Fashion & Lifestyle

लहंगे और साड़ी पर खूब जमेंगे ये पेपलम ब्लाउज़ डिज़ाइन

पेपलम शब्द एक खास तरीके के परिधान के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिसमें कमर या उसके आस पास के हिस्से पर फ्रील या झालर का प्रयोग किया जाता है। और इसी शैली में बने हुए ब्लाउज़ डिज़ाइन को पेपलम ब्लाउज़ कहा जाता है। पेपलम ब्लाउज़ आपके सामान्य ब्लाउज़ में लंबाई से थोड़े अधिक होते हैं। क्योंकि जहां आपके साधारण ब्लाउज़ की लंबाई खत्म होगी वहाँ पर पेपलम यानी फ्रील(झालर) लगाई जाएगी। जिससे उसकी लंबाई में बढ़त हो जाती है। पेपलम ब्लाउज़ को सिर्फ साड़ी ही नहीं बल्कि लहंगे पर भी इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपको अपने कमर के आस-पास का हिस्सा किसी कारणवश नहीं दिखाना हो तो यह डिज़ाइन आपके लिए सर्वश्रेष्ठ साबित हो सकता है।

1. Green Peplum Blouse Design

इस हरे रंग के खूबसूरत पेपलम ब्लाउज़ में आपको आगे और पीछे दोनों ओर शानदार डिज़ाइन देखने को मिलेगी। सामने की तरफ गोल नेक लाइन रख कर इसके पीछे के डिज़ाइन को ज्यादा आकर्षक बनाया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Leaf Neckline Peplum Blouse Design

पीले रंग के इस शानदार पेपलम ब्लाउज़ डिज़ाइन की नेकलाइन को किसी पौधे की पत्ती की तरह बनाया गया है। इस तरह के शॉर्ट नेक गले का इस्तेमाल डिज़ाइनर ब्लाउज़ के लिए ज्यादा किया जाता है। जिससे ब्लाउज़ पर की हुई सुंदर कारीगरी अधिक से अधिक दिखाई दें।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Cross Neck Peplum Blouse Design

इस वी नेक लाइन पेपलम ब्लाउज़ को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि यह आगे से क्रॉस पैटर्न में दिखाई दें। इस डिज़ाइन को और भी आकर्षक रूप देने के लिए आप इसमें डोरी का प्रयोग कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Brick Red Peplum Blouse Design

यह एक बेहद ही खास और युनीक स्टाइल का पेपलम ब्लाउज़ है। इसके मध्य में दिया हुआ कट आपके साड़ी लूक को मॉडर्न बना देगा। इसके कट के भीतर से भी पल्लू को ड्रेप किया जा सकता है, जैसे कि यहाँ इस तस्वीर में आपको साफ दिखाई दे रहा होगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Round Neck Peplum Blouse Design

पेपलम ब्लाउज़ डिज़ाइन का एक और अद्भुत और मॉडर्न ब्लाउज़ डिज़ाइन। इस डिज़ाइन में आपको ब्लाउज़ में आगे की ओर एक बड़ा सा कट दिखाई देगा जो इसे सामान्य पेपलम ब्लाउज़ से अलग बना रहा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Collar Neck Peplum Blouse Design

सिम्पल कॉटन फ़ैब्रिक से पेपलम ब्लाउज़ बनवाने की सोच रही हैं तो आपको यह कॉलर नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन चुनना चाहिए। आपकी प्रिंटेड साड़ी पर इस तरह के ब्लाउज़ खूबसूरत लगेंगे।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. High Neck Peplum Blouse Design

हाई नेक ब्लाउज़ में प्रस्तुत है यह पेपलम ब्लाउज़। सामने की ओर लगे हुए बटन इसकी सुंदरता को दुगना कर रहे है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Ruffle Peplum Blouse Design

इस पेपलम ब्लाउज़ डिज़ाइन में आपको सिर्फ नीचे की ओर नहीं बल्कि ऊपर की ओर भी फ्रील देखने को मिलेगी। साड़ी अगर दो रंग में हो तो आप इसकी फ्रील को दूसरे रंग में भी बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Black Peplum Blouse Design

काले और सुनहरे रंग में बना हुए यह ब्लाउज़ बहुत ही मनमोहक है। इसमें फ्रील की डिज़ाइन को अलग तरीके से रखा गया है। जिससे इसका रूप और भी सुंदर हो गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Cotton Peplum Blouse Design

कॉटन फ़ैब्रिक में दो रंग का ब्लाउज़ बनवाना हो तो यह एक बेहतरीन डिज़ाइन है। ब्लाउज़ के बीच में लगा हुआ फ़ैब्रिक आप अपनी साड़ी के अनुरूप चुन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Layered Peplum Blouse Design

इस पेपलम डिज़ाइन में आपको लेयर देखने को मिलेगी। इस ब्लाउज़ डिज़ाइन को ज़्यादातर लहंगे पर इस्तेमाल किया जाता है लेकिन आप इसे अपनी स्पेशल साड़ियों के लिए भी बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Fancy Peplum Blouse Design

खास और डिज़ाइनर साड़ी या लहंगे के लिए इस तरीके के पेपलम ब्लाउज़ डिज़ाइन को बनवाया जाता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. ¾ Sleeve Peplum Blouse Design

वी नेक में प्रस्तुत है यह फ्रील स्लीव वाला पेपलम ब्लाउज़ डिज़ाइन।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Banarasi Peplum Blouse Design

बनारसी साड़ियों के लिए या अपनी किसी दूसरी रेशमी साड़ी के लिए ब्लाउज़ बनवाना हो तो आप यह डिज़ाइन ट्राय कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Graceful White Peplum Blouse Design

इस पेपलम ब्लाउज़ डिज़ाइन में नेट का प्रयोग किया गया है। नेक लाइन और आस्तीन पर नेट का यह प्रयोग सुंदर लग रहा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
Prachi Singh

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

3 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

3 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

3 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

3 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

3 वर्ष ago