लहरिया साड़ी राजस्थान की प्राचीन कला है जो वहाँ की रंग-बिरंगी संस्कृति को दर्शाती है। इन साड़ियों से हर महिला को प्रेम है। लेकिन अब बदलते फ़ैशन के साथ इन लहरिया साड़ियों को भी मॉडर्न टच दिया गया है। हाँ पर फिर भी राजस्थान की मिट्टी की खुशबू और रंगों का ताना-बना वैसे का वैसा है। आइये आपको दिखाते हैं कुछ खूबसूरत लहरिया साड़ी जिन्हें देखकर आपका मन भी ललचा जाएगा।
लाल रंग की इस ओर्गेंज़ा साड़ी को देखें जिसमें लहरिया डिज़ाइन को बहुत खूबसूरती से दर्शाया गया है। ये लाल रंग कोई साधारण लाल नहीं है बल्कि हल्की गुलाबी रंग की झलक लिए हुए है। गोता पट्टी से इस साड़ी के बॉर्डर को बनाया गया है। किसी भी शुभ अवसर पर इस साड़ी को पहनकर आप अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।
पर्पल रंग की इस ओर्गेंज़ा साड़ी पर बीज कलर यानि क्रीम कलर से लहरिया डिज़ाइन बनाई गई है। शीशे के काम वाले गोटे से इसके बॉर्डर को सजाया गया है जो इस साड़ी को सबसे अनोखा बना रहा है। किसी भी उम्र की महिला पर यह साड़ी खूब फबेगी। जिस रंग का प्रिंट इस साड़ी पर है उसी रंग की इसकी ब्लाउज़ भी है।
नारंगी रंग की यह शिफॉन साड़ी सबसे प्यारा विकल्प है आपके लिए। इसमें आपको दो जगह की खूबसूरती दिखाई देगी। जहाँ एक तरफ साड़ी के आँचल पर लहरिया डिज़ाइन है वहीं दूसरी तरफ बाकी पूरी साड़ी पर गुजरात की पारंपरिक बंधानी डिज़ाइन है। बॉर्डर पर सुनहरे रंग का गोटा लगा है और इसी रंग की ब्लाउज़ भी है जिसे पहनकर आप आकर्षक लगेंगी।
लहरिया डिज़ाइन राजस्थान की प्राचीन परंपरा को दिखाती है तो वहीं रफल डिज़ाइन आज के मॉडर्न फ़ैशन का नमूना है। इस गुलाबी रंग की खूबसूरत जोर्जेट साड़ी में आपको इन दोनों का मिश्रण मिलेगा जिसे पहनकर आप भी गुलाब जैसी खिल उठेंगी। सिल्वर रंग की गोटा पट्टी से इसके बॉर्डर को तैयार किया गया है।
पीच कलर की यह जोर्जेट साड़ी आपको फ्रेश लुक देने के लिए बिल्कुल तैयार है। बहुत ही बारीकी से इसके लहरिया वर्क को पूरा किया गया है। ब्लाउज़ भी मैचिंग का होने की वजह से इसे पहनकर आपको एक डीसेंट अवतार मिल जाएगा। त्योहारों और शादियों का सीज़न पास आ रहा है तो इसे अपने कलेक्शन में ज़रूर शामिल कर लीजिए।
लाल रंग की यह शिफॉन साड़ी पूजा या शुभ अवसरों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इसमें लाल के साथ पीले रंग को भी मिलाया गया है जिससे इसकी खूबसूरती बढ़ गई है। आप इसे मैचिंग ब्लाउज़ के साथ ट्राई कर सकती हैं लेकिन ब्लाउज़ को रफल स्टाइल में बनवाकर एक अलग लुक पा सकती हैं।
अब पेश है आपके लिए गुलाबी रंग की एक और बेहतरीन साड़ी जिसपर हरे, पीले और गुलाबी रंग से लहरिया डिज़ाइन बनाई गई है। बहुत ही पतले गोटे से इसका बॉर्डर तैयार किया गया है और शिफॉन की साड़ी पर बीच-बीच में कढ़ाई से बेल-बूटे भी बनाए हैं। लहरिया डिज़ाइन में यह एक नया प्रयोग है।
ये देखिये राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखाती हुई लाल रंग की यह बेहतरीन लहरिया साड़ी। इस साड़ी का फ़ैब्रिक शिफॉन है लेकिन आपको इसका बॉर्डर सैटिन में मिलेगा। लाल साड़ी पर हरे रंग का बॉर्डर आपको पारंपरिक परिधान की सुंदरता प्रदान करेगा।
हल्के नीले रंग की यह ओर्गेंज़ा साड़ी जिस पर लहरिया डिज़ाइन बनाई गई है दिखने में खूबसूरत और पहनने में आरामदायक है। यह साड़ी पहनने वाले को तो खुशी देगी ही, साथ ही देखने वालों की आँखों को भी सुकून मिलेगा। अगर आपकी नई-नई शादी हुई है तो इस साड़ी को ज़रूर ट्राई करें। ब्लाउज़ भी मैचिंग की है और साड़ी के बॉर्डर व ब्लाउज़ पर सिल्वर रंग से काम किया गया है।
गुलाबी और नारंगी दो शेड की इस लहरिया साड़ी को भी आप अपने कलेक्शन में शामिल कर सकते हैं। इसकी मैचिंग ब्लाउज़ इसे बहुत ही क्लासी बनाती है। आपको बता दें कि इस साड़ी पर शिबोरी प्रिंट से काम किया गया है। जिस तरह की लहरिया डिज़ाइन इस पर बनी है वो आजकल काफी ट्रेंड में है।
यह कोटा सिल्क की लहरिया साड़ी बहुत ही एलिगेन्ट लुक देने वाली है और यह साड़ी हर स्किनटोन के साथ फिट हो जाएगी। मल्टीकलर होने के कारण यह किसी भी अवसर पर चल जाएगी। इसमें लहरिया पतली नहीं बल्कि चौड़ी है जो आपकी बॉडी-शेप को भी परफेक्ट दिखाता है।
एक्वा ब्लू कलर की इस लहरिया साड़ी में कटवर्क बॉर्डर दिया गया है जिस पर गोटा पट्टी, ज़री और मोती से काम किया गया है। आप इसे इसी रंग की ब्लाउज़ या फिर सफ़ेद रंग की ब्लाउज़ के साथ पहन सकती हैं। साड़ी का विशेष आकर्षण है इसका आँचल जिसपर मल्टीकलर से कलमकारी पीकॉक प्रिंट किया गया है।
हल्के और गहरे नीले रंग की इस राजस्थानी लहरिया साड़ी को आप किसी दिन के फंक्शन में पहनेंगी तो लाजवाब लगेंगी। बंधानी विधि का इस्तेमाल करते हुए ही इसमें लहरिया डिज़ाइन को बनाया गया है। इसे ऑफिस जाने वाली महिलाएँ भी पहन सकती हैं क्योंकि शिफॉन का कपड़ा आपको आराम ही देगा।
वाह! क्या ब्राइट रेड साड़ी है जिसमें लहरिया डिज़ाइन को ज़िगज़ैग के आकार में बनाया गया है। इसका बँधानी बॉर्डर इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रहा है। आँचल पर लटकन भी है जो इसे एक और प्लस पॉइंट देता है। इस लिस्ट में यह साड़ी मेरी पर्सनल फेवरिट है। तो देर किए बिना ले लीजिये यह साड़ी।
जब लहरिया साड़ी की बात आए और लाल के साथ पीले रंग का कोंबिनेशन न दिखाई दे ऐसा तो हो ही नहीं सकता। फ्लोरल आरी कारीगरी और लहरिया प्रिंट से इस साड़ी को सजाया गया है। आप भी इसे अपने वार्डरोब में जगह देकर अपने कलेक्शन को बेहतर बना सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…