हैलो फ्रेंड्स,
आजकल बॉलीवुड अदाकारा हॉट लुक के लिये प्लेन साडि़यों को डिजाईनर ब्लाउस के साथ पहनना पसंद करती है, इसीलिये मैं भी आज अपनी पसंद की 10 प्लेन जॉर्जेट साडियां डिजाईनर ब्लाउस के साथ लेकर आई हॅू।
इन साडि़यों के लिंक्स नीचे डिस्क्रिप्शन में दिये गये है ।
1. एम्ब्रॉइडरेड बॉर्डर जारजट साड़ी इन बीज :
इस प्लेन बेग जॉर्जेट साड़ी को आरेंज बॉर्डर के साथ तैयार किया गया है। बॉर्डर को आकर्षक बनाने के लिये इसमें ज़री व पैच वर्क किया गया है। इसके साथ दिये गये ब्राउन ड्यूपिन सिल्क ब्लाउस को, आप हाईनैक व ऑफ शोल्डर डिजाईन में पहन सकती है।
कीमत – ₹ 3,191/-
2. लाईट ग्रीन जॉर्जेट साडी़ :
इस प्लेन जॉर्जेट साड़ी को लाईट ग्रीन कलर में पतली डबल साइट बॉर्डर में तैयार किया गया है। ऊपर की बॉर्डर को प्लेन पर्पल कलर में व नीचे की बॅार्डर पर ज़री, स्टोन व पैच वर्क करके हैवी रखा गया है । इसके साथ सिल्क पर्पल एम्ब्राईडेड ब्लाउस दिया गया है।
कीमत – ₹ 2,619/-
3. ब्लैक प्लेन जॅार्जेट साड़ी :
इस प्लेन ब्लैक जॉर्जेट साड़ी को बॉलीवुड स्टाईल में तैयार किया गया व बॉर्डर पर सिल्वर डिजाईनर लेस को लगाया गया है। ब्लाउस को भी ब्लैक लिया गया है, जिसे आप चाइनीज़ कॉलर स्टाइल में सिलवा सकती है।
कीमत – ₹ 1,686/-
4. यलो प्लेन जॉर्जेट साड़ी :
इस यलो साड़ी को सोबर लुक देने के लिए बॉर्डर पर गोल्डन लेस के साथ रेड पाईपिन दी गई है। बॉर्डर से मैच करते हुये ब्लाउस को भी गोल्डन व रेड पाईपिन के काम्बिनेशन में लिया गया है, जिसे आप स्क्वायर शेप पैटर्न में फुल स्लीवस में तैयार करा सकती है।
कीमत – ₹ 806 /-
5. प्लेन मरून साड़ी :
इस मरून साड़ी को सिंपल रखते हुए कैजुअल वियर के हिसाब से तैयार किया गया है। इसके साथ मरून व व्हाईट प्रिंटेट ब्लाउज को लिया गया है, इसे आप फ्रंट कवर्ड डिजाईन में पहन सकती है।
कीमत – ₹ 1,073 /-
6. लाईट ग्रीन जॉर्जेट साड़ी :
इस प्लेन ग्रीन साड़ी को रिच व क्लासी बनाने के लिए बॉर्डर पर हैवी गोल्डन पैच वर्क किया गया है, साथ ही ब्लैक वैलवेट डिजाईनर ब्लाउज को लिया गया है।
कीमत – ₹1,899 /-
7. प्लेन क्रीम जॉर्जेट साड़ी :
इस प्लेन क्रीम साड़ी को मिरर व पैच वर्क बॉर्डर के साथ तैयार किया गया है। इसके साथ क्रीम कलर का सिल्क व नेट फेब्रिक का ब्लाउज दिया गया है, जिसको आप जैकेट स्टाइल में सिलवाकर लुक को एलीगेंट बना सकती है।
कीमत – 4,444/-
8. पिंक एंड व्हाइट जॉर्जेट साड़ी :
ये बॉलीवुड डिजाईनर साड़ी पिंक व व्हाईट कलर में पार्टीवियर लुक लिये हुये है, साथ ही कंट्रास्ट के लिए ब्लैक कलर को प्लीट्स व बॉर्डर में दिया गया है। इसमें करीना कपूर द्वारा स्लीवलेस ब्लाउज को पहना गया है, जो काफी हॉट लग रहा है।
कीमत – ₹ 1,373/-
9. पीच एंड ग्रे जॉर्जेट साड़ी
इस प्लेन साड़ी को पीच व ग्रे कलर में सिमरी ब्लैक बॉर्डर के साथ तैयार किया गया है। ब्लाउस को डिजाईनर लुक देने के लिए पिंक व ब्लैक कलर में दिया गया है।
कीमत – 1,133/-
10. प्लेन वायलेट जॉर्जेट साड़ी :
इस जॉर्जेट साड़ी को वायलेट कलर में मिरर इफेक्ट व पैच बॉर्डर देकर तैयार किया गया है। मैचिंग के रूप में सिल्वर कलर ब्लाउस को मिरर इफेक्ट व पैच बॉर्डर के साथ लिया गया है।
कीमत – ₹ 1,469 /-
प्रातिक्रिया दे