आज हम अपने पाठकों को देंगे एक ऐसी फेस क्रीम की जानकारी जो कि सुंदरता का वादा ही नहीं करती बल्कि इस वादे पर खरा भी उतरती है।
पर्सनल केयर कंपनी विनी कॉस्मेटिक्स, जो कि फॉग नामक डियो भी बनाती है, ने हाल ही में ‘प्रिटी 24’ फेस क्रीम को लॉन्च किया है। प्रिटी 24 इस अवधारणा को दूर करती है कि फेयर क्रीम से आपका चेहरा फेयर हो जाता है। सच्चाई तो यह है कि आप कभी भी अपनी स्किन टोन को बदल नहीं सकते।
विनी कॉस्मेटिक्स जो ‘प्रिटी 24’ नामक प्रॉडक्ट लेकर आएं हैं, वो हर स्किन टोन के लिए फायदेमंद है। प्रिटी 24 एक ऐसा प्रॉडक्ट है, जो कि आपकी स्किन की क़्वालिटी में सुधार लाता है, न कि उसके रंग को बदल देता है। इस ब्रांड को खासकर 20 से 35 साल तक की महिलाओं की ज़रूरतों को ध्यान में रख कर बनाया गया है।
‘प्रीटी 24’ फेयरनेस क्रीम के विज्ञापनों में यह देखा जा सकता है कि यह क्रीम किसी भी रंग- भेदभाव को बढ़ावा नहीं देती और ग्राहकों से कोई झूठा वादा भी नहीं करती है। इस क्रीम की एक खास बात यह है कि यह हर स्किन टोन के लिए उपयोगी है। ‘प्रीटी 24’ क्रीम ऑनलाइन स्टोर्स और मार्केट में मौजूद है।
प्रातिक्रिया दे