कानो में बालियाँ पहनकर महिलाएं अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाती है। बाली को आप डेली वियर में भी इस्तेमाल कर सकती हैं और किसी स्पेशल फंक्शन पर भी। इनके डिज़ाइन पर निर्भर करता है कि आप इसे किस अवसर पर पहन सकती हैं। इसलिए आज के हमारे इस कलेक्शन में हमने हर तरह के डिज़ाइन को शामिल किया है। जिससे आप दोनों मौकों के लिए एक अच्छा डिज़ाइन सिलैक्ट कर पाएँगी।
आपने बालियो में काफी डिजाइन देखी होगी लेकिन यह बालिया काफी सुंदर डिजाइन की गई है। इन बालीयों में जाल की डिजाइन की गई है व सोने के मोती भी लगाएं गए हैं जो काफ़ी मनमोहक है। यह सोने की बालियां लोक सिस्टम वाली है जिसके कारण आप इसे आसानी से पहन व निकाल सकते हो।
यह सोने की बालियां काफी शानदार ढंग से बनी है। बालियों पत्ती आकर की डिजाइन की गई जो काफ़ी सुंदर है। यह सोने की बालियों में सोने के ही घुंघुरू लगाए हैं। लॉन्ग डिज़ाइन में हूप ईयररिंग पहनना चाहती हैं तो यह एक बेहतरीन डिज़ाइन है।
यह शुद्ध सोने की बालियां काफ़ी फैंसी है। अद्भुत डिज़ाइन वाली बलियों को आप जब भी अपने कानों में पहनेगी तो आप तारीफ ही पाएँगी। सिम्पल ड्रेस को भी स्पेशल लूक देने के लिए आप इन बालियों को पहन सकती हैं।
रोजाना पहने के लिए आप इस तरह की स्पेशल बालियाँ भी बनवा सकती हैं। बालियों में सोने के मोती और घुंघुरू लगाए गए है जो बालियों को काफ़ी मनमोहक बना रहे हैं। आप इस बाली को 2 ग्राम सोने में भी बनवा सकती हैं।
यह बलिया काफ़ी फैंसी है। आप इन बालियों को किसी भी पोशाक के साथ पहन सकते हैं। यह बलिया स्प्रिंग रोल की डिजाइन में बनाई गई है जो काफ़ी आकर्षक है। इन बालियों में लॉक सिस्टम लगाया गया है जिससे इसके निकलने का भी डर नहीं है।
यह बालियां शुद्ध सोने से बनाई गई है जो काफी सुंदर हैं। यह ट्रेडिशनल हूप बलिया है जो काफ़ी रिच लूक देती है। बालियों में नीचे की तरफ घुंघरू और आयताकार पत्ती शेप की डिजाइन बनाई गई है जो काफ़ी आकर्षित दिख रही है। आप इसे किसी भी प्रोगाम में पहन सकते है।
यह सोने की बालियां काफी सुंदर ढंग से डिजाइन की गई है। इन बालियों में काफी सुंदर पत्ती आकार की लटकन डिजाइन की गई है। यह ईयररिंग आपके किसी भी हार के साथ मैच हो जाएगी जिसेसे इसे आप लंबे समय के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह शुद्ध सोने की बालिया काफ़ी खूबसूरत ढंग से डिजाइन की गई है। बालियों में डायमंड लगाए गए हैं जो इसे आकर्षित बना रहे है। आप यह बाली स्वयं के लिए भी बनवा सकती हैं और इस अपनी छोटी बहन, बेटी या ननद के लिए भी बनवा सकती हैं।
शुद्ध सोने से बनाई गई यह बालियाँ आपके लूक में चार चाँद लगा देंगी। इन बालियो को आप साड़ी के अलावा फैंसी सूट के साथ भी पहन सकते हैं। फ्रेश लूक के लिए इस तरह का डिज़ाइन आपको एक बार जरूर ट्राय करना चाहिए।
यह बालिया पत्ती आकार में बनाई गई है। बालियों में जाल डिजाइन बनाई गई है जो बालियों को काफ़ी खूबसूरत बना रहा है। बालियों में फूल पत्ती की बारीक डिजाइन बनाई गई है। यह बालिया आप किसी भी फैंसी ड्रेस के साथ पहन सकते हैं।
यह बलिया गोल आकार की बनाई गई है। बालियों में चेन की लटकन की है जो इसे काफ़ी सुंदर है। यदि आप सिम्पल और स्टैंडर्ड लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की बालियाँ पहन सकती हैं। आप इन डिज़ाइन को डेली वियर जुलरी कलेक्शन में भी शामिल कर सकती हैं।
यह शुद्ध सोने से बनाई गई बालियाँ है। बालियों मे नीचे के साइड झुमके लगाए गए है जो काफ़ी सुन्दर है। झुमका और बाली दोनों कर्णफूल डिज़ाइन का लुत्फ लेने के लिए ये एक बेस्ट डिज़ाइन है।
यह सोने की बालियां काफी सुंदर डिजाइन में बनाई गई है। बालियों में हुक की डिजाइन लगाई गई है जिससे आप इसे आसानी से पहन सकते हैं और बाहर निकाल सकते हैं। फ़ैन्सी डिज़ाइन वाली यह बलियाँ आपके मुखड़े की चमक को दुगना कर देंगी।
यह शुद्ध सोने की बालियां दिल शेप में बनाई गई है जो काफी सुंदर है। इन सोने की बालियों में डायमंड भी लगाए गए हैं जो इसे काफी उठावदार बना रहे हैं। यदि आपको सिंपल और अट्रैक्टिव लुक चाहिए तो आप इसे पहन सकते हैं।
यह शूद्ध सोने की बालियां काफी ट्रेडिशनल ढंग से बनाई गई है। इन बालियों में घंटियों की डिजाइन के साथ ही चेन भी लगाई गई है जिससे यह काफी मनमोहक लग रही है। आप इसे किसी भी पोशाक के साथ शादी-ब्याह में पहन सकते है जो आपके लुक को काफ़ी आकर्षित बना सकते है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…