फेशियल तो आजकल आम हो गया है, लेकिन ज़्यादातर महिलाओं को नहीं मालूम कि फेशियल के साथ कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए। तो चलिये आज थोड़ा वह भी पता लगाया जाए।
फेशियल के पहले और बाद: किन–किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है?
१) फेशियल करवाने के कम से कम ५ दिनों बाद तक चेहरे पर एक्स्फोलीएटर या स्क्रबर का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि फेशियल के दौरान त्वचा काफी घर्षण आदि प्रयोग से गुज़र चुकी होती है।
२) कठोर या खराब क्वालिटी वाले फेस वाश या साबुन का प्रयोग चेहरे पर न करें। फेशियल के पहले और बाद में केवल कोमल फेस वाश का ही इस्तेमाल करें।
➡ आपकी त्वचा के लिए १० श्रेष्ठ साबुन के ब्रांड
३) फेशियल करवाने के ८-१० दिन तक चेहरे पर भूल कर भी भाप न लें। फेशियल के फलस्वरूप त्वचा के रोमछिद्र खुल जाते हैं और त्वचा काफी संवेदनशील हो जाती है, इसलिए बार-बार स्टीम लेने से त्वचा को क्षति पहुँचती है और त्वचा और अधिक संवेदनशील हो जाती है।
४) जिस दिन आपने फेशियल ट्रीटमेंट लिया हो, उस दिन कोई भी क्रीम या सनस्क्रीन लोशन का प्रयोग न करें।
५) फेशियल के बाद हैवी मेकअप बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। इसीलिए यदि आपका किसी शादी, पार्टी आदि में शरीक होने का प्रोग्राम हो तो कम से कम २ दिन पहले ही फेशियल करवा लें।
६) फेशियल करवाने के बाद धूप में न निकलें। अच्छा होगा आप फेशियल उस दिन करवाएं जिस दिन आपका बाहर निकलने का प्रोग्राम न हो और फेशियल करवाने के बाद वो दिन आप घर पर ही बिताएं।
७) फेशियल करवाने के बाद पूरे दिन पानी अधिक मात्रा में पियें और हो सके तो नारियल पानी का सेवन करें। इससे त्वचा में नमी बनी रहेगी क्योंकि फेशियल के दौरान स्टीम लेने से त्वचा थोड़ी देर के लिए नमी खो देती है।
८) फेशियल के बाद थ्रेडिंग, वैक्सिंग, लेज़र ट्रीटमेंट आदि किसी भी तरह का त्वचा सम्बन्धी ट्रीटमेंट न करवाएं। ये सारे ट्रीटमेंट आप ध्यान रखकर फेशियल करवाने से पहले ही करवा लें, क्योंकि एक बार यदि फेशियल हो गया तो कम से कम एक हफ्ते बाद ही आप किसी भी प्रकार का स्किन ट्रीटमेंट ले सकती हैं।
९) फेशियल करवाने के बाद जिम न जाएँ और न ही किसी भी प्रकार की कसरत या वर्कआउट करें। ये सब आप फेशियल करवाने के एक दिन बाद कर सकती हैं। इसका कारण यह है कि कसरत के फलस्वरूप निकलने वाला पसीना और उत्पन्न होनेवाली अत्यधिक गर्मी एक्सफोलिएटेड चेहरे पर जलन पैदा कर सकती है।
१०) जिस दिन फेशियल करवाएं उस दिन यदि त्वचा पर कोई पिम्पल या एक्ने आदि निकल आये तो उस पर भूलकर भी हाथ न लगाएं। आम दिनों में भी पिम्पल, एक्ने आदि को नहीं छूना चाहिए, पर फेशियल आदि के बाद तो त्वचा और भी अधिक संवेदनशील हो जाती है। इसलिए आपने यदि उस दिन त्वचा से छेड़-छाड़ की तो त्वचा पर दाग पड़ने का अंदेशा बढ़ जाता है।
➡ १० प्रकार के फेशियल: जानिये आपकी त्वचा के लिए कौन रहेगा बेस्ट
प्रातिक्रिया दे