अगर आप पैसे जमा करने की किसी आसान योजना की तलाश में हैं तो पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। निवेश की यह पंचवर्षीय योजना एक अच्छी बचत योजना है, जिसमें एक मोटी राशि के निवेश पर एक निश्चित मासिक आय ब्याज के रूप में प्राप्त होती है। इसे पोस्ट ऑफिस की किसी भी शाखा में शुरू किया जा सकता है। इस योजना में उच्च रिटर्न के साथ एक सुनिश्चित मासिक आय होती है। यह योजना खासकर सीनियर सिटीजन्स के लिए मुफीद है। यह योजना इस लिए भी रिस्क फ्री कही जाती है क्योंकि म्यूचल फंड्स के तरह मार्केट रिस्क के अधीन नहीं है और जमा की गई राशि हमेशा सुरक्षित रहती है।
भारत का कोई भी नागरिक पोस्ट ऑफिस की इस योजना के तहत खाता खोल सकता है। इस योजना को आप पोस्ट ऑफिस की एक शाखा से दूसरी शाखा में आसानी से स्थानांतरित कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई भी शुल्क भी देना नहीं होता। अप्रवासी भारतीय इस योजना में पैसा नहीं लगा सकते। खास बात यह भी है कि 10 साल का भी कोई नागरिक खाता खोल सकता है लेकिन वह राशि 18 साल का होने के बाद ही निकाल सकता है। नाबालिग के मामले में कुल निवेश तीन लाख रुपए से ज्यादा का नहीं हो सकता।
इस योजना के तहत खाता खोलने के लिए कम से कम 1500 रुपए जमा कराने होते हैं। वहीं कोई भी शख्स अधिकतम 4.5 लाख रुपए इस योजना के तहत जमा करा सकता है। भारतीय डाक विभाग खाता खोलते समय नॉमिनी की सुविधा भी उपलब्ध कराता है।
अगर दो या तीन लोग मिलकर यह खाता खोलना चाहते हैं तो वे ऐसा बड़े आराम से कर सकते हैं। इसमें अधिकतम नौ लाख रुपए तक जमा कराए जा सकते हैं। संयुक्त खाते में पोस्ट ऑफिस की ओर से दी जाने वाली ब्याज की राशि हर किसी के खाते में बराबर-बराबर जमा होती है। अगर किसी का एकल खाता है तो वह योजना की अवधि के दौरान इसे कभी भी संयुक्त खाते में तब्दील कर सकता है।
इस योजना में ब्याज दर केंद्र सरकार की ओर से तय की गई है। इंडिया पोस्ट के मुताबिक, एक अप्रेल, 2020 से इस योजना में सालाना 6.6 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। इसका भुगतान हर महीने होता है। आपको हर महीने कितने पैसा मिलेगा, यह आपकी जमा की गई राशि के हिसाब से तय होता है।
यह खाता पांच साल के लिए खोला जाता है। परिपक्वता अवधि के बाद आप पैसा निकाल सकते हैं या फिर दुबारा निवेश कर सकते हैं।
अगर कोई पांच साल से पहले से ही अपनी निवेशित राशि निकालना चाहता है तो वह निकाल सकता है। तीन साल से पहले राशि निकालने पर कुल जमा राशि की दो प्रतिशत राशि काटी जाती है। वहीं तीन साल के बाद राशि निकालने पर एक प्रतिशत राशि काटी जाती है।
इस योजना में आयकर में किसी प्रकार का आयकर लाभ नहीं मिलता है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Good yojna by po
इस योजना में मिलनेवाली राशि पर आय कर लगता है,यह नहीं बताया गया है।