पतंजलि एक फलता फूलता स्वदेशी ब्रांड है। अपनी सही कीमतों और गुणवत्ता की बदौलत ही आज यह हर घर की पसंद बन चुका है। इस ब्रांड के कई सारे प्रोडक्टस, आटे से लेकर दंतमंजन तक, साबुन से लेकर तेल तक, आम जनजीवन में इस्तेमाल की जाने वाली रोज़मर्रा की चीजों में इसने अपने जगह बनाई है।
धीरे-धीरे यह पूरे देश में एक विश्वसनीय ब्रांड बन के तौर पर उभर चुका है। पतंजलि का ऐसा ही एक उत्पाद है, सौन्दर्य एलोवेरा जेल- केसर चंदन, जिसकी आज हम उत्पाद समीक्षा प्रस्तुत करने जा रहे हैं। यह उत्पाद समीक्षा विभिन्न वेबसाइट्स की जानकारी के अनुसार बनाई गयी है।
इसकी कीमत ५० रूपय प्रति ६० मि ली है। यह एक साफ, पारदर्शी और छोटे से प्लास्टिक ट्यूब में पैक होकर आता है। अगर आप सफर कर रहे हैं, तो ऐसे ट्यूब को आप अपने साथ बड़ी ही आसानी से बिना किसी झंझट के ले जा सकते हैं।
अगर गुणवत्ता पर गौर किया जाये, तो कीमत के हिसाब से ये काफी सस्ता उत्पाद है, जिसे बहुत संख्या में लोग खरीद सकते हैं। इसका जेल काफी मुलायम और चिकना है और बड़ी ही आसानी से आपके चेहरे पर टिके रहने की क्षमता रखता है।
यह उत्पाद तेलीय, संवेदनशील और ऐसी त्वचा जिस पर बड़ी ही आसानी से मुहाँसे हो जाते हैं, इस्तेमाल के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। इसके जेल से चन्दन और केसर की सुंगंध आती है, जो चेहरे पर अधिक समय तक नहीं टिकती है।
➡ एक दो नहीं, जानिए एलोवेरा के चालीस गज़ब के फ़ायदे
इसकी वजह से इसकी रंगत भी सुनहरे रंग की है। यह चेहरे के साथ बड़ी ही आसानी से मिल जाता है और आपकी त्वचा इसे बहुत ही कम समय के भीतर सोख लेती है।
यह चेहरे पर काफी हल्का लगता है और बिल्कुल भी चिपचिपा और तेलीय नहीं है। इसी वजह से यह तेलीय त्वचा के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।
यह उत्पाद दावा करता है, कि आपकी त्वचा में नमी बनाए रख सकता है, उसे नर्म, मुलायम और स्वस्थ रख सकता है। साथ ही साथ यह सनबर्न और मुहाँसे भी दूर कर सकता है। इसके अलावा यह ये भी दावा करता है कि इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे के दाग धब्बे हल्के होने लग जाते हैं। यह आपके चेहरे को दमकाती है और ताज़ा भी रखती है।
लाभ के साथ साथ इसकी कुछ खामियाँ भी हैं। इस उत्पाद से आने वाली खुश्बू काफी तेज़ और कृत्रिम है। यह काफी ज्यादा रूखी त्वचा पर असरदार नहीं है। उसे यह सक्षम रूप से आर्द्रता प्रदान नहीं कर सकता है।
यह चेहरे की रंगत निखारने का दावा तो करता है, पर असरदार नहीं है। साथ ही साथ यह दाग और धब्बों पर बहुत ही धीरे धीरे काम करता है। इसके अलावा यह तेलीय और मध्यम त्वचा के लिए उपयुक्त है।
प्रातिक्रिया दे