पेटीएम एक इ-कॉमर्स और शॉपिंग साइट है जिसकी शुरुआत सिर्फ फ़ोन और DTH को रीचार्ज करने के लिए की गयी थी मगर बाद में इसका प्रयोग अन्य बिलों के भुगतान के लिए भी किया जाने लगा। आज पेटीएम ऐमज़ॉन, फ्लिपकार्ट और बाकी शॉपिंग साइट्स की तरह ही लोकप्रिय है। पेटीएम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इससे आप आसानी से एक मोबाइल नंबर की सहायता से पैसे भेज सकते या पा सकते है। इसका प्रयोग करना भी बेहद आसान है। भारत को डिजिटल बनाने में पेटीएम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
हर एप्लीकेशन के प्रयोग करने से पहले हमारे दिमाग में यही सवाल आता है कि क्या यह ऐप सुरक्षित है? यही सवाल पेटीएम को लेकर भी उठते है । पेटीएम के अब तक 100 मिलियन से भी अधिक उपभोगता है जिन्हे RBI ने मंजूरी दी है। इससे किसी भी तरह का लेनदेन और भुगतान आसानी से और सुरक्षित तरीके से किया जा सकता है। हालाँकि यह एप्लीकेशन पूरी तरह से सुरक्षित है पर फिर भी उपभोगता को कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे :
1. अपने पेटीएम का पासवर्ड किसी से भी शेयर न करें।
2. अपने पेटीएम वॉलेट को रिचार्ज करते समय अपने क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड या अन्य सूत्रों के विवरण को कभी भी सेव कर के न रखें।
3. अपने पेटीएम वॉलेट में अधिक पैसा न रखें क्योंकि इन ऍप्लिकेशन्स को हैक करना असंभव नहीं है।
4. एक बार लॉगिन करने के बाद लॉगआउट करना न भूलें।
पेटीएम का इस्तेमाल कैसे करें
1.पेटीएम को इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से पेटीएम की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है
2. डाउनलोड करने के बाद इस एप्लीकेशन को खोलें और इसमें अपना मोबाइल नंबर, ईमेल ID व अन्य जानकारी डालेंइसके बाद आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा। इस OTP को डालने के बाद ही आप की रजिस्ट्रेशन पूरी हो जाएगी।
3. अकाउंट में लॉगिन करते ही आपको कई विकल्प मिलेंगे जैसे अगर आप अपने पेटीएम में कुछ धन डालना चाहते हैं तो “ऐड मनी” के विकल्प पर क्लिक कर के आप बैंक डिटेल्स इसमें ऐड कर के अपने वॉलेट में पैसा डाल सकते है इस पैसे को पेटीएम मनी कहा जाता है।
4. पेटीएम मनी वो पैसे है जिसे आप लेनदेन और भुगतान के लिए प्रयोग कर सकते। अगर आपको किसी को पैसा भेजना हो तो आपको “सेंड मनी ” विकल्प में जा कर पैसा प्राप्त करने वाले का मोबाइल नंबर और अमाउंट डालना है एक क्लिक से ही आप आसानी से पैसे भेज सकते है।
5 .पेटीएम में कई विकल्प मौजूद है जैसे बुक ऑन पेटीएम, रीचार्ज, शॉप ऑन पेटीएम, ऑफर, ट्रेन टिकट, इलेक्ट्रिसिटी बिल, डीटीएच रीचार्ज, मोबाइल रीचार्ज इत्यादि और नोटबंदी के दौरान इसमें एक नया ‘नियरबाय’ विकल्प भी शामिल किया गया था। इस विकल्प से उपभोगता अपने आसपास पेटम से पेमेंट लेने वाले दुकानदार को आसानी से ढूंढा जा सकता है।
6.पेटीएम वॉलेट से पैसे निकाले नहीं जा सकते पर पर इसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। इसी साल मई 2017 में पेटीएम वॉलेट के उपभोगताओं के लिए पेटीएम बैंक पेमेंट की शुरुआत की है
प्रातिक्रिया दे