कई बार देखा गया है कि मेकअप के बाद भी आपकी त्वचा पर वह ग्लो नहीं आता जो आप चाहती हैं। और कई महिलाओं के चेहरे पर मेकअप की एक अलग ही परत दिखाई देती है। इन सब समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप मेकअप से पहले फेस पैक का प्रयोग कीजिए। अगर आप मेकअप करने से पहले इनमें से कोई एक फेसपैक लगाती हैं, तो आपकी स्किन को इंस्टैंट ग्लो मिलेगा और आप तरो ताजा दिखेंगी। और मेकअप से होने वाले नुकसान से आपकी त्वचा को बचा कर रखेगा।
निंबू शहद का पैक :
यह फेस पैक आपके चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो लाता है। निंबू में विटामिन सी काफी मात्रा में पाई जाती है। इसमें नैचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होता है, जो आपके स्किन को लाइट और ब्राइट करता है।
➡ घर पर खुद आसानी से बनाइये यह आयुर्वेदिक फ़ेस पैक
क्ले पैक :
यह त्वचा में जो अतिरिक्त तेल होता है, उसे सोख लेता है, और उसे अंदर से क्लीन करता है। इसके साथ ही यह रोमछिदरों (पोर्स) को भी छोटा कर देता है, जिसकी वजह से आपका मेकअप आसानी से ग्लाइड करता है।
शीट मास्क्स :
आपने कोरियन स्किन केयर रूटीन के बारे में तो सुना ही होगा। शीट मास्क कोरियन रूटीन की जान है। यह शीट मास्क बाजार में आसानी से मिल जाते हैं। अपने पसंद की शीट मास्क इस्तेमाल करें। यह आपके स्किन को नरिश करता है और उन्हें तारो ताजा बनाता है।
फॉरेस्ट एसेंसिअल्स का फेसिअल उबटन :
यह एक जाना माना आर्गेनिक ब्रांड है जो स्किन केयर के लिए बहुत उम्दा क्वालिटी के प्रोडक्ट्स बनाती है। अपने जरूरत के अनुसार इस रेंज का कोई भी उबटन पसंद कर उसे चेहरे पर इस्तेमाल करें। इससे आपको इंस्टैंट ग्लो मिलेगी।
वॉलकनिक क्ले मास्क्स :
इस मास्क में चारकोल के गुण मौजूद होते हैं। यह फेस पैक ऑयली स्किन वालों के लिए लाजवाब है। यह स्किन को डेटोक्सिफाइ करता है और उसे स्वस्थ बनाता है।
कॉफी और शहद का पैक :
कॉफी में हाई कैफीन कंटेंट होता है जो स्किन के थकावट को गायब कर देता है। यह स्किन में नयी जान डालने का काम भी करता है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो आपकी स्किन को नरिश करता है और उन्हें सॉफ्ट एंड सप्प्ल बनाता है।
प्रातिक्रिया दे