चाहे आप किसी भी रंग की एक साड़ी चुन लो। फिर उसके साथ पहनिए एक मेचिंग डिजाइनर ब्लाउज़। आपकी सादी साड़ी का रंगरूप ही परिवर्तित हो जाएगा। एक और बात – आप उसी साड़ी को अलग-अलग डिजाइन के ब्लाउज़ के साथ कम्बाइन कर कई तरह के गेटाअप हासिल कर सकती हैं। आपको प्रेरणा देने के लिए हमने ये प्रस्तुत किए हैं सादी साड़ी और ब्लाउज़ की 15 जोरदार जोड़ियाँ।
सर्वप्रथम देखिये यह हरे रंग की सिम्पल नेट साड़ी। साड़ी बिलकुल प्लेन है सिवाय इसके बार्डर पर एक पतले सुनहरे डिजाइन के। पर जब इसके साथ यह लाल फूल-पत्तियों वाला यह डिजाइनर ब्लाउज़ पहना गया, तब देखिये क्या खूब परिवरतन हुआ। नोट करिएगा कि इस लूक को पाने के लिए कोई आभूषण भी नहीं डाला गया है। सारा कमाल इस ब्लाउज़ का है।
अब जो कोम्बिनेसन हम दिखा रहे हैं, वो आप कई रंगों की साड़ियों के साथ कर सकती हैं। बस साड़ी गहरे रंग की होनी चाहिए। ब्लैक और रेड साड़ी पर भी खूब जँचेगा इस तरह का चमचमाता ब्लाउज़ डिजाइन।
इस तरह का दीप कट वी-नेक ब्लाउज़ आप ब्लैक के अलावा ऑफ-व्हाइट, व्हाइट, ब्लू सहित अन्य रंगों की साड़ी के साथ पहनिएगा। आपको एक स्टाइलिश, बोल्ड लूक देगा।
इस उदाहरण में तो साड़ी ही नहीं, ब्लाउज़ भी बिलकुल प्लेन है। फिर भी क्या खूबसूरत लग रही है यह जोड़ी। हाँ, इसके साथ आपको गले और हाथों में कुछ आभूषण डालने होंगे अगर आप थोड़ा सा रिच लूक चाहती हैं। अगर कोई सिम्पल ओकेजन है, तो सिर्फ साड़ी और ब्लाउज़ भी बेहतरीन लगेगा।
एक और प्लेन ब्लाउज़। और हाँ, कतई जरूरी नहीं कि आपका ब्लाउज़ भी स्लीवलेस हो। आप अपने कमफर्ट के अनुसार ब्लाउज़ की बाँहों का डिजाइन बनवा सकती हैं। बस लंबी बाजूएँ इस तरह के कोम्बिनेसन को सूट नहीं करेगी।
अगर आपकी पार्टी वियर साड़ी किसी डार्क कलर में है, जैसे ब्लैक या पर्पल, तो आप उसके साथ एक सीक्वीन के काम वाला दमकता हुआ ब्लाउज़ पहन लीजिये। आपका पूरा गेटप दमक उठेगा।
किसी भी सादी सादी में जान फूंकनी हो तो उसे इस तरह के एक डिजाइनर ब्लाउज़ के साथ पहनें। सादी भले ही प्लेन क्यों न हो, आपका गेट आप खिल उठेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
14 number saree ki pp kya hai