Fashion & Lifestyle

आपकी लाल रंग की साड़ियों के लिए मेचिंग लाल रंग में खूबसूरत ब्लाउज़ डिजाइन

लाल रंग और आकर्षण का चोली-दामन का रिश्ता है। लाल एक ऐसा रंग है जो किसी भी उम्र और किसी भी रंग की महिला पर खूब जँचता है। लाल रंग की साड़ी को पूजा से लेकर पार्टी तक पहना जा सकता है। शायद यही वजह है कि हमारी अलमारी में एक लाल रंग की साड़ी जरूर होती है।अगर लाल रंग की साड़ी के संग ब्लाउज़ भी लाल रंग का ही पहना जाए तो ये आपके साड़ी लूक में चार चाँद लगा सकता है।

आप सोच रही होंगी कि लाल साड़ी के संग लाल ब्लाउज़ कैसा दिखाई देगा? तो चिंता मत कीजिए इन तस्वीरों को देखने के बाद आपका सारा कन्फ़्युशन दूर हो जाएगा। लाल रंग की साड़ी और लाल ब्लाउज़ के इन कॉम्बिनेशन को ट्राय करने से अपने आप को रोक पाना बहुत ही मुश्किल है।

1. Draped Pallu Red Blouse Design

आजकल मार्केट में आपको एक नए तरह के ब्लाउज़ देखने को मिल जाएंगे जिसमें आप अपने साड़ी के पल्लू को आराम से ड्रेप कर सकती हैं। इस डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ स्टाइलिश भी दिखाई देते हैं और यह आरामदायक भी होते हैं। इस ब्लाउज़ को भी उस प्रकार ही बनाया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटेरेस्ट

2. Full Sleeves Red Blouse Design

फूल स्लीव वाले ब्लाउज़ का यह लूक बेहद हो प्यारा है। जोर्जेट और सिम्पल लाल शिफॉन साड़ी के संग इस डिज़ाइनर लाल ब्लाउज़ की जोड़ी कमाल दिखाई देगी। चौकोर नेकलाइन को सफ़ेद कारीगरी से सजाया गया है। इसका आस्तीन डिज़ाइन भी बिलकुल अलग है जो आपको सबसे हटकर दिखाई देने में मदद करेगा।

चित्र श्रेय: पिंटेरेस्ट

3. Red Blouse With Golden Stripes

लाल ब्लाउज़ पर गोल्ड कारीगरी इस ब्लाउज़ को आकर्षक रूप दे रही है। इसकी आस्तीन को दूसरे फ़ैब्रिक और डिज़ाइन से बनाया गया है जो इस ब्लाउज़ के अंदाज में एक नयापन जोड़ रहा है। फूल आस्तीन वाले ब्लाउज़ पसंद न हो तो आप इस डिज़ाइन में शॉर्ट स्लीव भी आजमा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटेरेस्ट

4. Balloon Sleeves Red Blouse

शॉर्ट स्लीव में अगर बलून आस्तीन पहनना चाहती हैं तो आपके लिए यह डिज़ाइन एकदम पर्फेक्ट है। इस लाल रंग के बलून स्लीव ब्लाउज़ की नेकलाइन को वी शेप में बनाया गया है। जिसके कारण अगर आपका चेहरा ज्यादा ही गोल है तो इस नेकलाइन के कारण आपका चेहरा थोड़ा सा लंबा दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटेरेस्ट

5. Stylish Back Neck Red Blouse

अगर आपने यह सोच लिया है कि आपके ब्लाउज़ को आप हाइ नेक स्टाइल में बनवाएंगी तो आपको पीछे की ओर कुछ इस प्रकार से बैक डिज़ाइन बनवनी चाहिए। यह बैक डिज़ाइन आपको बैकलेस ब्लाउज़ का लूक देगी। पीछे लगे हुए लटकन इसके रूप को और भी सुंदर बना रहे है।

चित्र श्रेय: पिंटेरेस्ट

6. V-Neck Embroidered Sleeves Red Blouse

हेवी वर्क साड़ी के संग अगर लाल ब्लाउज़ बनवा रही है तो ध्यान रखिए कि उस पर ज्यादा कारीगरी न हो। जैसी इस ब्लाउज़ में आपको सिर्फ आस्तीन पर भी थोड़ी-बहुत डिज़ाइन देखने को मिलेगी। हेवी साड़ी और सिम्पल ब्लाउज़ का कॉम्बिनेशन जबरदस्त दिखाई देता है।

चित्र श्रेय: पिंटेरेस्ट

7. Sheer Neck Red Blouse

डिज़ाइनर नेट ब्लाउज़ पहना हो आपकी नॉर्मल सी साड़ी भी डिज़ाइनर दिखाई देने लगती हैं। और जब ब्लाउज़ पर इतनी सुंदर फूलों की कारीगरी की हुई हो तो यह आकर्षक और भी अधिक हो जाता है।

चित्र श्रेय: पिंटेरेस्ट

8. Net Neckline Red Blouse

25 से 35 वर्ष के महिलाओं के लिए हमने खास यह नेट नेकलाइन वाला ब्लाउज़ चुना है। इस ब्लाउज़ के दो फायदे हैं, पहला ये दिखने में बहुत ही स्टाइलिश है, और दूसरा इसके अंदर से आप अपना पल्लू ड्रेप कर पाएँगी। जिससे आपको दिन भर अपने पल्लू को बार-बार ठीक नहीं करना पड़ेगा।

चित्र श्रेय: पिंटेरेस्ट

9. Belt Style Red And Golden Blouse

बेल्ट स्टाइल ब्लाउज़ डिज़ाइन में पेश है यह लाल ब्लाउज़ जिसके संग आपको मिल रही है चमकीली और सुनहरी आस्तीन। यकीन मानिए पार्टी में जब आप यह ब्लाउज़ पहन कर जाएंगी तब सब आपके फैशन सेंस की तारीफ ही करेंगे।

चित्र श्रेय: पिंटेरेस्ट

10. Back Design For Red Blouse

अगर आप एक ऐसा ब्लाउज़ बनवाना चाहती हैं जिसका फ्रंट नेक सिम्पल राउंड हो लेकिन पीछे की ओर उसका डिज़ाइन बेहतरीन दिखाई दें तो आप इस डिज़ाइन को सिलैक्ट कर लीजिए। रेशमी और हेवी कारीगरी वाले ब्लाउज़ के संग ये डिज़ाइन अच्छा दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटेरेस्ट

11. Jewel Neck Red Blouse

यह ज्वेल नेकलाइन वाला ब्लाउज़ आपके ट्रेडीशनल लूक को कंप्लीट कर देगा। आपको इस ब्लाउज़ के नेकलाइन के आलवा आस्तीन पर भी खूबसूरत कारीगरी दिखाई देगी। ज्वेल नेकलाइन होने की वज़ह से आपको इसके संग गले में किसी भी प्रकार की ज्वेलरी पहनने की आवश्यकता नहीं होगी।

चित्र श्रेय: पिंटेरेस्ट

12. Vertical Stripe Red Blouse

लंबा दिखाई देने के लिए और अपने ब्रॉड शोल्डर को कम दिखाने के लिए आप इस वर्टिकल स्ट्राइप वाले ब्लाउज़ का सहारा ले सकती हैं। इस प्रिंट या डिज़ाइन के फ़ैब्रिक आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे।

चित्र श्रेय: पिंटेरेस्ट

13. V-Neck Handwork Red Blouse

सिम्पल रेड साड़ी को स्टाइलिश अवतार देना हो तो उसके संग पहन लीजिये ये हैंड वर्क वाला लाल ब्लाउज़। ये कॉम्बिनेशन आपको बहुत ही कम खर्च में डिज़ाइनर लूक दे सकता है। आप चाहती हैं तो इस साड़ी के संग बेल्ट भी ट्राय कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटेरेस्ट

14. Long Length Red Blouse

कुछ युनीक और नया पहनने की इच्छा हो तो आप यह लंबी लेंथ वाला प्रिंटेड लाल ब्लाउज़ बनवा सकती हैं। ये जरूरत से ज्यादा लंबा होने के कारण आपको स्टाइलिश लूक देने में मदद करेगा। आस्तीन की लंबाई को आप कोहनी से थोड़ा ऊपर ही रखिएग जिससे इसका गेटअप और भी खूबसूरत दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटेरेस्ट

15. Round Neck Red Blouse

ओर्गेंजा और शिफॉन वर्क वाली लाल साड़ियों के संग यह राउंड नेक ब्लाउज़ एकदम पर्फेक्ट दिखाई देगा। जिस प्रकार साड़ी पर बॉर्डर बनाई गई हो उसी डिज़ाइन में उसकी ब्लाउज़ की नेकलाइन पर कारीगरी करवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटेरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago