Most-Popular

देश प्रेम से ओत प्रोत गीतों का इससे बेहतर संग्रह आपको नहीं मिलेगा। – विडियो सहित

हमने ऐसे ही नहीं कहा कि देश प्रेम गीतों की यह सबसे बेहतरीन सूची है। यह लिस्ट बनाते वक्त हमने कई तरह-तरह के गीतों को सम्मिलित किया है. नए गीत, पुराने गीत, बहुत पुराने गीत। हिन्दी फिल्मों वाले देश प्रेम के गाने, दूरदर्शन के जमाने वाला संगीत और स्कूल में 15 अगस्त पर गाये जाने वाले गीत भी।

मिले सुर मेरा तुम्हारा 

चलिये, सबसे पहले आपको एक ऐसा गीत सुनवाते हैं जिसमें केवल हिन्दी नहीं, बल्कि भारतवर्ष की 15 भाषाओं के सुर और शब्द हैं। 15 अगस्त 1988 को यह गीत दूरदर्शन पर पहली बार देश भर के दर्शकों ने देखा, सुना और सहराया। और आज भी कभी भी सुनने को मिल जाये, तो पूरा सुने बगैर उठ नहीं पाता।

“मिले सुर मेरा तुम्हारा” के लेखक थे पीयूष पांडे, और इसको सुर से साजा भारत के सबसे बड़े-बड़े संगीतकारों ने। पंडित भीमसेन जोशी, लता मंगेशकर, कविता कृष्णमूर्ति सहित कई गायक।

 

कंधों से कंधे मिलते हैं  (फिल्म: लक्ष्य)

 

खून चला (फिल्म: रंग दे बसंती) 

 

कदम कदम बढ़ाए जा 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में बनी ‘आजाद हिन्द फौज’ का ताल गीत। बोल दिये थे कप्तान राम सिंह ने।

क़दम क़दम बढ़ाये जा
ख़ुशी के गीत गाये जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की
तू क़ौम पे लुटाये जा

 

आज़ादी – नेताजी सुभाष चंद बॉस: द फोर्गोट्टन हीरो 

 

वंदे मातरम – ए. आर. रहमान 

 

जगाओ मेरे देश – ए. आर. रहमान 

 

साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल 

साबरमती के संत ने वाकई कमाल किया था। कई बार तो जब मैं बापू के बारे में पढ़ता या सोचता हूँ तो यकीन पाना मुश्किल होता है कि ऐसा भी एक हाड़-मांश का इंसान हो सकता है!

 

तू भूला जिसे (फिल्म: एयरलिफ्ट) 

 

मेरा कर्मा तू (फिल्म: कर्मा) 

 

ए मेरे वतन के लोगों – लता मंगेशकर 

देश प्रेम गीतों की कोई भी सूची लता के इस गीत के बगैर अधूरी है. 1962 में भारत-चीन युद्ध में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए जब लता मंगेशकर ने यह गीत गाया, तो प्रधानमंत्री पंडित नेहरू की आँखों में आंसू आ गए थे। गीतकार थे कवि प्रदीप।

 

ऐ वतन (राज़ी) 

हाल ही में आई फिल्म ‘राजी’ का यह बहुत ही सुंदर गाना है। आलिया भट्ट फिल्म में यह गीत पाकिस्तान के बच्चों को उनके स्वाधीनता दिवस पर सीखा रही होती है, पर उनके दिल में तो ‘भारत माँ’ ही होती है।

 

ये जो देश है तेरा (फिल्म: स्वदेस) 

आशुतोष गोवारीकर निर्मित फिल्म स्वदेस का यह देश-प्रेम गीत इतना शक्तिशाली है कि अमेरिका में बसे शाहरुख खान को फिर से भारत आने पर विवश कर देता है!

 

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं (फिल्म: लीडर) 

 

देश मेरे देश (फिल्म: द लेजेंड ऑफ भगत सिंह) 

 

हिन्द देश के निवासी (पाठशाला गीत) 

 

जय जन भारत जन मन अभिमत (पाठशाला गीत) 

अगर आप भारत के किसी भी प्रांत में केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ी थीं, तो आपने यह गीत अवश्य सूना होगा। गीत के बोल बहुत ही सुंदर हैं।

 

झुक न पाऊँगा (फिल्म: रेइड) 

क्या और कोई देश-प्रेम का गीत है जिसे आप इसे सूची में देखना चाहते हैं? नीचे कम्मेण्ट सेक्शन में हमें बताइये, और फिर हम उस गीत और उसके विडियो को यहाँ सम्मिलित करने की कोशिश करेंगे।

जय हिन्द

Amit Bajaj

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago