अगर आप एक महिला हैं तो स्वभाविक है कि आपको नर्म, मुलायम, काले बाल पाने की इच्छा होगी| आजकल वातावरण में काफी प्रदूषण है जिसका बुरा असर हमारे बालों पर पड़ता है और हमारे बाल प्राकृतिक नमी, मजबूती, और सुंदरता खोने लगते हैं| हमारा जीवन भी इतनी भागदौड़ से भरा है कि बालों का ख्याल रखने के लिए हम बहुत ज्यादा समय नहीं निकाल पाते हैं| ऐसे में बालों के लिए मिलने वाले उन्ही सौन्दर्य उत्पादों पर हम निर्भर हैं जो बाजार में उपलब्ध हैं|
बाजार में वैसे तो बहुत सारे हेयर केयर प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं लेकिन हर्बल प्रोडक्ट्स बालों के लिए ज्यादा अच्छे साबित होते हैं| आंवला, रीठा, शिकाकाई, एलोवेरा, भृंगराज, मेथी, गुडहल, बादाम और अन्य लाभदायक घटकों की मौजूदगी के कारण हर्बल प्रोडक्ट्स हमारे बालों को काला, घना, और स्वस्थ बनाने के लिए काफी असरदार हैं|
बालों के लिए बाजार में बहुत सारे ब्रांड्स के हर्बल हेयर केयर प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं| इसलिए आपके पास कई विकल्प हैं| ज्यादा विकल्प होने के कारण शायद कई बार आप दुविधा में भी पड़ जाती होंगी| इसलिए दसबस पर हम कई ऐसे सौन्दर्य उत्पादों की समीक्षा करते हैं जिनकी आपको अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी में जरूरत पड़ती रहती है|
यह पतंजलि ब्रांड का बादाम का तेल है जिसके अनगिनत लाभ हैं| यह बालों को मजबूत, नर्म, घना, काला, और चमकीला बनाता है| नियमित रूप से इस तेल से अगर सर की मालिश करें तो बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बालों का झड़ना रुकता है| इस तेल में बादाम के तेल के अलावा तिल का तेल, हरड, बहेड़ा, और आंवला जैसे हर्ब्स भी सम्मिलित हैं| इसे इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि इस तेल से पहले अच्छी तरह सर और बालों की मालिश करें और फिर आधे से एक घंटे के बाद अच्छे शैम्पू से बालों को धो लें| पतंजलि बादाम के आयल में कास्टर आयल मिलाकर सर की मालिश करने से आपके बालों को और भी ज्यादा पोषण मिलता है|
नारियल तेल बालों को पोषण देने के लिए काफी अच्छा माना जाता है| पतंजलि नारियल तेल में आपको नारियल तेल के सारे गुण मिलेंगे| ये सफ़ेद रंग की प्लास्टिक की बोतल में उपलब्ध है|
पतंजलि के इस शैम्पू में कई हर्ब्स मौजूद हैं, इसलिए पतंजलि का दावा है कि ये शैम्पू डैंड्रफ और स्कैल्प की खुजलाहट दूर करने के लिए काफी असरदार है| ये शैम्पू कई वैरायटीज में उपलब्ध है और डब्बे के साइज़ में भी आपको कई आप्शन्स मिल जायेंगे| केश कांति शैम्पू विथ मिल्क प्रोटीन ज्यादा पसंद किया जा रहा है| डैंड्रफ के लिए एंटी डैंड्रफ शैम्पू भी उपलब्ध है| मुझे इस शैम्पू की बोतल के कैप को लेकर थोड़ी परेशानी महसूस होती है, क्योंकि इसे खोलने के बाद बंद करने में थोड़ी असुविधा होती है| वैसे गुणवत्ता के मामले में यह शैम्पू अच्छा माना जा सकता है, लेकिन डैंड्रफ दूर करने में मुझे ये बहुत ज्यादा असरदार नहीं लगा| हाँ इसके इस्तेमाल से सर की खुजलाहट जरूर कम हो जाती है|
पतंजलि का यह प्रोडक्ट बालों के रूखेपन को दूर करने के लिए उपयोगी है| यह बेजान, क्षतिग्रस्त बालों को कंडीशन करके उनमें फिर से जान भर देता है| यह बालों को मजबूत, चमकीला, और स्वस्थ भी बनाता है| इसे इस्तेमाल करना आसान है| बाल धोने के बाद इस हेयर कंडीशनर की 2 से 5 ग्राम की मात्रा लेकर इसे अच्छी तरह बालों पर लगाएं और 1-2 मिनट के लिए लगा रहने दें| इसके बाद बालों को सादे पानी से अच्छी तरह धो लें|
ये तेल पूरे शरीर के साथ-साथ बालों के लिए भी लाभदायक है| इस तेल से स्कैल्प की मालिश करने से बाल मजबूत, घने, और चमकीले होते हैं और डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा मिलता है|
ऊपर बताये गए प्रोडक्ट्स के अलावा भी पतंजलि ब्रांड के कई और हेयर केयर प्रोडक्ट आपके लिए बाजार में उपलब्ध हैं| इनमें से मुख्य हैं पतंजलि केश कांति आयल, पतंजलि हर्बल मेहंदी, पतंजलि एलोवेरा जेल, पतंजलि हेयर कंडीशनर आलमंड इत्यादि|
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Asamay safed baal ke liye konsa tel ya sampoo use karna chahiye. .?
Sir Mera bal jhad rha hai koi eshi dawa Bata dijiye
पतंजलि सिर में कौन सा तेल और शैंपू इस्तेमाल करो मेरे बाल सफेद हो रहे हैं मैं 18 साल का हूं
Boys के सिर बाल उगाने के तेल पतंजलि
बाल काले करने के उपाय बताएं
बालों को मोटा करने के लिए कौन सा शैम्पू और तेल प्रयोग करें
पतंजलि के प्रोडक्ट्स द्वारा बालों को काला, घना, और स्वस्थ बनाने के लिए अच्छी जानकारी दी हैं आपने धन्यवाद आपका
हेलो सर मेरा आगे का बाल पुरा झड गया है और बाल सफेद हो गया है इसे वापस लाने के लिए कोई ऊपाय बताइए सर plz आप जरूर बताइये मेरे what's up number 7398664252 पर मैसेज कर सकते हैं plz Sir reply jarur kariyega
Mere sare bak safed ho rahe hai ese hamesa kala karne ka koi oil ke bare me bataye sir
Mere sir ke baal 2.3jagah se puri tarah jhad gaya hai kuchh upay bataye
सफेद बाल काले करने का कोई आयुर्वेदिक कैप्सूल है क्या पतंजलि प्रोडक्ट में