Most-Popular

अंडर वायर ब्रा के फायदे और नुकसान

अंडर वायर ब्रा –  लगभग सभी महिलाएं इस नाम से परिचित होती हैं। लेकिन कई बार उन्हें नहीं पता होता कि असलियत में अंडर वायर ब्रा का उपयोग क्यों किया जाता है, और क्या वजह है जो अंडर वायर ब्रा इतनी प्रचलित है। आज हम ऐसा ही  विश्लेषण लेकर आये हैं जिससे आप  अंडर वायर ब्रा के  फायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे।

अंडर वायर ब्रा के फायदे

1 . अंडर वायर ब्रा आपके ब्रैस्ट के नेचुरल शेप को बनाये रखने में सहायता करती है।

2. अंडर वायर लगी हुई ब्रा आपके ब्रैस्ट के पुरे भार को आगे लेकर इकठ्ठा करने में मदद करती है जिससे वे आकर्षक और परफेक्ट शेप में दिखाई देते हैं।

क्या रात को सोते वक्त ब्रा और पेंटी पहननी चाहिए? 

3 अंडर वायर ब्रा आपके ब्रैस्ट को अपलिफ्टिंग सपोर्ट देती है ,  यानी कि थोड़ा सा ऊपर की तरफ उठाये रखने में मदद करती है।

4. अंडर वायर ब्रा ब्रैस्ट के सारे टिश्यू को एक जगह इकठ्ठा कर उन्हें परफेक्ट राउंड शेप देने में मदद करती है।

ये तो थे अंडर वायर ब्रा के फायदे। परन्तु  जिस तरह हर चीज के फायदे और  नुकसान दोनों  होते हैं, उसी प्रकार अंडर वायर ब्रा के भी कुछ नुकसान होते हैं । आइये, जानते हैं अंडर वायर ब्रा के नुक़सानों के बारे में।

अंडर वायर ब्रा के नुकसान :

1 अंडर वायर ब्रा में हार्ड क्वालिटी मटेरियल का प्लास्टिक इस्तेमाल किया जाता है। इसी कारण जब इस प्रकार की ब्रा को पहना जाता है तो भारीपन का एहसास होता है और निशान पड़ जाते हैं।

2 अंडर वायर ब्रा में वायर होने के कारण ऐसा महसूस होता है कि ब्रैस्ट के निचे कुछ धारण किया हुआ है।  यह डर भी बना रहता है कि कहीं ब्रा के अंदर का वायर  चुभ न जाए ।

3.  अगर हम अपने शरीर से चिपके हुए कपड़े या पतले कपड़े पहनते हैं तो ब्रा की आउटलाइन दिखने लगती है क्योंकि यह ब्रा सिर्फ वायर पर ही डिपेंड करती है।

4 . इसे धोते वक़्त अत्यंत सावधानी का प्रयोग करना पड़ता है क्योंकि इसमें लगाए गए वायर के कारण आप इसको अपनी वाशिंग मशीन में नहीं डाल सकती हैं।  मशीन में वायर निकल जाने का डर अधिक बना रहता है और निकले हुए वायर के कारण दूसरे कपड़ों को भी नुकसान पहुंच सकता है और वे फट भी सकते हैं।

5. अंडर वायर ब्रा परफेक्ट फिट देने के लिए बहुत ही हार्ड मटेरियल से बनाई जाती है जिसके कारण आपको इसे पहनने के बाद घुटन महसूस होगी और बेचैनी भी हो सकती है।

6. गर्मियों में  अंडर वायर ब्रा के कारण अधिक पसीना आता है और इसी पसीने के कारण खुजली और इन्फेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है।

7 . ब्रा का जो अंडर वायर होता है वह आपके शरीर के रिफ्लेक्स और एक्यू पॉइंट्स को दबाव में रखता है जो आपके लीवर, गोल ब्लैडर, पेट आदि के लिए घातक साबित हो सकता है।

Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago