खूबसूरत दिखना आजकल एक ज़रूरत बन गया है और लड़कियां खास तौर पर सुन्दर दिखने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देती हैं | निर्माता इस बात का फायदा उठाते हुए आज कल ऐसे उत्पाद बाज़ार में उतार रहे हैं जो हर तरीके से उनकी इस ज़रुरत को पूरा कर सकें | इस लेख में हम एक ऐसे ही उत्पाद पतंजलि मुल्तानी मिटटी साबुन के फायदों और नुकसान की बात करने जा रहे हैं |
पतंजलि मुल्तानी मिटटी साबुन एक पीले रंग के लिहाफे में मिलता है और उसको खोलते ही मुल्तानी मिटटी और मोगरा की मंद खुशबु आपका स्वागत करती है | साबुन हलके पीले रंग का है और उसके ऊपर मौजूद दाने त्वचा की सफाई सही से करने में मदद करते हैं | साबुन बेहद कोमल है और उसमें मोजूद दाने धीरे धीरे आपकी त्वचा को स्वच्छ करने के साथ साथ आपको आनंद की अनुभूति भी कराते हैं |
इस साबुन की खास बात है की वह त्वचा में खुश्की पैदा नहीं करता है और इसमें मोजूद सभी पदार्थ प्राकृतिक हैं | पानी में घंटों डले रहने के बावजूद भी ये साबुन गलता नहीं है और यही वजह है की ये साबुन काफी दिनों तक चलता रहता है | जिंक ऑक्साइड की मोजूदगी साबुन को हर तरीके के कीटाणु से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है जिस वजह से इस साबुन के इस्तेमाल से मुंहासे ,कील और अन्य त्वचा की तकलीफें होने की सम्भावना कम हो जाती है |
जिन लड़कियों की त्वचा तेल छोडती है उनके लिए पतंजलि मुल्तानी मिटटी साबुन एक वरदान के रूप में कार्य करता है | न सिर्फ ये उनकी त्वचा से अधिक तेल को कम कर देता है बल्कि ये तेल से उत्पन्न होने वाली अन्य तकलीफों से भी उन्हें छुटकारा दिला देता है | इस साबुन में मोजूद दाने आपकी शरीर की त्वचा के अधिक बालों को भी धीरे धीरे हटा देते है | इसमें मोजूद पदार्थ शरीर की दुर्गन्ध की समस्या को भी कम कर देते हैं और हर बार स्नान करने के बाद आपको ऐसा प्रतीत होता है जैसे आपकी त्वचा में नयी उर्जा का सञ्चालन हो गया है |
इस साबुन की 75 ग्राम की टिकिया बाज़ार में 35 रु कीमत में उपलब्ध है जो की इस श्रेणी में मिल रहे अन्य उत्पादों से काफी कम है | ऐसी कीमत में इतना अच्छा उत्पाद मिलना काफी कठिन होता है | लेकिन ये उत्पाद रूखी त्वचा वाले लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है | ऐसे लोगों के लिए सलाह है की अगर उन्हें इस उत्पाद के इस्तेमाल के बाद अपनी त्वचा में रूखापन बढ़ता लगे तो वह इसका इस्तेमाल बंद कर दें |
पतंजलि मुल्तानी मिटटी साबुन उन सीमित उत्पादों में से हैं जो कम कीमत में काफी ज्यादा फायदों के भंडार होते हैं | इस उत्पाद का नियमित इस्तेमाल निश्चित तौर पर त्वचा को एक अलग दमक और ताजगी प्रदान करता हैं | गर्मी के मौसम में इस साबुन का इस्तेमाल न सिर्फ शरीर से गंदगी हटाता है बल्कि पसीने की बदबू और अन्य त्वचा की बिमारियों से भी छुटकारा दिलाता है |
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
multani mitti ka praman saboon main kitna hota hai sir ? pls bata de ?
मै पंतजलि का मुल्तानी मिट्टी15 दिन से प्रयोग कर रहा हूं पर मुझे कोई अन्तर नही दिख रहा है या हो सकता है की मेरे प्रयोग विधि के कीरण कृपया बताया जाय उसकी प्रयोग विधि
धन्यवाद ॥
Agar sabun Mai gay ka gee do bud Mela no or upyog kar
Usme nimbu aur gulab jal milakr lagaiye jrur fayda karega hmne ajmaya hai
कृपया प्रयोग विधि बताई जाय
धन्यवाद ॥
Upyog karo
how to use multani mitii soap
एक गिलास में साबुन का घोल बना के पी जाओ फिर तीन बार पत्थर में अपनी खोपड़ी पटकने के बाद ठंडे पानी से साबुन का प्रयोग कर स्नान करो
Sir after cow to use multani mitti soap then you to use multani mitti soap
Sir kya yeh chehre ko frees bna dega kya
Yes
मै कोई साबुन उपयोग में लाता हु तो चेहरे पर दाने निकलने लगते है। मेरा त्वचा आॅयली है।क्या मेरे लिए यह मुल्तानी साबुन बेस्ट होगा।
Baba ji multani mitti ka sabun bahut accha hai
Jaini bhai sabun Mai hanny ka upyog nahi karte eskeliye babaji ka aashirbad
Hair me Laga Sakte ha kya
बाल में लगा सकते हैं