अधिकांश महिलाएं खूबसूरत त्वचा पाने और लुक में चेंज लाने के लिए ब्यूटी पार्लर का रुख करती हैं। जहां उन्हें समय गंवाने के साथ-साथ अच्छी कीमत भी चुकानी ही पड़ती है। चेहरे पर अलग रंगत और ग्लो लाने की चाह रखने के कारण महिलाएं कई तरह के फेशियल आज़माती है। उन्हीं में से एक ऐसा फेशियल भी है जो आजकल महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर है, जिसे पर्ल फेशियल कहते हैं।
त्वचा को कोमल बनाने और त्वचा में निखार लाने के लिए आजकल महिलाओं में फेशियल को इस्तेमाल करने का चलन काफी बढ़ रहा है। शादी ब्याह के मौके पर महिलाओं में पर्ल फेशियल कराने का क्रेज काफी रहता है। यह एक ऐसा फेशियल है जो हर प्रकार की त्वचा के लिए फायदेमंद रहता है। ऑयली स्किन वाली महिलाओं के चेहरे पर यह फेशियल जहां चमक और निखार लाता है। वही ड्राई स्किन वाली महिलाओं में इस फेशियल के जरिए ग्लो के साथ-साथ चेहरे के दाग धब्बे भी दूर होते हैं।
सांवली सलोनी त्वचा के लिए तो यह फेशियल किसी वरदान से कम नहीं। इस फेशियल को कराने से सांवली त्वचा में निखार तो आता ही है, साथ ही त्वचा काफ़ी ग्लो भी करने लगती है। दाग धब्बे दूर करने के साथ ही यह स्किन टोनर का भी काम करता है। बस इस बात का ध्यान जरूर रखें यदि स्किन सेंसेटिव है, तो इस फेशियल को करवाने से परहेज करें। दरअसल पर्ल फेशियल में मोती के चूरे (पाउडर) से तैयार की गई एक मसाज क्रीम है जो कई तरह के अमीनो एसिड और खनिज तत्वों से भरपूर है। इसलिए यह सेंसेटिव स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है।
पर्ल फेशियल करवाने के लिए आपको अब कहीं भी जाने की जरूरत नहीं। आप चाहे तो कुछ सावधानी बरतते हुए इसे घर पर ही खुद से तैयार कर सकती हैं, जिसमें ना तो आपका समय बर्बाद होगा, ना ही पैसा…
आप चाहे तो घर पर ही इस फेशियल पैक को बना सकती है। बस इसे बनाने के लिए आपको पर्ल पाउडर और पर्ल क्रीम को ऑनलाइन या मार्केट से खरीदना होगा। बाकी चीजें तो आप घर की ही इस्तेमाल कर सकती हैं।
सबसे पहले चेहरे को कॉटन के जरिए कच्चे दूध से साफ कर लें। इसके बाद पर्ल पाउडर लें और उसमें गुलाब जल मिलाकर स्क्रब तैयार कर लें। फिर इससे 5 मिनट तक चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इसके बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें। अब पर्ल क्रीम ले और हल्के हाथों से क्रीम के जरिए 5 से 10 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें।
अपनी स्क्रीन के अनुरूप कुछ चीजों को मिलाकर पर्ल पाउडर के जरिए आप घर पर फेस मास्क भी तैयार कर सकती हैं। त्वचा के प्रकार के अनुसार पर्ल फेस का इस्तेमाल करने से आपको इसका दुगना फायदा मिलेगा।
अगर आपकी स्किन ऑयली है और साथ ही एंटी एजिंग की समस्या से परेशान है तो एक चम्मच पर्ल पाउडर में 1 अंडा, 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं। सूख जाने पर फेस को साफ पानी से धो लें।
अगर आपकी स्किन ड्राई है और फेस पर झाइयां व दाग धब्बे भी है तो आप दो चम्मच पर्ल पाउडर में घर की ताजी क्रीम मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इसे फेस पर लगाएं। जब यह पैक चेहरे पर सूख जाए तो गुनगुने पानी से इस पैक को साफ कर ले. इसके बाद चेहरे पर टोनर जरूर लगाएं।
वैसे तो सेंसेटिव स्किन वालों को पर्ल फेशियल करवाने से बचना चाहिए। लेकिन यदि फिर भी आप इसे करना चाहे तो पहले कुछ टेस्ट कर ले। जरा से पर्ल पाउडर में हल्का सा पानी डालकर पेस्ट तैयार करें और इसे कान के पीछे ज़रा सा लगाएं। अगर आपको कान के पीछे कोई रिएक्शन या जलन हो, तो इस फेशियल का इस्तेमाल ना करें लेकिन अगर ऐसा कुछ नहीं है तो आप यह फेशियल ट्राई कर सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…