सामान्य तौर पर आपने देखा होगा कि अधिकतर महिलाएँ अपने चेहरे की चमक और सुंदरता को बढ़ाने एवं साफ और निखरी त्वचा प्राप्त करने के लिए फेशियल करवाती हैं। परन्तु अधिकांश महिलाएँ फेशियल के बाद चेहरे पर अन्य बाह्य उत्पादों के प्रयोग या अन्य असावधानियाँ बरतने के कारण फेशियल का लाभ प्राप्त नहीं कर पाती।
इस कारण से कईं बार उन्हें अनेक तरह की त्वचा संबंधी परेशानियों से भी झूंझना पड़ जाता है। इसीलिए आज हम आपको फेशियल के बाद नहीं किए जाने वाले 7 कार्यों से अवगत कराएंगे, जो आपकी त्वचा को फेशियल के लाभ अवश्य देंगे।
फेशियल से त्वचा के रोमछिद्र खुल जाते हैं, और मेकअप करने से रोमछिद्रों के माध्यम से मेकअप के सामान में मौजूद रसायन तत्व शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। यह केमिकल शरीर के लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं। अतः फेशियल के पश्चात् मेकअप नहीं करें।
फेशियल करवाने के पश्चात् वैक्सिंग और थ्रेडिंग नहीं कराएँ इससे त्वचा पर दाने या फुंसियाँ और दर्द होने की सम्भावना रहती है।
➡ क्या चेहरे पर वैक्सिंग करनी चाहिए?
फेशियल करवाने के पश्चात् लगभग 4 घंटे तक मुँह नहीं धोएँ। मुँह धोने से त्वचा को फेशियल के उत्पादों से मिलने वाले सम्पूर्ण लाभ प्राप्त नहीं हो पाते।
फेशियल करवाने के कम से कम 36 घंटे तक किसी तरह के बाह्य केमिकलयुक्त क्रीम या फेशवॉश का इस्तेमाल चेहरे पर नहीं करें। इससे आपके चेहरे पर केमिकल्स के प्रभाव से झुर्रियाँ एवं छोटी फुंसियाँ हो सकती है।
➡ जानिये चेहरा साफ़ करने का परफेक्ट तरीका
फेशियल करवाने के बाद धूप में निकलने से बचें। सूर्य की पराबैंगनी किरणों के प्रभाव से आपकी त्वचा पर जलन और सनबर्न की समस्या हो सकती है, जिससे आपकी त्वचा पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
फेशियल के बाद त्वचा पर हाथ नहीं फेरें। इससे हाथों के सूक्ष्म जीव (germs) त्वचा पर लग जाते हैं और फेशियल का प्रभाव नहीं दिखाई देता; साथ ही साथ, त्वचा रूखी भी हो जाती है।
फेशियल करने के लगभग 3 दिन तक त्वचा पर स्क्रब नहीं करें। फेशियल के बाद स्क्रब के इस्तेमाल से आपकी त्वचा पर कील-मुहांसे होने की सम्भावना बनी रहती है।
अतः फेशियल के बाद उपरोक्त वर्णित बातों का अवश्य ध्यान रखें और फेशियल का सम्पूर्ण लाभ प्राप्त करें। इससे आपकी त्वचा पर फेशियल का विपरीत असर नहीं होगा और त्वचा साफ एवं सुन्दर दिखेगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…