प्रधानमंत्री आवास योजना के चलते कितने ही लोगों ने अपना घर होने का सपना साकार किया है। मकान एक इंसान की बुनियादी जरुरत होती है; हर कोई यही चाहता है कि उसका अपना घर हो. परन्तु महंगाई और घरेलु जिम्मेदारी के कारण यह मुमकिन नहीं हो पाता। लेकिन अब यह सरकार की योजना के कारन संभव हो सकता है।
एक सर्वेक्षण के मुताबिक यह भी देखा गया है कि हजारों लोग सरकारी योजनाओ का लाभ इसलिए नहीं उठा पाते हैं क्योंकि उन्हें उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी नहीं होती है। इस लेख में आपको हम प्रधानममंत्री शहरी आवास योजना के फॉर्म को ऑनलाइन कैसे भरा जाए उसकी सम्पूर्ण जानकारी देंगे।
प्रधानममंत्री शहरी आवास योजना – पात्रता के मापदंड:
- जिनकी आर्थिक वार्षिक आय ३ लाख से अधिक न हो।
- यह आवेदन परिवार की किसी महिला के नाम पर ही किया जायेगा।
- आवेदन करने वाले की उम्र २१ से ५५ वर्ष के बीच हो।
- आवेदक परिवार के किसी भी सदस्य के पास पहले से पक्का घर न हो।
ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे ?
आपको यह योजना में आवेदन करने के लिए निम्न लिखित वेबसाइट को खोलना होगा
http://pmaymis.gov.in/
इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको सिटीजन एप्लीकेशन/ अस्सेस्मेंट पर जाना होगा।
यहां जाने के बाद आपको २ विकल्प नजर आएंगे ⇓
१. स्लम ड्वेलर
२.बेनिफिट्स अंडर ३ कंपोनेंट्स
स्लम ड्वेलर उन लोगो के लिए है जो झुग्गियों में निवास करते है।
बेफिट्स अंडर ३ कंपोनेंट्स बाकि अन्य लोगो के लिए।
इन विकल्पों का चुनाव करते ही आपको एक दूसरे पेज पर भेज दिया जायेगा जहां आपको सबसे पहले अपना आधार नंबर डालकर चेक करना पड़ेगा कि वह मान्य है भी या नहीं।
जैसे ही आप अपना आधार नंबर वेरीफाई करवा लेते है वैसे ही आपको एक नया पेज खुला हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको अपनी निजी जानकारी जैसे कि आवेदक का पूरा नाम , अस्थाई पता , वार्षिक आय , इत्यादि भरना होगा। जैसे ही आप अपनी जानकारी भर देंगे इसके बाद आपको सेव (save) का ऑप्शन दिखाई देगा। सेव करते ही आपको अपना आप्लिकेशन नंबर दिखाई देगा।
अब आपका फॉर्म सबमिट हो चुका है। चाहे तो आप इसका एक प्रिंटआउट भी ले सकते हैं। यदि न लेना चाहे तो इस एप्लीकेशन नंबर को एक जगह लिख ले, क्योकि इसकी आवश्यकता बाद में पड़ती है।
Hemlata parihar
Naya makan ke liye
Pooran kumar
Sir new gar ke lia kese aavedan kare
Pooran jongra
Mere pas gar nhi hi
Hemlata parihar
149,jagdish chowk near arora sweet udaipur (raj:)
Budhram.nai
8442069254
Asif
Chandigarh Manimajra Pipli wala town house number by Su 2227/7 but Arshad
LAKHANYADAV
151/2इमली बाजार राजवाड़ा इंदौर
Madhulata sharma
Bhut jaruri h sir mere pass Ghar Nahi h
जय कुमार साहू
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी
MUJASSAR ALI
MERA ADHAR NUMBER MHI ACCEPT KARRHA HAI HELP KRE.
Mahesh Thakur
Sr mera apna ghar apna jamin vi nahee hai pliz halo me
narayansahu
?
Amit seth
Bhut jaruri h sir mere pas ghar nhi h
Mukesh sen
मुझे मकान की जरूरत है एक पकका
sunny sahani
मुझे मकान| की जरूरत है हमारा घपडा का घर है हमारे गाव मे चार पाच जनो का बना है आवास घर हमारा भी बनवाईए सर
Dalji Patel
Raja Rajasthan district Dungarpur Tehsil aaspur village lilwasa
Mohit Saini
हम्म को घर बनबाना ह