गुजरात की फेमस पटोला सिल्क साड़ियों के बारे में आखिर कौन नहीं जानता है। हाथ कारीगरी द्वारा बुनी हुई इन साड़ियों की डिज़ाइन और चमक सबसे अलग होती है। स्पेशल अवसर पर पहनने के लिए अगर आप भी एक बेहतरीन सिल्क साड़ी की तलाश में हैं तो आपको एक बार पटोला सिल्क साड़ी को जरूर ट्राय करना चाहिए। इसके सुंदर डिज़ाइन और मनोरम कलर कॉम्बिनेशन को देखकर आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगी। और ये सभी पटोला साड़ियाँ मैचिंग ब्लाउज़ के संग उपलब्ध है। तो बिना ज्यादा देर किए देखते हैं पटोला सिल्क साड़ियों का यह शानदार संग्रह।
पटोला सिल्क साड़ी संग्रह का यह सबसे पहला डिज़ाइन ही ऐसा है कि आपको पहली नजर में पसंद आ जाएयाग। ब्लाउज़ पर की हुई सुनहरी कारीगरी और पूरी साड़ी को गोल्ड टच में बनाया गया है।
ब्लू रंग में पेश है यह बॉक्स पल्लू पटोला सिल्क साड़ी। हाथ कारीगरों द्वारा बुनी हुई इस साड़ी की चमक ही अद्भुत है। बॉक्स पल्लू होने के कारण आप इसे ओपन और फ्रंट पल्लू दोनों तरह से ड्रेप कर सकती हैं।
हरे रंग की इस हरी भरी साड़ी को देखकर आपका भी दिल गार्डन-गार्डन हो जाएगा। हरे और लाल रंग का यह कॉम्बिनेशन आप पर सुपर हिट दिखाई देगा। हैवी वर्क साड़ी कलेक्शन में यह एक बहुत ही शानदार डिज़ाइन है।
पर्पल शेड में यह पटोला सिल्क साड़ी आपको रिच लूक दे सकती है। इस साड़ी में आपको तीन ब्राइट रंग देखने को मिलेंगे। दो तरह की बॉर्डर वाली यह साड़ी का लूक सबसे डिफरेंट है।
लाइट शेड में पटोला सिल्क साड़ी पहनने की इच्छा हो तो आपको यह डिज़ाइन एक बार जरूर ट्राय करनी चाहिए। इसके संग मिलने वाला यह लाल रंग का डिज़ाइनर ब्लाउज़ आप अपनी किसी अन्य साड़ी के संग भी आजमा सकती हैं।
ऑरेंज रंग का यह रूप अब फिर से ट्रेंडिंग रंगों की लिस्ट में आ चुका है। एक जैसी कारीगरी वाली इस साड़ी के संग आपको साड़ी के रंग से मेल करता हुआ ब्लाउज़ भी मिलेगा। इस साड़ी के संग आप गोल्डन या पर्ल ज्वेलरी ट्राय कर सकती हैं।
आप चाहें इसे अपने स्पेशल कलेक्शन में शामिल करें या फिर वेडिंग वियर कलेक्शन में, लेकिन एक ऐसी लाल पटोला सिल्क साड़ी आपके पास जरूर होनी चाहिए। जब साड़ी के चुनाव में ज्यादा परेशानी हो तब ऐसी लाल साड़ियाँ आपका पहला विकल्प बन जाती हैं।
इस साड़ी को पहनने के बाद आप भी किसी महल की महारानी वाली फिलिंग आराम से ले सकती हैं। क्योंकि इस साड़ी के रंग संयोजन से लेकर इसके डिज़ाइन तक सबकुछ एकदम भव्य है। गले में एक चोकर नेकलेस और बस कंप्लीट है आपका शाही लूक।
ब्लू रंग का यह शेड इंडियन स्किन टोन पर ज्यादा खूबसूरत दिखाई देता है। और फिर सुनहरी ब्रॉड बॉर्डर होने के कारण आप इस कई अलग-अलग तरीकों से पहन सकती हैं। कुन्दन ज्व्लेरी के संग आप अपने इस लूक को कंप्लीट कीजिए।
हल्के और गहरे रंग का सही संतुलन कैसे किया जाता है कोई इस साड़ी के डिज़ाइनर से सीखें। इसमें आपको क्रीम, व्हाइट और पिंक रंग का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। बंधेज प्रिंट इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रहा है।
दो सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रंगों के संगम से इस पटोला सिल्क साड़ी का निर्माण किया गया है। इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगाने के लिए हैवी बॉर्डर और हैवी डिज़ाइनर ब्लाउज़ दिया हुआ है। हैवी बॉटम वर्क होने के कारण इसका प्लीट्स डिज़ाइन भी आगे से बेहद ही खास दिखाई दे रहा है।
ऑरेंज और गोल्ड टोन शेड में बनी हुई यह साड़ी आपको सुनहरी चमक देने के लिए एक पर्फेक्ट ऑप्शन है। इसमें आपको साड़ी पर बहुत ही सुंदर कारीगरी देखने को मिल जाएगी। पल्लू पर लाल और हरे रंग की सजावट इस साड़ी को मनमोहक रूप दे रही है।
राजकोट की मशहूर कारीगरी और इकत स्टाइल प्रिंट ने इस पटोला सिल्क साड़ी की शान को दुगना कर दिया है। इस साड़ी को न सिर्फ आप पारंपरिक तरीके से बल्कि आधुनिक तरीके से भी पहन सकती हैं।
जब एक ही साड़ी में आपको ढेर सारे रंग मिल रहे हो तब आप दूसरे डिज़ाइन को देखने में बिलकुल भी इच्छुक नहीं होंगी। हमारा यह अगला पटोला सिल्क साड़ी का डिज़ाइन भी कुछ ऐसा ही है। ज़री वर्क की हुई इस साड़ी में आपको अनेक खूबसूरत रंग दिखाई देंगे।
नींबू के रंग की यह पटोला सिल्क साड़ी के संग आपको सुंदर सा हरे रंग का ब्लाउज़ मिल रहा है जो इसके पल्लू की डिज़ाइन के संग मेल करता है। पूरी साड़ी पर आपको पीले रंग की कारीगरी और खास पल्लू पर हरे रंग का डिज़ाइन देखने को मिल जाएगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…