Fashion & Lifestyle

प्री ड्रेप साड़ियों के शानदार डिज़ाइन

मुझे साड़ी पहनने का तो बहुत शौक है लेकिन पहनना नहीं आता है। और बहुत कोशिश करके मैं साड़ी पहन भी लूँ तो वह पर्फेक्ट तरीके से ड्रेप नहीं होती है। अब ऐसी साड़ी जो सही तरह से ड्रेप न हो उसे पहनकर किसी भी फंक्शन में जाना मुझे पसंद नहीं है। इसलिए मैं अपने कलेक्शन में एक प्री ड्रेप साड़ी जरूर रखती हूँ। जिससे जब भी साड़ी पहनना का मूड हो मैं उसे 2 मिनट में बिना किसी परेशानी के साड़ी पहन लूँ। अगर आप भी यही सुविधा चाहती हैं तो आज का यह प्री ड्रेप साड़ी कलेक्शन आपको जरूर देखना चाहिए।

1. Pink Pre Stitch Saree

गुलाबी रंग की इस प्री स्टिच साड़ी का लूक सबसे युनीक और प्यारा है। इसमें पल्लू को ब्लाउज़ के अंदर से ड्रेप करने के लिए स्थान दिया गया है। इस तरह का लूक आपके मॉडर्न टेस्ट को दर्शाता है। इस साड़ी के संग आप अपनी जुलरी और खासकर अपने ईयररिंग डिज़ाइन पर अधिक ध्यान दें।

available on ajio.com

2. Sea Green Saree

कुछ रंग ऐसे होते हैं जो शायद आपको देखने में उतने पसंद नहीं आए लेकिन पहनने के बाद यह आप पर अधिक सुंदर दिखाई देते हैं। सी ग्रीन कलर भी कुछ ऐसा ही है। इस साड़ी में पल्लू पर लगा हुआ पैच वर्क इस साड़ी का मुख्य आकर्षण है। नॉर्मल फंक्शन में आप इस तरह की साड़ी को चुन सकती हैं।

available on koskii.com

3. Sequin Ready Pleated Saree

पार्टी में अपने लूक को चमचमाता हुआ बनाए रखने के लिए आप इस सिक्वीन वर्क साड़ी का सहारा ले सकती हैं। इसमें आपको कलर ऑप्शन भी आसानी से मिल जाएंगे। चमचमाती हुई साड़ी के संग आपको अपना मेकअप लूक थोड़ा नॉर्मल ही रखना होगा।

available on kalkifashion.com

4. Georgette Pre Draped Saree In Orange

नारंगी रंग की इस प्री ड्रेप साड़ी को जोर्जेट फ़ैब्रिक से बनाया गया है, जिसके कारण इसे दिन भर पहनना बेहद ही आसान है। वी स्टाइल में बना हुआ इसका क्रॉस नेक ब्लाउज़ शानदार कारीगरी किया हुआ है। बेल्ट के संग इस साड़ी का लूक और भी स्पेशल दिखाई दे रहा है।

available on azafashions.com

5. Red And Grey Saree

लाल रंग की साड़ी पर ग्रे रंग की कारीगरी एकदम बढ़िया दिखाई दे रही है। साड़ी के मुख्य प्लीट और पल्लू पर कमाल का काम किया हुआ है। इसका डिज़ाइन ब्लाउज़ साड़ी का संग बखूबी निभा रहा है। कानों में कर्णफूल के संग इस लूक को कंप्लीट किया जा सकता है।

available on perniaspopupshop.com

6. Wine Lycra Saree

ल्यकरा साड़ी पहनने में आरामदायक होती है। और इस फ़ैब्रिक की चमक से आपका लूक भी और अधिक खास हो जाता है। अगर आपको अपनी साड़ी में दो ऐसे रंगों का संगम चाहिए जिसे शायद ही पहले किसी ने पहना हो तो यह साड़ी आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है।

available on utsavfashion.com

7. Zigzag Cotton Silk Saree

अगर आप यह चाहती हैं कि आप किसी फंक्शन में जाए और लोगों की नजर अपने आप ही आपकी तरफ हो जाए तो आपको इस साड़ी को आँख बंद कर पसंद कर लेना चाहिए। इसका प्रिंट, कारीगरी और इसका ड्रेपिंग अंदाज बाकी साड़ियों से काफी अलग और अद्भुत है। रंग संयोजन की बात की जाए तो यह ऐसे रंग हैं जो किसी का भी ध्यान अपनी ओर केन्द्रित कर सकते हैं।

available on perniaspopupshop.com

8. Cream Saree

क्रीम कलर की इस सुंदर साड़ी को आप अपने स्पेशल मौकों के लिए सिलैक्ट कर सकती हैं। आपके शांत और साम्य स्वभाव के अनुसार ही इस साड़ी को भी डिज़ाइन किया गया है। पर आपको इस बात पर जरूर ध्यान देना है कि इस साड़ी को पहनने के बाद आपको अपनी जुलरी और मेकअप पर खास ध्यान देना होगा। इस साड़ी के संग आप हेवी मेकअप लूक भी रख सकती हैं।

available on kalkifashion.com

9. Black Sequin Saree

फेयरवेल पार्टी के लिए ये काले रंग की बेस्ट है। इसमें ट्रेडीशनल और मॉडर्न दोनों लूक को एकदम सही तरीके से संतुलित किया गया है। काले रंग के जादू ने इस साड़ी के आकर्षण को दुगना कर दिया है। इस साड़ी के संग लंबे कर्णफूल और स्ट्रेट हेयर लूक शानदार दिखाई देगा।

available on perniaspopupshop.com

10. Embellished Pink Saree

इस चमचामती हुई गुलाबी साड़ी की दीवानी खुद शिल्पा शेट्टी है। साड़ी और ब्लाउज़ को सिर्फ एक ही रंग में बनाया गया है। अगर आप किसी ईवनिंग पार्टी के लिए एक पर्फेक्ट साड़ी की तलाश में हैं तो आपको इस साड़ी को नजरंदाज नहीं करना चाहिए।

available on azafashions.com

11. Maroon And Peach Saree

यह लाइट और डार्क कलर का ऐसा कॉम्बिनेशन है जिसे देख कर किसी का भी दिल खुश हो जाएगा। होने वाली दुल्हन हो या फिर दुल्हन की सहेली, यह प्री ड्रेप साड़ी दोनों पर खूब जँचेगी। इस साड़ी के संग आप अपने हेयर स्टाइल पर थोड़ा ध्यान देंगी तो अधिक खूबसूरत दिखाई दे सकती हैं।

available on utsavfashion.com

12. Printed Saree

जरूरी नहीं कि आप किसी पार्टी या फंक्शन में अधिक कारीगरी वाली साड़ियाँ ही पहने। आप इस तरह की प्रिंटेड साड़ियों को भी एक मौका दे सकती हैं। यह आपके सिम्पल और सोबर लूक के लिए एकदम पर्फेक्ट है। प्रिंटेड साड़ी का यह कलर कॉम्बिनेशन जबर्दस्त है।

available on azafashions.com

13. Bottle Green Saree

बॉटल ग्रीन शेड की इस साड़ी में आपको रफल डिज़ाइन देखने को मिलेगी। हाल्टर नेक वाला यह ब्लाउज़ इस साड़ी के स्टाइल स्टेटमेंट को बढ़ाने का काम कर रहा है। यह साड़ी अपने आप में ही इतनी सम्पूर्ण है कि इसके संग आपको जुलरी पहनने की जरूरत ही महसूस नहीं होगी।

available on kalkifashion.com

14. Silk Brocade Saree

सिल्क ब्रोकेड फ़ैब्रिक से बनी हुई यह साड़ी शादी-ब्याह के फंक्शन में और पूजा में पहनने के लिए एकदम उपयुक्त है। इसका रंग-संयोजन और डिज़ाइन पारंपरिक है। इसके संग ही आपको एक शानदार कारीगरी वाला ब्लाउज़ भी मिल रहा है।

available on azafashions.com

15. Emerald Green Ready Pleated Saree

हरे रंग के इस खूबसूरत शेड में तो कोई भी साड़ी अधिक आकर्षित दिखाई देती है लेकिन इस साड़ी के बात ही कुछ ओर है। इस शानदार साड़ी में स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज़ के संग ही आपको एक बहुमूल्य बेल्ट भी दिया जा रहा है। जो न सिर्फ इस साड़ी के संग बल्कि आपकी अन्य दूसरी साड़ियों के संग भी पहना जा सकता है।

available on kalkifashion.com
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago