Most-Popular

मेकअप करने के पहले जरूर अपनाएं इनमें से कोई एक फेस पैक 

कई बार देखा गया है कि मेकअप के बाद भी आपकी त्वचा पर वह ग्लो नहीं आता जो आप चाहती हैं। और कई महिलाओं के चेहरे पर मेकअप की एक अलग ही परत दिखाई देती है। इन सब समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप मेकअप से पहले फेस पैक का प्रयोग कीजिए। अगर आप मेकअप करने से पहले इनमें से कोई एक फेसपैक लगाती हैं, तो आपकी स्किन को इंस्टैंट ग्लो मिलेगा और आप तरो ताजा दिखेंगी। और मेकअप से होने वाले नुकसान से आपकी त्वचा को बचा कर रखेगा।

निंबू शहद का पैक :

यह फेस पैक आपके चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो लाता है। निंबू में विटामिन सी काफी मात्रा में पाई जाती है। इसमें नैचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होता है, जो आपके स्किन को लाइट और ब्राइट करता है।

घर पर खुद आसानी से बनाइये यह आयुर्वेदिक फ़ेस पैक

क्ले पैक :

यह त्वचा में जो अतिरिक्त तेल होता है, उसे सोख लेता है, और उसे अंदर से क्लीन करता है। इसके साथ ही यह रोमछिदरों (पोर्स) को भी छोटा कर देता है, जिसकी वजह से आपका मेकअप आसानी से ग्लाइड करता है।

शीट मास्क्स :

आपने कोरियन स्किन केयर रूटीन के बारे में तो सुना ही होगा। शीट मास्क कोरियन रूटीन की जान है। यह शीट मास्क बाजार में आसानी से मिल जाते हैं। अपने पसंद की शीट मास्क इस्तेमाल करें। यह आपके स्किन को नरिश करता है और उन्हें तारो ताजा बनाता है।

फॉरेस्ट एसेंसिअल्स का फेसिअल उबटन :

यह एक जाना माना आर्गेनिक ब्रांड है जो स्किन केयर के लिए बहुत उम्दा क्वालिटी के प्रोडक्ट्स बनाती है। अपने जरूरत के अनुसार इस रेंज का कोई भी उबटन पसंद कर उसे चेहरे पर इस्तेमाल करें। इससे आपको इंस्टैंट ग्लो मिलेगी।

 एमेजोन से खरीदें 

वॉलकनिक क्ले मास्क्स :

इस मास्क में चारकोल के गुण मौजूद होते हैं। यह फेस पैक ऑयली स्किन वालों के लिए लाजवाब है। यह स्किन को डेटोक्सिफाइ करता है और उसे स्वस्थ बनाता है।

कॉफी और शहद का पैक :

कॉफी में हाई कैफीन कंटेंट होता है जो स्किन के थकावट को गायब कर देता है। यह स्किन में नयी जान डालने का काम भी करता है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो आपकी स्किन को नरिश करता है और उन्हें सॉफ्ट एंड सप्प्ल बनाता है।

Prachi Singh

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago