Most-Popular

राजस्थानी / मारवाड़ी स्टाइल मेहंदी डिज़ाइन के १० चित्र

राजस्थानी मारवाड़ी अंदाज एवं तौर-तरीकों से बनी हुई इन भरावन मेहंदी डिजाइन ने राजस्थान में ही नहीं अपितु भारत के अनेक स्थानों पर नाम कमाया है। राजस्थानी मेहंदी में बनी इन बारीक़ कलाकृतियों एवं आकारों की छबि देखते ही बनती है।

ऐसी ही कुछ प्रसिद्ध एवं सराहनीय मेहंदी डिजाइन इस लेख में आपके लिए प्रस्तुत की गई है, जिन्हें आप शादी-ब्याह, तीज-त्यौहार से लेकर किसी भी औपचारिक अवसर पर लगाकर अपनी खूबसूरती को और अधिक निखार सकते है।

राजस्थानी मेहंदी डिज़ाइन #1

इस मेहँदी डिजाइन को आप त्यौहार आदि पर लगाकर अपने हाथों की शोभा बढ़ा सकते है। यह मेहँदी बीच-बीच में कुछ खाली स्थान छोड़े हुए है, जो अधिक भरावन लिए हुए नहीं है एवं साधारण लुक के लिए उचित है।

 

राजस्थानी मेहंदी डिज़ाइन #2

राजस्थानी मौर अंदाज एवं भरावन से निर्मित इस आकर्षक मेहँदी डिजाइन को आप शादी-ब्याह के अवसर पर लगा सकते है| इसमें मध्य में बना हुआ लाइन पैटर्न इसे एक अंदाजन लुक दे रहा है।

राजस्थानी मेहंदी डिज़ाइन #3

3.

शादी के अवसर पर दूल्हा एवं दुल्हन के लिए निर्मित इस राजस्थानी मेहँदी डिजाइन में एक हाथ में केरी डिजाइन एवं दूसरे में दूल्हा-दुल्हन का चित्र बनाया गया है। शादी के अवसर पर यह डिजाइन बहुत ही उम्दा लगेगी।

#4: दूल्हा-दुल्हन स्टाइल 

राजस्थानी दूल्हा-दुल्हन के हाथों में शादी के समय लगाई जाने वाली इस भरावन युक्त मेहँदी में हथेली वाले हिस्से पर दोनों हाथों में दूल्हा-दुल्हन का एक-दुसरे की ओर देखते हुए मेहँदी की सहायता से चित्र उकेरा गया है।

डिजाइन #5: मोर पंख अंदाज

इस मोर पंख अंदाज में निर्मित बेलनुमा आकृति की मेहँदी को आप किसी भी औपचारिक से लेकर खास अवसर पर अपने हाथों की सजावट के लिए लगा सकते है। यह आपको साधारण लुक के लिए उचित रहेगी।

#6

इस भरावन मेहँदी में हथेली पर उकेरे गए दूल्हा-दुल्हन के अतिरिक्त हाथ के निचले हिस्से पर नृत्य करती हुई महिलाओं के चित्र भी बहुत ही उम्दा कलाकारी का प्रयोग करते हुए बनाए गए है। इस मेहँदी को दूल्हा-दुल्हन के हाथों में लगाकर आप शादी की शोभा बड़ा सकते है।

#7

इस हाथों एवं पैरों पर बनी राजस्थानी डिजाइन में आप गणेश जी का चित्र, दुल्हन की डौली का चित्र, डांडिया नृत्य करते हुए दूल्हा-दुल्हन का चित्र एवं अन्य कईं बारीक़ कलाकृतियां देख सकते है| इस प्रकार की मेहंदी को शादी-ब्याह या तीज-त्योहारों पर अवश्य लगाएं

#8: मारवाड़ के रंग 

इस लाल मेहंदी से बनी राजस्थानी मारवाड़ी मेहँदी डिजाइन को आप अच्छी एवं शीघ्र रचाने या उकेरने के लिए प्रयोग कर सकते है। यह मेहंदी किसी भी आकस्मिक अवसर के लिए उपर्युक्त है।

#9

इस राजस्थानी मारवाड़ी डिजाइन में मेहंदी के किनारों पर बनी हाथी के चित्र की भरावन डिजाइन राजस्थान की पहचान है। इसे आप किसी भी राजस्थानी शादी या राजस्थानी त्यौहार के अवसर पर लगा सकते है।

यह मेहंदी रची भी कितनी सुन्दर है न!!

#10

पैरों में बनी इस साधारण दिखने वाली राजस्थानी मारवाड़ी डिजाइन को आप दूल्हा-दुल्हन के पैरों में लगा सकते है। इस मेहंदी डिजाइन से पैर भरे हुए एवं आकर्षक दिखाई देंगे।

अतः उपरोक्त दिए गए इन राजस्थानी मारवाड़ी मेहंदी डिजाइन के चित्रों को देखकर आप उचित अवसर पर उचित डिजाइन की मेहँदी लगाकर अपनी शोभा बड़ा सकते है| यह मेहंदी डिजाइन आपको एक राजस्थानी लुक के लिए तैयार करेगी।

 

Shalu Mittal

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago