शादी हो या फिर कोई अन्य त्यौहार हाथों में सोने की चूड़ियाँ बहुत खूबसूरत दिखाई देती हैं। शादियों के दौरान अलग-अलग फंक्शन जैसे हल्दी, संगीत, मेहंदी आदि आयोजित किए जाते हैं। इन अवसरों के लिए महिलाएं तरह-तरह के आउटफिट्स, साज-श्रृंगार के सामान और ज्वेलरी पहले से ही इकट्ठा करना शुरु कर देती हैं।
ऐसे में अगर आप भी इन खास कार्यक्रमों में पहनने के लिए कुछ खास ज्वेलरीज की तलाश में हैं, तो अपनी तलाश को यहीं खत्म कर दीजिए। आज हम आपके लिए शुद्ध सोने से बने खूबसूरत बैंगल्स से अलग-अलग डिजाइन लेकर आए हैं। इन डिजाइंस को आप शादियों से जुड़े अलग-अलग अवसरों और रस्मों के दौरान पहन सकती हैं।
आजकल इस तरह की चूड़ियां बाजार में बेहद ही कम देखने को मिलती हैं। ऐसे में आप भी इन चूड़ियों को पहनकर सबसे जुदा नजर आएंगी। अरेबिक स्टाइल की इन चूड़ियों को बनाने के लिए बेहद बारीक कारीगरी पेश की गई है। इन चूड़ियों को आप अपने किसी भी रंग की साड़ियों के साथ पहन सकती हैं।
यह बैंगल्स का काफी सिंपल डिजाइन है। हालांकि इस पर बनाए गए अर्ध गोलाकार डिजाइन इसे आकर्षक बना रहे हैं। इस तरह के बैंगल्स को आप आम दिनों के साथ खास अवसरों में भी पहन सकती हैं। इन्हें पहनने पर आपको किसी भी तरह की झंझट महसूस नहीं होगी।
हमारे बैंगल्स के इस सेट में आपको एक-दो नहीं बल्कि 6 बैंगल्स दिखाई देंगे और इन सभी बैंगल्स में अलग-अलग डिजाइंस बनाए गए हैं। आप इन सभी बैंगल्स को अपने अलग-अलग अवसरों में पहन सकती हैं। इसे पहनकर आपके लुक में हमेशा भिन्नता बनी रहेगी। यह बैंगल्स किसी भी साड़ी या सूट के साथ पहने जा सकते हैं।
इन खूबसूरत चूड़ियों में जाल वर्क किया गया है। यह दिखने में पारंपरिक चूड़ियों से काफी अलग है। इन्हें आप ना सिर्फ अपने पारंपरिक आउटफिट्स के साथ, बल्कि अपनी वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी पहन कर काफी खूबसूरत नजर आएंगी।
अपने लुक को स्टाइलिश टच देना चाहती हैं, तो यह फ्लोरल स्टाइल की चूड़ियां इसमें आपकी मदद कर सकती हैं। यह चूड़ियां दिखने में काफी आकर्षक हैं। इन्हें आप अपनी किसी भी स्टाइल की ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।
अगर कुछ हटके डिजाइन की चूड़ियां ढूंढ रही हैं, तो इन चूड़ियों का चयन कर सकती हैं। इसका डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है। साथ ही यह देखने में किसी ब्रेसलेट का लुक दे रही हैं। यह चूड़ियां इंडो वेस्टर्न आउटफिट के साथ काफी कमाल नजर आएंगी।
24 कैरेट गोल्ड से बने यह लीफ स्टाइल के बैंगल्स काफी यूनिक लग रहे हैं। इन बैंगल्स को आप रोजमर्रा के दिनों में बिल्कुल नहीं पहन सकती, क्योंकि यह सिर्फ खास मौकों के लिए ही बने हैं। आप इन्हें किसी भी ड्रेस के साथ आसानी से कैरी कर सकती है।
22 कैरेट गोल्ड से बने इन बैंगल्स में फ्लोरल मीनाकारी की गई है। इन बैंगल्स में लाल और हरे नगों की मदद से फूल बनाए गए हैं। आप चाहे तो इस डिजाइन के बैंगल्स खुद के लिए बनवा सकती हैं या फिर इसे ऑर्डर भी कर सकती हैं।
इन चूड़ियों के डिजाइन की खास बात यह है कि इन्हें अलग-अलग पैटर्न में बनाया गया है। सोने की चूड़ियों में इस तरह का डिजाइन आपने शायद पहले कभी ना देखा हो। कोई भी इन चूड़ियों को देखकर यह कह सकता है कि यह काफी स्टाइलिश डिजाइन में बनाई गई हैं।
हमारे अगले डिजाइन में ब्रॉड शेप की चूड़ियों का सबसे उत्तम डिजाइन पेश किया गया है। इन चूड़ियों में आपको बेहद ही बारीकी से की कई अलग-अलग तरह की कारीगरी नजर आएगी। इन चूड़ियों को देखने पर ऐसा लग रहा है कि तीन अलग-अलग चूड़ियों को मिलाकर इन्हें तैयार किया गया है।
आप इन्हें अपने खास अवसरों में अपने लुक को हैवी दिखाने के लिए पहन सकती हैं। साथ ही इन्हें नई नवेली दुल्हनें भी पहन सकती हैं।
अगर आप आम दिनों में पहनने के लिए कोई सिंपल डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो यह प्लेन गोल्ड बैंगल्स आपके लिए परफेक्ट रहेंगी। आप इन्हें बिना किसी झंझट के अपनी सूट-सलवार, साड़ी और लहंगे के साथ आसानी से पहन सकती है।
बहुत से लोग सिंपल चूड़ियां पहनना पसंद करते हैं। लेकिन यह चूड़ियां सिंपल होने के साथ ही काफी फैंसी भी हैं। इन चूड़ियों पर काफी बारीक नक्काशी की गई है। इन्हें आप अपने रोजमर्रा के दिनों में पहन सकती हैं।
यह चूड़ियां दिखने में काफी पारंपरिक लग रही हैं। यह आपकी साड़ियों के साथ एकदम परफेक्ट रहेंगी। आजकल इस तरह के हैवी चूड़ियां पहनना महिलाएं काफी पसंद करती हैं।
इन खास चूड़ियों में की लॉक बनाए गए हैं। इन्हें आप आसानी से पहन और उतार सकती हैं। वही यह चूड़ियां काफी लाइटवेट भी हैं इसलिए आप इन्हें हर दिन पहन सकती हैं।
अन्य चूड़ियों से बिल्कुल अलग दिखने वाली ये सिंपल चूड़ियां काफी खास हैं। इन चूड़ियों की सबसे खास बात यह है कि इसका डिजाइन काफी सिंपल है, क्योंकि इसमें कुछ भी चुभने वाला नहीं है। ऐसे में यह चूड़ियां पहनने पर आपके कपड़ों के साथ उलझेंगी नहीं। आपने पूरे दिन आसानी से इन्हें पहन सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…