हमारा देश त्योहारों का देश है और इस समय रक्षाबंधन का त्यौहार ही सबसे नजदीक है। हमारे देश की परंपरा रही है कि हर त्यौहार शुभ मुहूर्त के हिसाब से मनाया जाता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि शुभ मुहूर्त में किया गया कोई भी कार्य फलदाई होता है। ऐसे में सभी की जिज्ञासा यह जानने की है कि इस बार यानी 2022 में रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त क्या है?
रक्षाबंधन का यह त्यौहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित है। बहने भाई के लिए मंगलकामना करते हुए उन्हें राखी बांधती है तो भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं। इस बार 11 और 12 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने को लेकर उहापोहा की स्थिति बनी हुई है। दरअसल यह दोनों तारीख लोगों के बीच दुविधा का कारण बनी हुई है।
गूगल में खोजने पर रक्षाबंधन त्यौहार मनाने की तारीख 11 अगस्त बता रहा है लेकिन दुविधा यह है कि 11 अगस्त को पूरे दिन की भद्रा है और भद्रा में रक्षाबंधन त्योहार कभी नहीं मनाया जाता। ऐसे में इसको लेकर लोगों के बीच उहापोह की स्थिति बनी हुई है।
यूं तो हमारे देश में पंचांग के अनुसार ही शुभ मुहूर्त पर विचार किया जाता है इसलिए पंचांग के अनुसार चलने पर लोगों की ये दुविधा भी दूर हो जाएगी। रक्षाबंधन हर बार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। लेकिन इस बार सावन की पूर्णिमा 2 दिन की पड़ रही है।
श्रावण मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा 11 अगस्त को सुबह 10:38 मिनट पर शुरू हो रही है लेकिन इसी दिन भद्रा भी लग रही है, जो 11 अगस्त को रात 8:35 तक रहेगी। विद्वानों की माने तो भद्रा काल में राखी का त्यौहार नहीं मनाना चाहिए। हां अगर दूसरा कोई विकल्प ना हो तो भद्र पुच्छ के समय राखी का त्यौहार मनाया जा सकता है।
अब बात करते हैं श्रावण मास की दूसरी पूर्णिमा के बारे में जो कि 12 अगस्त को है और इस दिन भद्रा का भी कोई प्रभाव नहीं है। 12 अगस्त को उदया तिथि लग रही है जिसके अनुसार उस दिन पूरे दिन पूर्णिमा रहेगी इसलिए इस पवित्र त्योहार रक्षाबंधन को 12 अगस्त को मनाया जाना ज्यादा शुभकारी है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…