आज हम आपको अंतरराष्ट्रीय लेवल पर अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के ब्यूटी सीक्रेट्स बताने जा रहे हैं, जिसे खुद एक्ट्रेस ने बताया है और उन्हें उनकी नानी, दादी और मां ने बताया है। दोस्तों इस बात से तो आप भी अच्छे से वाकिफ होंगी कि बड़ी से बड़ी सेलिब्रिटी भी अपनी त्वचा का खास ध्यान रखने के लिए घरेलू उपायों को ही अपनाती हैं, क्योंकि इससे ना तो कोई साइड इफेक्ट होते हैं और ना ही ज्यादा झंझट।
इन उपायों को आम से आम लोग भी आसानी ने अपना सकते हैं। तो चलिये जानते हैं प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरती का राज।
अपने होंठों को गुलाबी और खूबसूरत बनाने के लिए प्रियंका घर पर बने हुए इस स्क्रब का इस्तेमाल करती हैं।
इन तीनों को एक साथ मिला लें और अपने होठों पर लगा लें। और हल्के हाथों से उंगलियों की मदद से मसाज करते हुए साफ कर दें। आपके होंठ से सारी गंदगी निकल जाएगी। होठों को स्क्रब करने का ये एक शानदार तरीका है। वैसे आप यह तो जानती ही हैं कि प्रियंका चोपड़ा के होंठ उनके लिए कितने स्पेशल हैं। इसलिए तो वह अपने होठों का काफी ज्यादा खास ख्याल रखती हैं और आप भी उनके टिप्स को फॉलो कर अपने होठों का अच्छे से ध्यान रख उसे प्राकृतिक निखार दे सकती हैं।
इस बॉडी स्क्रब को आप पूरे शरीर के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर आपको जहां जरूरत महसूस हो वहाँ के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है।
इन सबको आपस में अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें और आपने शरीर पर इसे जहां कहीं भी लगाना चाहें लगाएं। जैसे अपने चेहरे पर, हाथों पर, गर्दन में इत्यादि। इसे लगाकर अच्छे से सूखने दें और जब ये सूख जाए, तो हल्के हाथों से मसाज करते हुए साफ कर दें और पानी से धो लें। इस पैक को आप नहाने से पहले लगा सकती हैं और जब ये सूख जाए तो मसाज करते हुए साफ करके नहा लें। आपको गजब की ताजगी महसूस होगी।
त्वचा के संग ही बालों की देखभाल करना भी बेहद जरूरी है। बालों की देखभाल करने के लिए प्रियंका ये नुस्खा अपनाती हैं।
इन सबको आपस में अच्छे से मिला लें और अपने स्कैल्प में अच्छे से लगा लें। आप चाहें तो इसे अपने बालों में भी लगा सकती हैं। इसे कम से कम 30 मिनट तक लगा रहने दें और गुनगुने पानी से साफ कर लें। इससे आपको डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा मिलेगी। ये पैक आपके बालों के लिए गजब का काम करता है। अगर आपका स्कैल्प ड्राई रहता है तो भी ये पैक आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। मतलब कह सकते हैं कि स्कैल्प के पूरे ट्रीटमेंट के लिए ये बेस्ट पैक है। इसे सप्ताह में एक बार तो जरूर लगाएं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…