साड़ी ड्रेप करना, साड़ी स्टाइलिंग का एक सबसे एहम हिस्सा है। साड़ी के ड्रेपिंग स्टाइल से ही आपका पूरा लूक बन सकता है और बिगड़ भी सकता है। भारत के अलग-अलग प्रान्तों में अनेक प्रकार से साड़ी पहनी जाती है। कोई अपने पल्लू को आगे की ओर रखकर साड़ी पहनता है तो कोई अपने पल्लू को प्लीट्स बनाकर पहन लेता है। प्लीटेड पल्लू ड्रेपिंग और फ्रंट स्टाइल पल्लू, पल्लू पहनने के दो बेहद ही प्रचलित तरीके हैं।
प्लीटेड पल्लू में आप अपनी साड़ी की प्लीट्स बनाकर उसे कंधे पर पिन की सहायता से अटैच कर देती हैं। और आपके साड़ी का खुला हुआ हिस्सा पीछे की ओर रहती है।

वही फ्रंट पल्लू स्टाइल में आपकी साड़ी की प्लीट्स बनाकर उसे पीछे से आगे की ओर लाया जाता है। और साड़ी का खुला हुआ हिस्सा आगे की तरफ रहता है। इस प्रकार की साड़ी को अगर चौड़ी पिल्ट्स लेकर बनाया जाता है तो कई लोग उस स्टाइल को गुजराती पल्लू का भी नाम देते हैं। क्योंकि इस प्रकार से अधिकतर गुजरात की महिलाएं साड़ी पहनती हैं।

यह तो बात हो गई कि फ्रंट पल्लू और प्लीटेड पल्लू क्या होता है। अब हम बात करेंगे कि आपकी साड़ी के अनुसार आपको किस तरह का साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल अपनाना चाहिए।
बॉक्स पल्लू साड़ी
आमतौर पर रेशमी साड़ियों में आपको बॉक्स पल्लू देखने को मिलेगा। बॉक्स पल्लू में साड़ी के अंतिम हिस्से पर बहुत ही खूबसूरत कारीगरी की हुई होती है। फ्रंट पल्लू स्टाइल में ड्रेप करने के कारण आप इस पल्लू को अच्छी तरह से दिखा सकती हैं। इसलिए अपनी बॉक्स पल्लू साड़ी को आपको फ्रंट पल्लू अंदाज में ही पहनना चाहिए।

बॉर्डर वर्क साड़ी
बॉर्डर चाहें ब्रॉड या फिर छोटी, या डबल बॉर्डर वर्क साड़ी, आपको इस प्रकार की साड़ी को प्लीटेड पल्लू अंदाज में ही पहनना चाहिए। क्योंकि प्लीट्स बनाने के कारण साड़ी की बॉर्डर उभर कर सामने आती हैं। प्लीट्स बनाते वक़्त यह ध्यान रखें की आपकी मेन (मुख्य) प्लीट्स जो है वह बॉर्डर के साइज की हो।

इसी प्रकार से आपकी कट बॉर्डर वर्क वाली साड़ी को भी आप प्लीटेड स्टाइल में पहनेगी तो वह ज्यादा सुंदर दिखाई देगी। अपनी पहली और आखिरी प्लीट को इस प्रकार से एडजस्ट करें कि उसका कट वर्क अच्छे से दिखाई देगा। प्लीटेड पल्लू पैटर्न में आपकी बॉर्डर वर्क साड़ी ज्यादा स्टाइलिश दिखाई देगी।

डिज़ाइनर/हैवी ब्लाउज़ साड़ी
अगर आपकी साड़ी के संग हैवी डिज़ाइनर ब्लाउज़ दिया गया हो या फिर आपने अपनी साड़ी के लिए किसी हैवी डिज़ाइनर ब्लाउज़ बनवाया हो तो आपको फ्रंट पल्लू स्टाइल में ही साड़ी को पहनना चाहिए। फ्रंट पल्लू ड्रेप करते वक़्त आप इसकी प्लीट्स को बहुत ही कम चौड़ाई में रखें, जिससे आपके ब्लाउज़ का डिज़ाइन और बेहतरीन तरीके से दिखाई देगा।

सिंगल कलर और सिंगल प्रिंट साड़ी
सिंगल कलर साड़ी और खासकर वह साड़ियाँ जिन पर एक ही तरह का प्रिंट दिया हुआ हो ,ऐसी साड़ियों के लिए आपको प्लीटेड स्टाइल पल्लू को ही चुनना चाहिए। फ्रंट पल्लू पहनने से इस साड़ी का लूक उतना खूबसूरत नहीं दिखाई देगा जितना प्लीट्स बना कर पहनने से। आप चाहें तो प्लीट्स बनाने के बाद किसी चैन या बेल्ट से इसे मॉडर्न लूक भी दे सकती हैं।

कंट्रास्ट पल्लू साड़ी
कई साड़ियाँ ऐसी होती हैं जिसमें पूरी साड़ी तो एक ही रंग की दिखाई देगी लेकिन उसके पल्लू को एकदम विपरीत रंग में बनाया जाता है। ऐसी साड़ियों को फ्रंट पल्लू स्टाइल में ही ड्रेप करना चाहिए। फ्रंट पल्लू ड्रेपिंग स्टाइल आपके विपरीत रंग के पल्लू को हाईलाइट करने का काम बहुत ही शानदार तरीके से करेगा।

झालर वाली साड़ी
हाल्फ स्टाइल में हो या सिंगल कलर में झालर वाली साड़ी का आकर्षक रूप आपको प्लीटेड पल्लू में ही दिखाई देगा। इसकी फ्रील बॉर्डर की तरह काम करती हैं और आपके साड़ी लूक को स्टाइलिश बना देती है। फ्रील साड़ी को ड्रेप करने के पहले उसकी झालर की चौड़ाई को देख लें और उसी अनुसार अपने पल्लू की प्लीट्स की चौड़ाई रखें।

प्रातिक्रिया दे