Personal Care

पतंजलि मुल्तानी मिटटी साबुन – विशेषताओं का आवलोकन

खूबसूरत दिखना आजकल एक ज़रूरत बन गया है और लड़कियां खास तौर पर सुन्दर दिखने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देती हैं | निर्माता इस बात का फायदा उठाते हुए आज कल ऐसे उत्पाद बाज़ार में उतार रहे हैं जो हर तरीके से उनकी इस ज़रुरत को पूरा कर सकें | इस लेख में हम एक ऐसे ही उत्पाद पतंजलि मुल्तानी मिटटी साबुन  के फायदों और नुकसान की बात करने जा रहे हैं |

 

पतंजलि मुल्तानी मिटटी साबुन में मोजूद पदार्थ

  • हल्दी
  • चन्दन
  • आलो वेरा
  • ब्राह्मी
  • नीम
  • मंझिश्ठा
  • तुलसी
  • भृंगराज
  • रीठा
  • मुल्तानी मिटटी
  • तेल
  • जिंक ऑक्साइड

पतंजलि मुल्तानी मिटटी साबुन एक पीले रंग के लिहाफे में मिलता है और उसको खोलते ही मुल्तानी मिटटी और मोगरा की मंद खुशबु आपका स्वागत करती है | साबुन हलके पीले रंग का है और उसके ऊपर मौजूद दाने त्वचा की सफाई सही से करने में मदद करते हैं | साबुन बेहद कोमल है और उसमें मोजूद दाने धीरे धीरे आपकी त्वचा को स्वच्छ करने के साथ साथ आपको आनंद की अनुभूति भी कराते हैं |

इस साबुन की खास बात है की वह त्वचा में खुश्की पैदा नहीं करता है और इसमें मोजूद सभी पदार्थ प्राकृतिक हैं | पानी में घंटों डले रहने के बावजूद भी ये साबुन गलता नहीं है और यही वजह है की ये साबुन काफी दिनों तक चलता रहता है | जिंक ऑक्साइड की मोजूदगी साबुन को हर तरीके के कीटाणु से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है जिस वजह से इस साबुन के इस्तेमाल से मुंहासे ,कील और अन्य त्वचा की तकलीफें होने की सम्भावना कम हो जाती है |

जिन लड़कियों की त्वचा तेल छोडती है उनके लिए पतंजलि मुल्तानी मिटटी साबुन एक वरदान के रूप में कार्य करता है | न सिर्फ ये उनकी त्वचा से अधिक तेल को कम कर देता है बल्कि ये तेल से उत्पन्न होने वाली अन्य तकलीफों से भी उन्हें छुटकारा दिला देता है | इस साबुन में मोजूद दाने आपकी शरीर की  त्वचा के अधिक बालों को भी धीरे धीरे हटा देते है | इसमें मोजूद पदार्थ शरीर की दुर्गन्ध की समस्या को भी कम कर देते हैं और हर बार स्नान करने के बाद आपको ऐसा प्रतीत होता है जैसे आपकी त्वचा में नयी उर्जा का सञ्चालन हो गया है |

 

इस साबुन की 75 ग्राम की टिकिया बाज़ार में 35 रु कीमत में उपलब्ध है जो की इस श्रेणी में मिल रहे अन्य उत्पादों से काफी कम है | ऐसी कीमत में इतना अच्छा उत्पाद मिलना काफी कठिन होता है | लेकिन ये उत्पाद रूखी त्वचा वाले लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है | ऐसे लोगों के लिए सलाह है की अगर उन्हें इस उत्पाद के इस्तेमाल के बाद अपनी त्वचा में रूखापन बढ़ता लगे तो वह इसका इस्तेमाल बंद कर दें |

पतंजलि मुल्तानी मिटटी  साबुन उन सीमित उत्पादों में से हैं जो कम कीमत में काफी ज्यादा फायदों के भंडार होते हैं | इस उत्पाद का नियमित इस्तेमाल निश्चित तौर पर त्वचा को एक अलग दमक और ताजगी प्रदान करता हैं | गर्मी के मौसम में इस साबुन का इस्तेमाल न सिर्फ शरीर से गंदगी हटाता है बल्कि पसीने की बदबू और अन्य त्वचा की बिमारियों से भी छुटकारा दिलाता है |

Garima Bais

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago