Fashion & Lifestyle

प्लेन साड़ी के संग डिजाइनर ब्लाउज़ के 14 कोम्बिनेशन: स्टाइलिश भी, सौम्य भी

आजकल साड़ी आपको सिर्फ ट्रेडीशनल लूक ही नहीं बल्कि स्टाइलिश लूक भी प्रदान करती हैं। इसलिए तों आम महिलाओं से लेकर बड़ी-बड़ी फिल्मी अदाकाराओं तक आपको साड़ी की दीवानगी दिखाई देगी। साड़ी में स्टाइलिश लूक पाने के लिए कई महिलाएं प्लेन साड़ी के संग डिज़ाइनर ब्लाउज़ पहनती हैं।

और इसलिए आज हम इस लेख में आपको प्लेन साड़ी के संग डिज़ाइनर ब्लाउज़ और साड़ी के ऐसे शानदार कॉम्बिनेशन दिखाएंगे जो स्टाइलिश भी है और सौम्य भी।

1. Black Saree And Yellow Blouse

अगर आप एक न्यू नेकलाइन वाला ब्लाउज़ पहनने की इच्छा रखती हैं तों ये ब्लाउज़ डिज़ाइन खास आपके लिए हैं। इसमें अँग्रेजी के डब्लू अक्षर की तरह नेकलाइन दिखाई देगी। काले रंग की सिम्पल साड़ी हो, या फिर लाल रंग की प्लेन साड़ी ये ब्लाउज़ दोनों साड़ियों के संग बेहतरीन दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Pink Saree And Black Halter Neck Blouse

गहरे गुलाबी रंग के संग काले रंग का हाल्टर नेक ब्लाउज़ मनमोहक दिखाई दे रहा है। आप चाहें तो इस ब्लाउज़ को लॉन्ग आस्तीन में भी बनवा सकती हैं लेकिन शॉर्ट आस्तीन में ही ये गज़ब का लूक दे रहा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Designer Lavender Blouse

इस रंग के चर्चे तो चारों तरफ है। इस ब्लाउज़ को सेटीन और नेट फ़ैब्रिक के मिश्रण से बनाया गया है। इसकी लंबी आस्तीन को नेट से बनाया गया है, जिससे गर्मी में भी इसे आसानी से पहना जा सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Net Patch Work Purple Blouse

प्लेन साड़ी के संग नेट का यह डिज़ाइन ब्लाउज़ आपके सुंदर लूक में चार चाँद लगाने का काम करेगा। इसमें ऊपर की तरफ नेट और नीचे प्रिंटेड फ़ैब्रिक का उपयोग हुआ है। कॉलर नेक होने के कारण इसका आकर्षण अधिक बढ़ गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Yellow Saree And Pink Peter Pan Blouse

पेपलम ब्लाउज़ मॉडर्न स्टाइल ब्लाउज़ का एक शानदार नमूना है। पीले रंग की साड़ी के संग ये गुलाबी रंग वाला पीटर पैन कॉलर ब्लाउज़ का गेटअप शानदार देता है। इसके कॉलर पर रेशमी धागे से सुंदर फूल बनाए गए हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Cream Color Saree And Dark Green Blouse

हल्के और गहरे रंग का कॉम्बिनेशन जबर्दस्त दिखाई देता है। किसी भी लाइट रंग की शादी के संग ये गहरे हरे रंग का ब्लाउज़ लाजवाब दिखाई देगा। ब्लाउज़ को आसानी से पहनने और उतारने के लिए फ्रंट में हुक दिए गए है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Round Neck Bell Sleeves Blouse Design

गोल गले का यह कारीगरी वाला ब्लाउज़ गहरे नीले रंग की साड़ी के संग जबर्दस्त दिखाई देगा। हाथ कारीगरी द्वारा बना हुआ यह ब्लाउज़ सिम्पल साड़ी के आकर्षण को दुगना कर देगा। रफल साड़ी के संग ये ब्लाउज़ और भी अधिक खूबसूरत दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Purple Embroidered V Neck Blouse

गहरे पर्पल रंग का वी नेक कारीगरी वाला यह ब्लाउज़ किसी भी सिम्पल सी साड़ी के संग पहनने के लिए एकदम पर्फेक्ट है। इसपर की हुई सुनहरी कारीगरी आपको फ़ैन्सी लूक देने में मदद करेगी। सिम्पल साड़ी, ये ब्लाउज़ और कान में सुंदर ईयररिंग पहनने से आपको शानदार गेटअप मिलेगा।

Available On- www.soch.com

9. Green Saree And Grey Blouse

गहरे हरे रंग की यह साड़ी आपकी सुंदरता में नए मुकाम जोड़ देगी। राउंड नेक ब्लाउज़ को शानदार कारीगरी के संग डिज़ाइन किया गया है। हाफ स्लीव में बना हुआ यह बेल डिज़ाइन अत्यंत ही सुंदर है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Red Handwork Blouse

यह लाल हैंड वर्क ब्लाउज़ न सिर्फ आपकी लाल साड़ी के संग बल्कि अन्य प्लेन साड़ियों के संग भी बेहद ही सुंदर दिखाई देगा। इसके नेकलाइन के आसपास लगी हुई सुनहरी मोतियों की लेस इस ब्लाउज़ को और अधिक आकर्षक बना रही है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Wine Color Blouse With Wine Saree

इस डिज़ाइनर ब्लाउज़ को आप सटीन फ़ैब्रिक से बना लीजिये और फिर देखिए ये कैसे आपकी साड़ी की शान को दुगना कर देता है। एक ही रंग में साड़ी और ब्लाउज़ पहनने से आप अपनी हाइट से थोड़ी अधिक लंबी दिखाई देगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Maroon Saree And Light Pink Blouse

मरून रंग की साड़ी के संग ये हल्के गुलाबी रंग का फ्लोरल प्रिंटेड ब्लाउज़ गज़ब का दिखाई देगा। इस ब्लाउज़ के एक साड़ी पर नॉट बनाया गया है जिसकी मदद से आप अपना पल्लू भी संवार सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Frill Sleeves Blouse Design

हरे रंग के शानदार शेड से बना हुआ यह ब्लाउज़ किसी को भी एक नजर में ही पसंद आ जाएगा। इसका बोट नेक खूबसूरत कारीगरी से सजाया गया है। आस्तीन को भी डबल फ्रील स्टाइल से बनाया गया है। व्हाइट, ऑफ व्हाइट और ऐसे ही हल्के रंग की साड़ियों के संग आप इस ब्लाउज़ को पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Grey Saree And Pink Blouse

गर्मी के मौसम में हल्के रंग की साड़ियों को प्राथमिकता दी जाती है। और वैसे भी ग्रे कलर को क्लासिक लूक देने वाला कलर माना जाता है। अगर आप ग्रे रंग की साड़ी के संग एक डिज़ाइन गुलाबी ब्लाउज़ पहन लेती हैं तो यह आपके लूक में चार चाँद लगा देगा। एक आस्तीन के ऊपर साड़ी के रंग का फूल लगा दीजिए, ये डिज़ाइन और अधिक सुंदर हो जाएगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago