Fashion & Lifestyle

2 मिनट में पर्फेक्ट साड़ी प्लीट्स जमाने के 3 तरीके

मैं जब भी अपनी नानी और दादी को साड़ी की प्लीट्स बनाते हुए देखती, तब उनके हाथों की स्पीड देख मुझे लगता था कि यह काम सबसे आसान है। मैं तो इसे 10 सेकंड में बना लूँगी। लेकिन अब जब मैं साड़ी पहनती हूँ, तब समझ आता है कि यह इस दुनिया का सबसे मुश्किल काम है! मेरी और आप सब की इस परेशानी को हल करने का तरीका हमने ढूंढ निकाला है।

यहाँ दिये जा रहे हैं कुछ ऐसे वीडियो, जिनमें दिखाये उपाय को फॉलो कर आप सिर्फ 2 मिनट में ही पर्फेक्ट प्लीट्स बना पाएँगी।

1. बड़े साइज़ के साड़ी क्लिप की मदद से बनाइये परफेक्ट प्लीट्स

साड़ी के प्लीट्स बनाने का यह तरीका इन विशाल साड़ी क्लिप्स पर निर्भर है। जब हम साड़ी के एक छोर पर प्लीट बनाते हैं, तो पहले बनाई हुई प्लीट हिल जाती है। यह क्लिप इस समस्या को जड़ से खतम कर देगी। क्रमवश पूरा तरीका आप विडियो को प्ले कर देख सकते हैं।

2. प्रेस की मदद से

अब आप सोच रहे होंगे कि साड़ी की प्लीट्स बनाने में भला प्रेस का क्या काम? लेकिन प्रेस की मदद से आप अपनी सिल्क साड़ी की प्लीट्स भी आसानी से बना सकती हैं। सबसे पहले तो पेटीकोट और हील्स पहन लें, जिससे आपको अपनी साड़ी की लेंथ एडजस्ट करने में आसानी हो। इसके बाद आप अपनी साड़ी को पहनना शुरू करें।

एक राउंड कंप्लीट करने के बाद आप अपने पल्लू की प्लीट्स बनाएँ – यहाँ पर्फ़ेक्सन की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसे बाद में आपको दोबारा करना पड़ेगा। यह सिर्फ आपके पल्लू की लेंथ एडजस्ट करने के लिए है।

पल्लू प्लीट्स बनाने के बाद साड़ी को पीछे से घूमा कर अपने हिसाब से उसकी लंबाई निर्धारित कर लें। इसके बाद जहां आपकी पल्लू की प्लीट्स खत्म हो रही हैं, वहाँ पर एक पिन लगा लें। अब साड़ी में जहां से आपको प्लीट बनाना है, वहाँ एक पिन लगाएँ और बाकी साड़ी को इकठ्टा कर अंत में पिन लगा लें। अब अपनी साड़ी को उतार लें और एक बड़े से टेबल पर उसको रखें। सबसे पहले पल्लू की प्लीट्स बनाए अपने हिसाब से उसकी चौड़ाई रखे और प्लेट्स बनाए के बाद उसे प्रेस करें और पिन की मदद से फिक्स कर ले। अब आगे आपकी जहां पिन लगी होगी, वहाँ से प्लीट्स बनाना शुरू करें और इसे भी प्रेस कर लें और पिन की मदद से फिक्स कर लें। इस तरीके से आप अपनी साड़ी पहले से ही तैयार कर रख सकती हैं जिससे आपको तैयार होते समय कोई परेशानी न हो।

अब विडियो प्ले कर के देख लीजिये – आपको और अच्छे से समझ में आ जाएगा।

3. हैंगर की मदद से

इस तरीके से आप अपनी कॉटन साड़ी की प्लीट्स भी अच्छे से बना सकती हैं। साड़ी को पहनना शुरू करें और एक राउंड लेने के बाद आप पल्लू की प्लीट्स बनाना शुरू करें। पल्लू की प्लीट्स बनाते ही उसे पिन के साथ फिक्स करते रहें। इसके बाद अब थोड़े टाइम के लिए अपने पल्लू को शोल्डर पर अटैच कर लें।

फिर पल्लू के अंदर वाले हिस्से को खींचकर आगे की तरफ लेकर आयें और राइट साइड ले जाकर पिन से मार्क कर लें। अब बीच में बची हुई साड़ी की प्लीट्स बनाना स्टार्ट करें। आधे सेंटिमेटर का गेप देकर प्लीट्स बनाएँ और उसमे पिन लगा दें। अब आप अपनी साड़ी को उतार लें और प्लीट्स वाले भाग को हैंगर पर क्लिप की मदद से टांग दे। अब आप अपनी प्लीट्स अच्छे से अरेंज कर सकती है। अरेंज करने के बाद बीच में पिन लगाएँ और फिर नीचे से ठीक करने के बाद वहाँ भी एक पिन लगा लें।

Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 years ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 years ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 years ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 years ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 years ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 years ago