Fashion & Lifestyle

प्लस साइज महिलाओं के लिए ब्लाउज़ स्टाइलिंग टिप्स

ब्लाउज़ स्टाइलिंग अगर जबरदस्त हो तो आपके साड़ी का लूक पर्फेक्ट होना ही है। इसलिए जब भी साड़ी का चुनाव किया जाता है उसके संग ब्लाउज़ के प्रिंट और स्टाइल को भी देखा जाता है। आज का हमारा यह लेख उन महिलाओं के लिए है जो थोड़ी ज्यादा सेहतमंद है। आप अपने बॉडी के अनुसार अगर ब्लाउज़ का चुनाव करेंगी तो यकीन मानिए आप अपने लूक में एक सुखद बदलाव का एहसास करेंगी।

तो चलिए फिर देखते हैं कुछ ऐसे ब्लाउज़ स्टाइलिंग टिप्स जो खास प्लस साइज वाली महिलाओं के लिए है।

1. फ्लोरल प्रिंटेड व्हाइट ब्लाउज़

फूलों से बने हुए सफ़ेद रंग का प्रिंटेड ब्लाउज़ आप हर रंग की साड़ी के संग पहन सकती हैं। गोल और गहरे गले में बना हुआ यह ब्लाउज़ आपकी सिम्पल और प्लेन साड़ी के लूक में भी चार चाँद लगा सकता है। आप चाहें तो लाइट वेट ज्व्लेरी का प्रयोग कर अपने लूक को कंप्लीट कर सकती है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. बैक साइड पैच वर्क ब्लाउज़

अकसर हम ब्लाउज़ के आगे के लूक को लेकर अधिक चिंतित रहते है लेकिन पीछे के लूक को उतना ध्यान में नहीं रखते है। पैच वर्क होने के कारण आपके ब्लाउज़ का रूप और भी अधिक मनमोहक हो जाएगा। आप अपने दो रंगों की साड़ी के लिए इस तरह का ब्लाउज़ बनवा कर ब्लाउज़ में भी दो रंगों का प्रयोग कर सकती हैं।

www.gounique.inपर उपलब्ध

3. स्वीट हार्ट नेक लाइन ब्लाउज़

शरीर के ऊपरी हिस्सों को कम भारी दिखाना हो तो आप इस नेकलाइन का प्रयोग कीजिए। इसमें गले के आस-पास के भाग को एक समान दिखाया गया है। आप इस नेकलाइन के ब्लाउज़ के संग सिर्फ झुमके पहन लें। गले को भारी-भरकम नेकलेस से सजाने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है।

www.gounique.inपर उपलब्ध

4. पफ स्लीव से मिलेगा अलग अंदाज

आमतौर पर हम महिलाओं के हाथ ऊपर से अधिक भारी होकर नीचे पतले ही दिखाई देते है। ऐसे में अगर आप इस तरह की पफ स्लीव डिज़ाइन ब्लाउज़ पहन लेंगी तो आपको अपने हाथों के अधिक भार की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। इसमें ऊपर की ओर बनी हुई पिल्ट्स आपके हाथ को ऊपर से लेकर नीचे तक एक जैसा ही दिखाएगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. साड़ी ड्रेपिंग ब्लाउज़

फैशनेबल गेटअप के लिए आपको इससे बेहतरीन विकल्प और कैन नहीं मिलेगा। ये ब्लाउज़ फेशनेबल होने के संग ही आपको पल्लू ड्रेप करने में भी मदद करेगा। आप चाहें तो इसका उपयोग करके पल्लू ड्रेप कर सकती हैं, और अगर मन न हो तो बिना पल्लू ड्रेप किए भी इस ब्लाउज़ को पहना जा सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. अलग फ़ैब्रिक के इस्तेमाल से मिलेगा शानदार लूक

अगर आप प्लेन साड़ी के संग अपने लिए एक बेहतरीन ब्लाउज़ की तलाश में हैं तो यह ब्लाउज़ आपको निराश नहीं करेगा। राउंड नेकलाइन और आस्तीन में बना हुआ पैच वर्क डिज़ाइन आपके लूक में एक नया परिवर्तन लेकर आएगा। आप इसे अपने साड़ी के रंग के अनुसार बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. आस्तीन पर बनी हो सुंदर कारीगरी

आप अपने रूप को अधिक मनमोहक दिखाने के लिए अपने ब्लाउज़ की आस्तीन पर अपने पसंद अनुसार हेवी कारीगरी करा लीजिए। इससे सभी का ध्यान आपके इस सुंदर से ब्लाउज़ पर ही टीका रहेगा। एक ही रंग में साड़ी और ब्लाउज़ पहनिए जिससे आपका शरीर एक जैसा दिखाई दें और ब्लाउज़ की आस्तीन पर सुंदर कारीगरी करवा लीजिए।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. बेल स्लीव ब्लाउज़ भी है एक बेहतरीन विकल्प

ऊपर से तंग और नीचे से घेर दार आस्तीन वाला यह ब्लाउज़ डिज़ाइन आपके रूप को और भी अधिक स्टाइलिश बना देगा। लेयरिंग के कारण शरीर का अधिक भार वाला हिस्सा चिप जाएगा और आपकी साड़ी लूक में चार चांफ लग जाएंगे। मल्टी कलर में बनाने का एक फायदा यह भी है कि आप इसे अलग-अलग तरह की साड़ियों के संग पहन सकती हैं।

www.gounique.inपर उपलब्ध

9. खड़ी रेखाएँ वाले ब्लाउज़ को बना लें अपना दोस्त

खड़ी रेखाएँ आपके शरीर को चौड़ा दिखने के बजाएँ लंबा दिखाती हैं। और मजेदार बात तो यह है कि आपको इस तरह के प्रिंट आजकल लगभग हर रंग में मिलने लगे हैं। तो आप अपनी साड़ियों के रंग के अनुसार इस तरह के ब्लाउज़ का चयन कर सकती हैं।

10. बलून स्लीव डिज़ाइन से बन जाएगी बात

ब्लाउज़ की हाफ स्लीव को बनवाने के लिए आप अपने लिए बलून स्लीव डिज़ाइन को ट्राय कर सकती हैं। इस तरह से आपकी बाजू का हिस्सा बेहद ही अच्छे से कवर भी हो जाएगा और आपके ब्लाउज़ को स्टाइलिश रूप भी मिलेगा। फूलों के प्रिंट से इसकी सुंदरता अधिक हो गई है।

meerasplussizestore.comपर उपलब्ध

11. जैकेट देगा अधिक स्टाइलिश रूप

जैकेट किसी भी लूक को स्टाइलिश बनाने के काम आता है, और यह बात साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए भी लागू होती है। जैसे विद्या बालन ने यहाँ पर अपनी साड़ी के संग एक काले रंग का शानदार जैकेट पहना है। आप भी अपने लिए अगर एक काला रंग के जैकेट का निर्माण करवा लेती हैं तो यह आपके विभिन्न साड़ी के संग पहन सकती हैं।

नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago