Personal Care

प्री-ब्राइडल DIY फेस पॉलिश पैक

दुल्हन के चेहरे का निखार कम नहीं होना चाहिए। इसलिए तो दुल्हन बनने के पहले ही त्वचा की देखभाल शुरू हो जाती है। और इस देखभाल में फेस पॉलिश भी एक अहम हिसा है। आज हम बात करेंगे Bridal DIY face polish pack के बारे में जिसे आप घर पर ही बहुत ही आसानी से बना सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं की ब्राइडल फेस पॉलिश पैक (Bridal face polish pack) घर पर ही बहुत ही कम खर्चे में कैसे करें तो अंत तक जरूर बने रहे। 

फेस पॉलिश पैक एक ऐसी विधि होती है जिससे आपके चेहरे पर एक प्राकृतिक चमक लाने की कोशिश की जाती है। अगर आप पार्लर जाते हैं तो आराम से आपका 1800 से ₹2500 खर्च हो जाएगा और हो सकता है कि जगह और काम के हिसाब से उससे ज्यादा भी खर्च हो जाए। 

लेकिन इतना तो आपका खर्च होगा ही, क्योंकि वे आपको बहुत ही अच्छे से लंबे समय तक मसाज देते हैं और एक आरामदायक एहसास है। हो सकता है आपको यह चीजें घर पर ना महसूस हो लेकिन परिणाम बिलकुल वही मिलेगा। 

यहा जो भी सामान मैंने इस्तेमाल किया है वह सभी त्वचा प्रकार के लोगों को ध्यान में रखते हुए किया है, चाहे वह सेंसिटिव त्वचा हो, तैलीय त्वचा हो या सुखी त्वचा हो। यह फेस पॉलिश पैक हर किसी को सूट करेगा।  यह फेस पॉलिश पैक खासकर दुल्हन को ध्यान में रखकर बताई गई है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि अगर आप ब्राइड नहीं है तो आप इसे इस्तेमाल नहीं कर सकते, अगर आपको अपना चेहरा निखारना है तो आप भी इस पैक को इस्तेमाल करके अपने चेहरे पर चमक ला सकते हैं। 

आप इसे 15 दिन में एक बार कर सकते हैं सबसे पहले हम स्क्रब बनाएंगे क्योंकि जो आपके चेहरे पर मृत कोशिकाएं हैं उसको दूर करना है और साथ ही यह एक हाइड्रेटिंग स्क्रब है तो आपके चेहरे को मुलायम बनाती है और आपके चेहरे पर रूखापन बिल्कुल भी नहीं आने देती। 

लेकिन स्क्रब करने से पहले आप गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें या फिर गर्म तौलिए को अपने चेहरे पर 1 मिनट रखें, जिससे आपके पोर्स खुल जाएंगे और आपका जो पॉलिशिंग तरीका होगा बहुत ज्यादा प्रभावकारी होगा। 

स्क्रब सामग्री 

  • चावल का आटा या जई या सूजी का इस्तेमाल कर सकते हैं। (तीनों में से कोई एक लेना है) 
  • आधा चम्मच नींबू 
  • एक चुटकी हल्दी 
  • आधा चम्मच नारियल का तेल 
  • दो चम्मच गुलाब जल 
  • संतरे के छिलके का पाउडर या फिर नींबू के छिलके का पाउडर (यह आप पर निर्भर करता है) 
  • मुलेठी का पाउडर (यह आपकी त्वचा के रंग सुधारने में और उस में चमक लाने में बहुत मदद करता है)

विधि 

मैंने यहां सूजी ली है क्योंकि सूजी गीले हो जाने के बाद बहुत ही मुलायम हो जाती है, अगर आपकी सेंसिटिव त्वचा है तो आप बिल्कुल भी चिंता ना करें इससे आपके चेहरे पर दाने नही आयेंगे। इन सभी सामग्री को अच्छे से मिला ले।अब आपका स्क्रब पूरी तरह तैयार हो चुका हैं। इससे अपने चेहरे पर कम से कम 5 मिनट तक स्क्रब करें।

फेस पॉलिश पैक

स्क्रब करने के बाद आप इस फेस पॉलिश पैक को इस्तेमाल कीजिए।

फेस पॉलिश पैक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री और पैक बनाने की विधि

नारियल का तेल या फिर जैतून का तेल या फिर एलोवेरा जेल (लेकिन मैं यही सलाह दूंगी कि आप जैतून का तेल या फिर नारियल का तेल ले) आधा चम्मच नींबू और आधा चम्मच ग्लिसरीन ले (ग्लिसरीन से चेहरे पर चमक आती है और आपके चेहरे को काफी मुलायम कर देती हैं, लेकिन अगर आपकी तैलीय त्वचा है तो आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल ना करें)।

अब आपका पोलिश पैक तैयार हो चुका है, पोलिश को अच्छे से चेहरे पर मिलाने के बाद 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। जिससे यह आपके त्वचा में पूरी तरह चला जाए।  15 मिनट के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें और इसके बाद 24 घंटे तक फेस वॉश या किसी साबुन का इस्तेमाल ना करें। 

मुझे उम्मीद है, आपको यह Bridal DIY face polish pack पसंद आया होगा। आप इसे जरूर इस्तेमाल करें और इसे अपने दोस्तों के संग भी शेयर करें।

Suman Kumari

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago