साड़ी भले ही एक पारंपरिक पहनावा है लेकिन आप इसे वेस्टर्न तरीके से भी स्टाइल कर सकती हैं। इंडो-वेस्टर्न लूक के लिए महिलाएं साड़ी को विभिन्न तरीके से पहनने का प्रयास करती हैं। इतना ही नहीं कई फैशन डिज़ाइनर भी साड़ी को पहनने के विभिन्न प्रयोग करते रहते हैं। और ऐसा ही एक प्रयोग है पैंट स्टाइल साड़ी। स्टाइलिश साड़ी को पहनने का यह एक शानदार तरीका है।
और अगर आपको इस तरीके से साड़ी पहनना नहीं आता है तो आपको चिंता करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। क्योंकि अब आप रेडी टू वियर पैंट स्टाइल साड़ी भी पहन सकती हैं। और आज हम आपको सिर्फ रेडी टू वियर साड़ी के स्टाइलिश डिज़ाइन ही नहीं बल्कि उनके संग मिलने वाले खूबसूरत ब्लाउज़ भी दिखाने वाले हैं।
मरून रंग की इस साड़ी को पैंट स्टाइल में डिज़ाइन कर साड़ी के दोनों तरफ रफल वर्क किया हुआ है। इसके संग आपको काले रंग का डिज़ाइनर ब्लाउज़ दिया गया है। इस ब्लाउज़ में सिर्फ एक तरफ ही आस्तीन का प्रयोग किया हुआ है जो इस साड़ी को अधिक स्टाइलिश लूक देगा।
काले रंग की इस साड़ी को दोनों तरफ से गोल्डन लेस लगाई गई है। काले रंग की इस साड़ी को आप किसी भी पार्टी में पहन कर जा सकत हैं। लंबी आस्तीन का हाइ नेक ब्लाउज़ काफी शानदार है। इसका बैक नेक को डीप नेक में डिज़ाइन कर बॉर्डर से सजाया गया है।
हल्के और गहरे रंग के सुशोभित संगम से इस साड़ी को बनाया गया है। प्लेन साड़ी को स्पेशल लूक देने के लिए गोल्डन सिक्वीन वर्क का ब्लाउज़ दिया हुआ है जो बेल्ट स्टाइल में डिज़ाइन है। पल्लू के अंतिम छोर पर रफल वर्क किया हुआ है।
बॉटल ग्रीन साड़ी को सफ़ेद लेस से सजाया गया है। यह पार्टी वियर साड़ी के संग हाइ नेक डिज़ाइनर ब्लाउज़ दिया हुआ है। बेल स्लीव्स होने के कारण इसका लूक और भी जबर्दस्त हो गया है। संगीत के फंक्शन में पहनने के लिए ये एक बेहतरीन साड़ी है।
हल्के नीले रंग की इस साड़ी को ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ के संग पेयर किया गया है। ओवर लैप ब्लाउज़ की शानदार कारीगरी इसे स्पेशल लूक दे रही है। इस पैंट स्टाइल साड़ी को पहनने के बाद आपको कोई भी जुलरी पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
चटक लाल रंग में प्रस्तुत है यह पैंट स्टाइल साड़ी को जो कोई एक बार देख लें बस देखता ही रह जाएगा। इसका पल्लू भी फ्रंट स्टाइल में ड्रेप किया गया है। अंगरखा स्टाइल का ये ब्लाउज़ किसी अन्य साड़ी के संग भी पहना जा सकता है।
गहरे नीले रंग की इस साड़ी को धोती स्टाइल पैंट में डिज़ाइन किया हुआ है। वन शोल्डर रफल ब्लाउज़ के संग ये साड़ी और अधिक शानदार दिखाई दे रही है। ब्लाउज़ के अंत में लगी हुई गोल्डन लेस इस डिज़ाइन को और अधिक खूबसूरत बना रही है।
अगले पैंट स्टाइल साड़ी डिज़ाइन में हल्के गुलाबी रंग की यह साड़ी आपका मन मोह लेगी। पूरी साड़ी पर बेहद ही कम कारीगरी की हुई है। वहीं इसका ब्लाउज़ आपको भरपूर कारीगरी किया हुआ दिखाई देगा।
इस पैंट स्टाइल साड़ी और ब्लाउज़ में आपको दो बेहद ही सुंदर रंगों का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। इस साड़ी के संग आपको जैकेट स्टाइल ब्लाउज़ भी मिलेगा जिस पर गुलाबी फूलों की शानदार कारीगरी की हुई है।
सफ़ेद और पीले रंग में बनी हुई इस साड़ी के पैंट पर रेशमी धागों से कारीगरी की हुई है। पल्लू पर दो रंगों का कॉम्बिनेशन गज़ब का लूक दे रहा है। फूल स्लीव वाले ब्लाउज़ के संग फ्रंट नेक पर कारीगरी की हुई है।
अगर आप एक सिम्पल लेकन बेहद ही सुंदर पैंट स्टाइल साड़ी की तलाश में हैं तो आपको यह डिज़ाइन अवशय ही देखना चाहिए। इसमें आपको सिर्फ पल्लू पर गोल्डन लेस वर्क किया हुआ है। साड़ी के संग मिलने वाला सुनहरा ब्लाउज़ आपको मॉडर्न लूक देगा।
आजकल चारों तरफ सिक्वीन साड़ी का बोलबाला है। इस ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए हमने हमारा यह अगला डिज़ाइन सिक्वीन साड़ी में पेश किया है। लाल रंग और सिक्वीन वर्क का यह संगम बेहद ही प्यारा है। सिक्वीन साड़ी के संग ये डिज़ाइनर ब्लाउज़ गज़ब का लूक देगा।
कोरल रंग में प्रस्तुत यह पैंट स्टाइल साड़ी आपके लूक में चार चाँद लगा देगा। हाइ नेक ब्लाउज़ को बेहद ही सुंदर कारीगरी कर तैयार किया गया है। इसकी आस्तीन को सिम्पल न रखकर बलून लूक दिया हुआ है। बेल्ट के संग ये साड़ी और भी शानदार दिखाई दे रही है।
गहरे मस्टर्ड रंग की साड़ी के संग हल्के रंग का फ्रील इस्तेमाल किया गया है। फ्रील के रंग का ब्लाउज़ इस साड़ी के गेटअप को और अधिक सुंदर बना रहा है। इस साड़ी को पहनने के लिए आपको 2 मिनट से भी कम वक़्त मिलेगा।
गहरे गुलाबी रंग की इस साड़ी में आपको स्ट्रेट पैंट का लूक मिलेगा। इस पैंट को नीचे से कट कर गोल्डन पैच वर्क से अधिक बढ़िया बनाया गया है। सिर्फ साड़ी ही नहीं बल्कि गोल्डन ब्लाउज़ भी आपको बोल्ड अवतार देने में मदद करेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…