हर लड़की व महिला अधिक से अधिक खूबसूरत दिखना चाहती है। इसी कोशिश में वे हर नये प्रोडक्ट के बारे में जानना चाहती हैं, जिससे वह अपने निखार को और अधिक बढ़ा सके। इसी कड़ी में मैं भी कर्इ नये-नये कॉस्मेटिक उत्पाद और ब्रांड्स को तलाशती रहती हूँ।
पिछले दिनों मैंने पतंजलि स्वर्ण कांति क्रीम के बारे में सुना और जैसा कि पतंजलि एक विश्वसनीय ब्रांड हैं ,सो मैं इस क्रीम को लें आर्इ। हालांकि यह क्रीम अन्य पतंजलि प्रोडक्ट की तुलना में अधिक महंगी हैं,और साथ ही इसकी मात्रा भी सिर्फ 15 ग्राम हैं।फिर भी इसके असर एवं आकर्षक पैकिंग को ध्यान में रख कर मैंने इसे कुछ समय तक इस्तेमाल करने का मन बनाया ।इसमें स्वर्ण भस्म होने का दावा किया गया है जो कि चेहरे के लिए काफी लाभदायक होती हैं।
मैंने देखा कि यह क्रीम काफी थिक हैं एवं रंग में सफेद हैं। थिक होने के कारण यह आसानी से फैलती नहीं हैं।इसमें नमी पर्याप्त मात्रा में होने से यह त्वचा को पोषण प्रदान करती है। एलोवेरा बेस्ड होने के कारण यह हर तरह की स्किन के लिए कारगर है।दो-तीन हफ्ते के इस्तेमाल के बाद ही त्वचा में निखार दिखने लगा। यह क्रीम पूर्णत: आर्युवेदिक हैं और इसके मुख्य घटक इस प्रकार हैं:
1.एलोवेरा: यह इस क्रीम का प्रमुख्य घटक हैं जो त्वचा को कोमल,साफ बनाने में मदद करता हैं साथ ही विटामिन-सी होने के कारण स्किन में निखार लता हैं एवं एंटी-एजिंग का काम करता हैं।
2.मुलेठी: यह चेहरे की झाइयों को ठीक करती हैं।
3.हल्दी का तेल: यह त्वचा को हानिकारक बैक्टीरिया एवं जर्म्स से बचाता हैं,साथ ही एंटी-ऐजिंग का काम करता है।
4.गेंहू के बीज का तेल: यह स्किन टिसूस को पोषण प्रदान करता हैं।
5.चिरौंजी: यह स्किन टेक्सचर को उन्नत करती हैं एवं चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाने में मदद करती हैं।
6.जोजोबा का तेल– यह त्वचा को हेल्दी रखने तथा पोषण प्रदान करने में मदद करता हैं।
7.मंजीष्ठा – यह त्वचा के सावंलेपन को दूर करने का काम करता हैं एवं रंग साफ करता हैं।
8.रेवांड़ चीनी– यह स्किन को नमी प्रदान करती हैं एवं सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा की रक्षा करती हैं।
क्रीम के कुछ सकारात्मक पहलू
1. आकर्षक एवं मनमोहक पैकिंग
2. शानदार खुशबू
3. हर तरह की स्किन के लिए उपयोगी
4. स्किन को सूखा या आर्इली नहीं बनाती
5. पूर्णत: हर्बल क्रीम
6. चेहरे की नमी को बरकरार रखती हैं
7. नियमित इस्तेमाल से त्वचा साफ एवं कोमल बनी रहेगी
कुछ नकारात्मक पहलू
1.इसका असर ज्यादा समय तक नहीं रहता
2. चेहरे को सुनहरा लुक देती हैं जो कर्इ बार ओक्वर्ड महसूस कराता हैं
3. दाग – धब्बों पर बहुत ज्यादा असरदार नहीं हैं
4. कीमत बहुत अधिक हैं
5. मात्रा कम होने से जल्द खत्म होती हैं
इस तरह पतंजलि स्वर्ण कांति क्रीम, उपलब्ध उत्पादों में एक अच्छा विकल्प है जो त्वचा को साफ,कोमल तथा गोरा बनाने में मदद करती है ।साथ ही इसके इस्तेमाल से त्वचा चमकदार बनी रहती है एवं यह अच्छा महसूस कराती है। लेकिन कीमत ज्यादा होने एवं मात्रा कम होने के कारण इसका उपयोग सीमित लोग ही कर सकते हैं।
पतंजिल स्किन केयर प्रोडक्ट्स की पूरी लिस्ट जाननी हो तो यह विडियो देखें.
Aamir ali
Piran klyer sharif
Aamir ali
Pipal ka ped piran kalyer
manoj mali
dag dhabe ke liye aserdar nahi hai phir kis kam ki hai itni mehgai crem
Girlshdp
Kya ye cream pimples me laabdhayak h? Or boys use kr skte ha..and oily skin k lie koi patanjali ki cream suggest krdo please.
Richa sharma
Ekdm ghtiyya cream ise use krne se mera face kala pad gyaa bkwaas cream
Subrat Yadav
Bahut hi bakbas creem hai 2hafte kya mene to ise 2 months istehmal kiya kuch nahi hua bhaiyo sab fec hai or mrp 399