Fashion & Lifestyle

प्लेन साड़ी और डिजाइनर ब्लाउज़ की 15 जोरदार जोड़ियाँ

चाहे आप किसी भी रंग की एक साड़ी चुन लो। फिर उसके साथ पहनिए एक मेचिंग डिजाइनर ब्लाउज़। आपकी सादी साड़ी का रंगरूप ही परिवर्तित हो जाएगा। एक और बात – आप उसी साड़ी को अलग-अलग डिजाइन के ब्लाउज़ के साथ कम्बाइन कर कई तरह के गेटाअप हासिल कर सकती हैं। आपको प्रेरणा देने के लिए हमने ये प्रस्तुत किए हैं सादी साड़ी और ब्लाउज़ की 15 जोरदार जोड़ियाँ।

1. प्लेन ग्रीन साड़ी और मेचिंग डिजाइनर ब्लाउज़

सर्वप्रथम देखिये यह हरे रंग की सिम्पल नेट साड़ी। साड़ी बिलकुल प्लेन है सिवाय इसके बार्डर पर एक पतले सुनहरे डिजाइन के। पर जब इसके साथ यह लाल फूल-पत्तियों वाला यह डिजाइनर ब्लाउज़ पहना गया, तब देखिये क्या खूब परिवरतन हुआ। नोट करिएगा कि इस लूक को पाने के लिए कोई आभूषण भी नहीं डाला गया है। सारा कमाल इस ब्लाउज़ का है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. प्लेन साड़ी और स्वर्णिम ब्लाउज़

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. सादी साड़ी संग चमचम ब्लाउज़

अब जो कोम्बिनेसन हम दिखा रहे हैं, वो आप कई रंगों की साड़ियों के साथ कर सकती हैं। बस साड़ी गहरे रंग की होनी चाहिए। ब्लैक और रेड साड़ी पर भी खूब जँचेगा इस तरह का चमचमाता ब्लाउज़ डिजाइन।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. स्टाइलिश प्लेन साड़ी और ऑफ शोल्डर ब्लाउज़

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. खूबसूरत साड़ी संग धूप-छांव ब्लाउज़

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. हराभरा कोम्बिनेसन

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. ब्लेक साड़ी और स्टाइलिश वी-नेक ब्लाउज़

इस तरह का दीप कट वी-नेक ब्लाउज़ आप ब्लैक के अलावा ऑफ-व्हाइट, व्हाइट, ब्लू सहित अन्य रंगों की साड़ी के साथ पहनिएगा। आपको एक स्टाइलिश, बोल्ड लूक देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. स्वीट एंड सिम्पल जोड़ी

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. गर्मियों के लिए उपयुक्त डिजाइन

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. प्लेन साड़ी संग प्लेन ब्लाउज़

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. हर तरह की प्लेन साड़ी पर जँचेगा यह ब्लाउज़

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. साड़ी पीली, ब्लाउज़ नीला

इस उदाहरण में तो साड़ी ही नहीं, ब्लाउज़ भी बिलकुल प्लेन है। फिर भी क्या खूबसूरत लग रही है यह जोड़ी। हाँ, इसके साथ आपको गले और हाथों में कुछ आभूषण डालने होंगे अगर आप थोड़ा सा रिच लूक चाहती हैं। अगर कोई सिम्पल ओकेजन है, तो सिर्फ साड़ी और ब्लाउज़ भी बेहतरीन लगेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. इस बार साड़ी नीली

एक और प्लेन ब्लाउज़। और हाँ, कतई जरूरी नहीं कि आपका ब्लाउज़ भी स्लीवलेस हो। आप अपने कमफर्ट के अनुसार ब्लाउज़ की बाँहों का डिजाइन बनवा सकती हैं। बस लंबी बाजूएँ इस तरह के कोम्बिनेसन को सूट नहीं करेगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. पार्टी वियर ब्लाउज़ एंड साड़ी कॉम्बो

अगर आपकी पार्टी वियर साड़ी किसी डार्क कलर में है, जैसे ब्लैक या पर्पल, तो आप उसके साथ एक सीक्वीन के काम वाला दमकता हुआ ब्लाउज़ पहन लीजिये। आपका पूरा गेटप दमक उठेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. ब्लाउज़ का एक नया अंदाज़

किसी भी सादी सादी में जान फूंकनी हो तो उसे इस तरह के एक डिजाइनर ब्लाउज़ के साथ पहनें। सादी भले ही प्लेन क्यों न हो, आपका गेट आप खिल उठेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago