पिछले कुछ सालों में, परफेक्ट आइब्रो पाना एक ब्यूटी क्रेज बन गया है। इसमें कोई दो राय नहीं कि परफेक्ट शेप्ड आइब्रोज़ आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ा सकती है। अगर आप बाकी मेकअप तो बेहतरीन कर लेते हैं, लेकिन आइब्रोज़ सेट करने में वैसा कमाल नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको एक अच्छे परफेक्ट आइब्रोज़ ट्यूटोरिल से जानकारी लेने की ज़रूरत है। आपकी यह तलाश यहाँ पूरी होगी।
यहाँ जानिए कैसे आप परफेक्ट आइब्रोज़ बना सकते हैं।
सबसे पहले ब्रो हेयर को ब्रश करेंगे। इसके लिए अपने ब्रो हेयर को ऊपर की तरफ ब्रश करें। इसके लिए क्लीन स्पूल ब्रश इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्टेप बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे आपके ब्रो हेयर जगह पर आ जाएंगे और इस तरह से आप ब्रोज़ के लिए एक शानदार बेस शेप तैयार कर रहे हैं। साथ ही यह आपकी ब्रोज़ को थोड़ा भरा हुआ और बड़ा बनाता है।
डिफाइन्ड ब्रोज़ के लिए, आपको अब एक पतला एंगल्ड ब्रश लेना है। बाज़ार में बहुत सारे एंगल्ड ब्रश मिल जाएंगे, लेकिन आपका काम बस एक पतला एंगल्ड ब्रश बेहतरीन तरीके से कर सकता है। एंगल्ड ब्रश पर जेल लगाएं। आपको ब्रश से दोनों ब्रोज़ के केवल निचले सिरे पर आउटलाइन करना है। आर्च से ठीक पहले सेंटर से आपको छोटे स्ट्रोक्स लगाते हुए आउटलाइन करना हैं और ब्रोज के कोने तक ब्रश ले जाना है। अगर यहाँ आपसे छोटी-मोटी गलती हो भी जाती है, तो चिंता न करें क्योंकि आप कंसीलर भी इस्तेमाल करने वाले हैं। आप अपनी गलतियों को कंसीलर से छुपा सकते हैं और एक क्लीयर लुक दे सकते हैं।
अब यही प्रक्रिया अपर बॉर्डर पर दोहराएंगे। सेंटर से शुरू करते हुए कोने तक जाएंगे। आपको फ्रंट सेक्शन से कभी शुरू नहीं करना है क्योंकि इससे ब्रोज़ का हार्श लुक नज़र आएगा। अपने ब्रोज़ के फ्रंट सेक्शन को जितना संभव हो उतना नेचुरल रखना है, तो इसके लिए आपको उस जगह पर कम से कम मात्रा में प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।
अब थोड़ा और प्रोडक्ट ब्रश पर लगाएं और पूरे आईब्रोज़ पर ब्रश घुमाएं। फ्रंट एरिया में भी ब्रश चलाएं। एक क्लीन स्पूली ब्रश लें और आइब्रोज़ पर ब्रश करें। यह प्रोडक्ट को फैलाने में मदद करेगा और नेचुरल लुका दिखाएगा।
अब एक ब्रश पर थोड़ा सा कंसीलर लें और आइब्रोज़ के आसपास की जगह क्लीन करें। इससे गलतियां छुपाएं और आइब्रोज़ का शेप एडजस्ट करें। अब आप ब्रोज़ जेल से अपने हेयर को सेट कर सकते हैं। यह ऑप्शनल स्टेप है। अब आपका परफेक्ट ड्रामैटिक, डिफाइन्ड आइब्रोज़ तैयार है।
ब्रोज़ जेल से आप नेचुरल और फुलर ब्रोज़ दिखा सकते हैं, लेकिन इससे आपको शेप नहीं मिलेगा। अगर आप नेचुरल आइब्रोज़ चाहते हैं लेकिन फिर भी थोड़ा टचअप करके शेप देना चाहते हैं, तो आइब्रोज़ पेन्सिल इस्तेमाल कर सकते हैं। बाज़ार में आपको अलग-अलग टिप वाले ब्रोज़ पेन्सिल मिल जाएंगे, जिसमें मोटे, पतले या लंबे टिप वाली पेन्सिल्स शामिल हैं। मोटे टिप वाली पेन्सिल, ब्रोज़ को फिल करने के लिए अच्छी विकल्प हैं क्योंकि इससे आप बड़े एरिया को जल्दी कवर कर पाएंगे। हालाँकि ब्रोज़ के शेप को डिफ़ाइन करने के मामले में ये परफेक्ट नहीं है। आप पतली या प्रिसाइस टिप की पेन्सिल लेंगे, तो इससे क्रिस्प लाइन्स क्रिएट कर पाएंगे और इससे बनी लाइन हेयर की तरह की लगती है। तो अब आपको अपने हिसाब से पेन्सिल चुनना है।
अब आपको सबसे पहले ब्रोज़ हेयर को ऊपर की तरफ ब्रश करना है। अब पेन्सिल से आपको वह गैप या वह एरिया जहाँ हेयर कम हो, उसे भरना है। जहाँ हेयर कम हो वहाँ आप पेन्सिल से हेयर होने का इल्यूज़न क्रिएट कर सकते हैं। अब ब्रोज़ को शेप देने के बाद आप कंसीलर का इस्तेमाल करके इसे और क्रिस्प बना सकते हैं। आप ब्रो जेल का इस्तेमाल करके हेयर सेट कर सकते है या टिन्टेड ब्रो जेल का इस्तेमाल कर थोड़ा एक्स्ट्रा कवरेज दे सकते हैं।
तो इस तरीके से आप परफेक्ट आइब्रोज़ पा सकते हैं और अपने मेकअप को कम्प्लीट कर सकते हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…