अगर आपकी सलवार कमीज पुरानी हो गयी है तो आपको उन्हें फेंकने की ज़रूरत नहीं हैं! ओर न ही मायूस होने की ज़रूरत है! हर व्यक्ति के अन्दर एक कलाकार छुपा होता हैं ओर यही कलाकारी आपके कपड़ो में भी दिखे तो कहने ही क्या!
इसीलिए कभी पुराने ओर बोरिंग कपड़ो को न फैंके! बल्कि उन्हें नए ट्विस्ट के साथ फिर से पहनकर अपने व्यक्तित्व को निखारे! जब बात पुराने कपड़ो की हो तो आपकी अलमारी में पुरानी सलवार कमीज तो ज़रूर होंगी! कैसे उसे फिर से पहनने लायक बनाए यही खास बातें जानने योग्य हैं—
1. बॉर्डर या कटी बाजू लुक (cut sleeve look)
आप अपनी कमीज़ में किसी अलग रंग या सिल्क के कपड़े से आकर्षक बॉर्डर बनवाकर उस पर शीशे, बीड्स (Beads) गोल्ड या कोई ज़री का काम करके नया लुक दे सकती हैं! और कमीज़ के चारो तरफ वो बॉर्डर लगाया जा सकता हैं! बाज़ू बड़ी हैं तो उसे कटवाकर बिना स्लीव(Sleevless) का बना दीजिए! बस फिर एक कमीज़ पुरानी होते हुए भी नई लगेगी! आप कमीज़ को कटवाकर उसे छोटे कुरते में भी बदलते हुए एक नया पंजाबी लुक दे सकती हैं! आप चाहे तो केवल गले पर कुछ कढ़ाई के डिज़ाइन बनवाकर पुराने कमीज़ को नया ट्विस्ट दे सकती हैं!
2. जैकेट लुक
आपके सलवार ओर कमीज़ के कपड़े से मिलती-जुलती जैकेट बनवाए ओर उसे कमीज़ के ऊपर पहने! जैकेट जितनी ज्यादा आकर्षक होंगी उतनी ही सलवार कमीज़ उतनी ही अच्छी लगेगी! जैकेट को सितारों तथा नए-नए फैब्रिक से सजाया जा सकता हैं! आप कढ़ाई करकर किसी पुराने दुपट्टे से भी जैकेट बना सकती हैं! जिससे आपकी पोशाक अलग ओर उपयोगी लगेगी!
3. क्या करे दुपट्टा का
पुराने दुपट्टे को स्काफ स्टाइल में बनाए तथा सलवार ओर कमीज़ के साथ पहने! या फिर शीशे या कोई लेस (lace) का काम करवा कर प्लेन दुपट्टे को एक नया लुक दे दे ताकि सलवार कमीज़ आकर्षक बन जाए! एक सजा हुआ दुपट्टा जब आप पहनेगी तो आपकी कमीज़ और भी फैंसी लगेगी सिल्क दुपट्टे को स्कार्फ की तरह प्रयोग में लाते हुए उसे कमर पर बांधना ट्रेंड (Trend) में हैं!
4. गोटा पट्टी आएगी काम
अगर आप बिना ज्यादा मेहनत किए अपनी पुरानी सलवार या कमीज के रूप को बदलना चाहती हैं तो आपका यह काम गोटा पट्टी कर सकती है। इससे आपके सलवार का पूरा लूक चेंज हो सकता है। आप चाहें तो इसे कुर्ती के कट के चारों ओर लगवा लीजिए, और इस कुर्ती को फ़ेस्टिव वियर में बदल दीजिए। सलवार के साइड पर और नीचे गोटा पट्टी को लगवाने से उसका गेटअप बदला जा सकता है।
प्रातिक्रिया दे