‘रडयांस इंस्टेंट स्किन ब्राइटनर’ सीरम आजकल काफी प्रचलन में है. जिससे आप गोरी, चमकदार और सॉफ्ट त्वचा पा सकतीं हैं. इसके विषय में और जानकारी दे रहीं हैं- स्वतेजा अडवाडकर’.
सर्वप्रथम मैं यह बताना चाहूंगी की इस सीरम का प्रयोग मैनें खुद नहीं किया है. काफी पाठिकाओं के अनुरोध के कारण हम इस उत्पाद पर केवल मीडिया, अलग-अलग वेबसाइट और पत्रिकाओं में उपलब्ध जानकारी के अनुसार यह लेख कर रहे हैं.
काफी ब्यूटी एक्सपर्ट्स का कामना है की रडयांस इंस्टेंट ब्राइटनर काफी कृत्रिम केमिकल से निर्मित है और यह आपको जल्द परिणाम तो देगा पर इसका लंबे अरसे तक उपयोग करना आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है.
‘रडयांस इंस्टेंट स्किन ब्राइटनर’ क्रीम में सेपी-व्हाइट MSH, सेपी-कॉम S और अल्फ़ा अर्ब्यूटिन जैसे पदार्थ होते है जो आपकी त्वचा का रंग हल्का करने में सहायता करते है. त्वचा को पोषण देने के लिए इसमें विटामिन ई, विटामिन सी, विटामिन बी-3, हल्दी और अन्य कई जड़ी बूटियां (हर्ब्स) हैं जिनसे त्वचा मुलायम होती है और निखरती है. यह सारे हर्ब्स नेचुरल एंटीआक्सीडेंट होने की वजह से, आपकी त्वचा को गोरा बनाने और धूल-मिट्टी-प्रदूषण और सूरज की किरणों से बचाते हैं.
पर जैसे की मैनें ऊपर भी लिखा है, मैं इन के प्राकृतिक या कृत्रिम होने के विषय मैं ठोस तौर पर खुद कुछ नहीं बता सकती.
रडयांस इंस्टेंट स्किन ब्राइटनर क्रीम सिर्फ स्किन ब्राइटनिंग के लिए ही काम नहीं करती बल्कि यह फाइन लाइन्स, झुर्रियां, एज स्पॉट्स, सेंसिटिव स्किन, एक्ने प्रोन स्किन के लिए भी खासी कारगर है. इससे आपकी त्वचा अधिक चमकदार दिखेगी और त्वचा का लचीलापन भी बढ़ेगा.
यह क्रीम तो बहुत गाढ़ी है और ना ही बहुत पतली, इसलिए यह क्रीम और लोशन इन दोनों के बीच की कंसिस्टेंसी देती है. यह क्रीम आसानी से त्वचा में अब्जॉर्ब भी हो जाती है. क्योंकि यह क्रीम आसानी से फ़ैल और स्किन में अब्जॉर्ब हो जाती है, आप इसपर आसानी से मेकअप भी कर सकतीं हैं. हालांकि इस क्रीम के निर्माता अच्छे रिजल्ट्स के लिए यह क्रीम सिर्फ रात में लगाने की सलाह देते हैं .
बाजार में उपलब्ध बहुत-सी स्किन ब्राइटनिंग क्रीम्स आमतौर पर 2,000 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध हैं. रेडिअन्स इंस्टेंट स्किन ब्राइटनर की क़ीमत 4,400 रुपये है, लेकिन इस पर अच्छा-खासा डिस्काउंट होने की वज़ह से इसे अब केवल 1,692/- में खरीदा जा सकता है.
यह नया उत्पाद है, और हमारी राय में यह डिस्काउंट सिर्फ एक मार्केटिंग हथकंडा है. ऊँची कीमत लिख दो, और फिर दे दो एक आकर्षक छूट !!
यह क्रीम आप eBay.in या फिर रडयांस की अपनी वेबसाइट से खरीद सकतीं हैं या नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके भी यह क्रीम खरीदी जा सकती है.
इन चमत्कारी, महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट के चक्कर में मत पड़िये. इसके बजाय इस लिंक पर क्लिक करिये जहां हमने आपको आसानी से कैसे आप घर पर ही इंस्टेंट स्किन ब्राइटनर बना सकते हैं, यह दिखाया है. एक छोटा सा वीडियो भी है ताकि आप आसानी से फॉलो कर सकें.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
I have bought this creme
Aapka Radyance cream ke saath experience kaisa raha? Kripya sabhi ke saath share kariye taaki aur log bhi kharidne ya nahin kharidne ka decision sahi se le paye.
Bahut ganda hi efecat nhi padta hai koi mat Lena chutiya bna rhi hi company
I have bought this item
Redyance creem totally described please
please give me proper address from where i will get radiance instant skin britening cream
from where i can get radiance skin britening cream