साफ-सफाई

कम समय में घर को साफ करने के लिए इन सफाई हैक्स को ट्राई करें

यदि आपका घर साफ़ नजर नहीं आता, तो यकीन मानिए आपको खुद भी वो अच्छा नहीं लगता होगा। आपका घर अगर हमेशा अस्त-व्यस्त पड़ा रहता है, साफ नहीं होता, तो मेहमानों पर तो बुरा प्रभाव पड़ता ही है। इसके अलावा गंदे घर में रहने की वजह से आपको सेहत से जुड़े हुए कई तरह के नुकसान उठाने पड़ते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि हम घर में झाड़ू तो रोज लगाते हैं। कभी-कभी पौंछा भी लगा देते हैं, तो हमारा घर कैसे गंदा हुआ। घर में सिर्फ झाड़ू – पौंछा ही करना साफ सफाई नहीं कहलाती है। यह साफ़-सफाई का एक अंग है। अब दूसरा सवाल आपके मन में आता होगा, मेरे पास इतना समय नहीं है कि रोज घर की अच्छे तरह से साफ़-सफाई करूँ।

आपकी बात ठीक है, समय की कमी की वजह से हम सफाई की ओर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं। लेकिन यदि आप जितना समय सफाई के लिए देते हैं , यदि उसमें 10 से 15 मिनट और जोड़ देंगे, तो आपका घर चमकने लगेगा। आज हम इस लेख में बताने वाले हैं कि कैसे कम समय में घर को साफ करने के लिए आप इन सफाई हैक्स को ट्राई कर सकते हैं।

दीवारों की ऐसे करें जल्दी सफाई

फर्श पर झाड़ू लगाते समय आप दीवारों पर बिलकुल ध्यान नहीं देते होंगे। आप सोचते होंगे, “जब समय मिलेगा तब साफ़ कर देंगे।” पर अलग से दीवारों को साफ़ करने के लिए समय मिलना मुश्किल होता है। इसलिए जब भी फर्श पर झाड़ू लगाए, उसी झाड़ू से दीवारों को भी साफ़ कर लें। इससे दीवारों पर जमी धूल-मिट्टी साफ़ हो जाएगी।

इसके अलावा जब आप घर को अच्छी तरह से साफ़ करने के लिए समय निकाल लें, तो दीवारों को माइक्रोफाइबर कपड़े (microfibre cloth for cleaning) से साफ़ करें। यह कपड़ा बहुत जल्दी दीवारों की सफाई कर देता है। इसके अलावा कांच से बनी हुई खिड़की को भी आप इस कपड़े की मदद से साफ़ कर सकते हैं। फर्श पर पौंछा लगाते वक्त उसमें फ्लोर क्लीनर जरूर डाले। जहां ज्यादा गंदा नजर आए उसे उसी समय साफ़ कर दें । बाद के लिए न छोड़े।

सोफे और गद्दे को जल्दी ऐसे करें साफ़

जब भी घर में रखे सोफे और गद्दे को साफ़ करें, तो आप वैक्यूम क्लीनर का प्रयोग करें। यह सोफे और गद्दे में से सारी गंदगी जल्दी निकाल लेता है। यदि आप सोफे और गद्दे की सफाई करते समय यदि इन दोनों चीजों पर रबिंग अल्कोहल का छिड़काव कर देती है, तो यह और जल्दी साफ़ हो जाएंगे। यदि आपको लगता है कि अल्कोहल का प्रयोग करने से महक आएगी, तो घबराए नहीं। यह महक कुछ समय बाद चली जाएगी, लेकिन आपका घर सुंदर लगेगा। आप चाहे तो रूम स्प्रे का भी प्रयोग कर सकती है । इससे पूरा घर महकने लगेगा।

कपड़े सूखने के बाद उन्हें टेबल या कुर्सी पर न रखें

जब भी आप सूखे कपड़े उठाएँ, तो हाथ में कुछ हेंगर लेकर जाएँ। आप कपड़ों को उठाकर हेंगर पर टांगते जाएँ। हेंगर पर टंगे हुए कपड़ों को सीधा कबर्ड में ले जाकर टाँग दें। जब भी समय मिले तो कपड़ों कि तय बनाकर उन्हें सही तरीके से जमा लें। ऐसा करने से आपके द्वारा जमा सुखें कपड़े टेबल या कुर्सी पर पड़े हुए नजर नहीं आएंगे। इसके अलावा जो गंदे कपड़े हैं, उन्हें यहां – वहां न फेंककर किसी बॉक्स या बास्केट में रखते जाए। जब समय मिले उन्हें साफ़ कर लें।

खाना बनाने के तुरंत बाद ही करें किचन साफ़

खाना बनाने के बाद गैस और प्लेटफ़ॉर्म को तुरंत किसी तरल साबुन से साफ़ कर दें। ऐसा करने से आपका किचन साफ़ नजर आएगा। यदि आपके मन में यह सवाल आता है कि खाना बनाने के बाद गैस बहुत गर्म रहती है, कोई हादसा भी हो सकता है, तो आप खाना बनाने के बाद गैस को छोड़कर उसके आस-पास और प्लेटफ़ॉर्म की सफाई तरल साबुन से पहले कर लें। उसके बाद गैस की सफाई कर लें। गंदे बर्तनों को सिंक में जमा न करके किसी टब में रखें। समय मिलते ही साफ़ कर लें। ( गैस चूल्हे को साफ करने का पूरा तरीका जानने के लिए यहाँ क्लिक करें)

रेखा सिंह

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago