लाल रंग और आकर्षण का चोली-दामन का रिश्ता है। लाल एक ऐसा रंग है जो किसी भी उम्र और किसी भी रंग की महिला पर खूब जँचता है। लाल रंग की साड़ी को पूजा से लेकर पार्टी तक पहना जा सकता है। शायद यही वजह है कि हमारी अलमारी में एक लाल रंग की साड़ी जरूर होती है।अगर लाल रंग की साड़ी के संग ब्लाउज़ भी लाल रंग का ही पहना जाए तो ये आपके साड़ी लूक में चार चाँद लगा सकता है।
आप सोच रही होंगी कि लाल साड़ी के संग लाल ब्लाउज़ कैसा दिखाई देगा? तो चिंता मत कीजिए इन तस्वीरों को देखने के बाद आपका सारा कन्फ़्युशन दूर हो जाएगा। लाल रंग की साड़ी और लाल ब्लाउज़ के इन कॉम्बिनेशन को ट्राय करने से अपने आप को रोक पाना बहुत ही मुश्किल है।
आजकल मार्केट में आपको एक नए तरह के ब्लाउज़ देखने को मिल जाएंगे जिसमें आप अपने साड़ी के पल्लू को आराम से ड्रेप कर सकती हैं। इस डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ स्टाइलिश भी दिखाई देते हैं और यह आरामदायक भी होते हैं। इस ब्लाउज़ को भी उस प्रकार ही बनाया गया है।
फूल स्लीव वाले ब्लाउज़ का यह लूक बेहद हो प्यारा है। जोर्जेट और सिम्पल लाल शिफॉन साड़ी के संग इस डिज़ाइनर लाल ब्लाउज़ की जोड़ी कमाल दिखाई देगी। चौकोर नेकलाइन को सफ़ेद कारीगरी से सजाया गया है। इसका आस्तीन डिज़ाइन भी बिलकुल अलग है जो आपको सबसे हटकर दिखाई देने में मदद करेगा।
लाल ब्लाउज़ पर गोल्ड कारीगरी इस ब्लाउज़ को आकर्षक रूप दे रही है। इसकी आस्तीन को दूसरे फ़ैब्रिक और डिज़ाइन से बनाया गया है जो इस ब्लाउज़ के अंदाज में एक नयापन जोड़ रहा है। फूल आस्तीन वाले ब्लाउज़ पसंद न हो तो आप इस डिज़ाइन में शॉर्ट स्लीव भी आजमा सकती हैं।
शॉर्ट स्लीव में अगर बलून आस्तीन पहनना चाहती हैं तो आपके लिए यह डिज़ाइन एकदम पर्फेक्ट है। इस लाल रंग के बलून स्लीव ब्लाउज़ की नेकलाइन को वी शेप में बनाया गया है। जिसके कारण अगर आपका चेहरा ज्यादा ही गोल है तो इस नेकलाइन के कारण आपका चेहरा थोड़ा सा लंबा दिखाई देगा।
अगर आपने यह सोच लिया है कि आपके ब्लाउज़ को आप हाइ नेक स्टाइल में बनवाएंगी तो आपको पीछे की ओर कुछ इस प्रकार से बैक डिज़ाइन बनवनी चाहिए। यह बैक डिज़ाइन आपको बैकलेस ब्लाउज़ का लूक देगी। पीछे लगे हुए लटकन इसके रूप को और भी सुंदर बना रहे है।
हेवी वर्क साड़ी के संग अगर लाल ब्लाउज़ बनवा रही है तो ध्यान रखिए कि उस पर ज्यादा कारीगरी न हो। जैसी इस ब्लाउज़ में आपको सिर्फ आस्तीन पर भी थोड़ी-बहुत डिज़ाइन देखने को मिलेगी। हेवी साड़ी और सिम्पल ब्लाउज़ का कॉम्बिनेशन जबरदस्त दिखाई देता है।
डिज़ाइनर नेट ब्लाउज़ पहना हो आपकी नॉर्मल सी साड़ी भी डिज़ाइनर दिखाई देने लगती हैं। और जब ब्लाउज़ पर इतनी सुंदर फूलों की कारीगरी की हुई हो तो यह आकर्षक और भी अधिक हो जाता है।
25 से 35 वर्ष के महिलाओं के लिए हमने खास यह नेट नेकलाइन वाला ब्लाउज़ चुना है। इस ब्लाउज़ के दो फायदे हैं, पहला ये दिखने में बहुत ही स्टाइलिश है, और दूसरा इसके अंदर से आप अपना पल्लू ड्रेप कर पाएँगी। जिससे आपको दिन भर अपने पल्लू को बार-बार ठीक नहीं करना पड़ेगा।
बेल्ट स्टाइल ब्लाउज़ डिज़ाइन में पेश है यह लाल ब्लाउज़ जिसके संग आपको मिल रही है चमकीली और सुनहरी आस्तीन। यकीन मानिए पार्टी में जब आप यह ब्लाउज़ पहन कर जाएंगी तब सब आपके फैशन सेंस की तारीफ ही करेंगे।
अगर आप एक ऐसा ब्लाउज़ बनवाना चाहती हैं जिसका फ्रंट नेक सिम्पल राउंड हो लेकिन पीछे की ओर उसका डिज़ाइन बेहतरीन दिखाई दें तो आप इस डिज़ाइन को सिलैक्ट कर लीजिए। रेशमी और हेवी कारीगरी वाले ब्लाउज़ के संग ये डिज़ाइन अच्छा दिखाई देगा।
यह ज्वेल नेकलाइन वाला ब्लाउज़ आपके ट्रेडीशनल लूक को कंप्लीट कर देगा। आपको इस ब्लाउज़ के नेकलाइन के आलवा आस्तीन पर भी खूबसूरत कारीगरी दिखाई देगी। ज्वेल नेकलाइन होने की वज़ह से आपको इसके संग गले में किसी भी प्रकार की ज्वेलरी पहनने की आवश्यकता नहीं होगी।
लंबा दिखाई देने के लिए और अपने ब्रॉड शोल्डर को कम दिखाने के लिए आप इस वर्टिकल स्ट्राइप वाले ब्लाउज़ का सहारा ले सकती हैं। इस प्रिंट या डिज़ाइन के फ़ैब्रिक आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे।
सिम्पल रेड साड़ी को स्टाइलिश अवतार देना हो तो उसके संग पहन लीजिये ये हैंड वर्क वाला लाल ब्लाउज़। ये कॉम्बिनेशन आपको बहुत ही कम खर्च में डिज़ाइनर लूक दे सकता है। आप चाहती हैं तो इस साड़ी के संग बेल्ट भी ट्राय कर सकती हैं।
कुछ युनीक और नया पहनने की इच्छा हो तो आप यह लंबी लेंथ वाला प्रिंटेड लाल ब्लाउज़ बनवा सकती हैं। ये जरूरत से ज्यादा लंबा होने के कारण आपको स्टाइलिश लूक देने में मदद करेगा। आस्तीन की लंबाई को आप कोहनी से थोड़ा ऊपर ही रखिएग जिससे इसका गेटअप और भी खूबसूरत दिखाई देगा।
ओर्गेंजा और शिफॉन वर्क वाली लाल साड़ियों के संग यह राउंड नेक ब्लाउज़ एकदम पर्फेक्ट दिखाई देगा। जिस प्रकार साड़ी पर बॉर्डर बनाई गई हो उसी डिज़ाइन में उसकी ब्लाउज़ की नेकलाइन पर कारीगरी करवा सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…