अपने अंदाज को मॉडर्न बनाना हो तो यह ब्लाउज़ एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
त्यौहारों का मौसम हो और बंधेज साड़ी न पहनी जाए, ऐसा कैसे हो सकता है? इसलिए आपकी बंधेज साड़ी के लिए हम यह खास बंधेज ब्लाउज़ डिज़ाइन लेकर आए है।
हीरे की चमक जितनी खास और अद्भुत होती है उतना ही खास और अद्भुत है यह रेड डिज़ाइनर ब्लाउज़।
कुछ साड़ियाँ ऐसी होती हैं जिस पर आपको सिम्पल ब्लाउज़ मिलते हैं। और जब ब्लाउज़ सिम्पल हो तब उसका डिज़ाइन आपको इस तरीके से बनवा लेना चाहिए।
फ़ेस्टिव सीज़न में पेपलम ब्लाउज़ का क्रेज बढ़ जाता है। लाल रंग का यह खूबसूरत ब्लाउज़ आप अपने लहंगे पर भी आजमा सकती हैं।
अपनी बनारसी साड़ी के ब्लाउज़ को नया अंदाज देने के लिए आप यह पैच वर्क ब्लाउज़ ट्राय कीजिये।
रेड डिज़ाइनर ब्लाउज़ में प्रस्तुत है यह हाल्फ स्लीव पैटर्न। नेट फ़ैब्रिक के कारण यह ब्लाउज़ आपको बैक लेस ब्लाउज़ का लूक देगा।
गोटा पट्टी की सुनहरी चमक किसी भी साधारण ब्लाउज़ को खास बना सकती हैं। यकीन न हो तो इस तस्वीर को ही देख लीजिए।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Respected
All designe is Very good. But some designe is very amazing and very nice.Red designe blouse i like to much.thk for given idea making new style.
We see designe on website dusbus.com/red-designe website
Good day to you
Thanking you