हेयर स्टाइल / हेयर केयर

कैसे पतंजलि के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके आप पा सकती हैं नर्म, मुलायम, काले बाल

अगर आप एक महिला हैं तो स्वभाविक है कि आपको नर्म, मुलायम, काले बाल पाने की इच्छा होगी| आजकल वातावरण में काफी प्रदूषण है जिसका बुरा असर हमारे बालों पर पड़ता है और हमारे बाल प्राकृतिक नमी, मजबूती, और सुंदरता खोने लगते हैं| हमारा जीवन भी इतनी भागदौड़ से भरा है कि बालों का ख्याल रखने के लिए हम बहुत ज्यादा समय नहीं निकाल पाते हैं| ऐसे में बालों के लिए मिलने वाले उन्ही सौन्दर्य उत्पादों पर हम निर्भर हैं जो बाजार में उपलब्ध हैं|

बाजार में वैसे तो बहुत सारे हेयर केयर प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं लेकिन हर्बल प्रोडक्ट्स बालों के लिए ज्यादा अच्छे साबित होते हैं| आंवला, रीठा, शिकाकाई, एलोवेरा, भृंगराज, मेथी, गुडहल, बादाम और अन्य लाभदायक घटकों की मौजूदगी के कारण हर्बल प्रोडक्ट्स हमारे बालों को काला, घना, और स्वस्थ बनाने के लिए काफी असरदार हैं|

बालों के लिए बाजार में बहुत सारे ब्रांड्स के हर्बल हेयर केयर प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं| इसलिए आपके पास कई विकल्प हैं| ज्यादा विकल्प होने के कारण शायद कई बार आप दुविधा में भी पड़ जाती होंगी| इसलिए दसबस पर हम कई ऐसे सौन्दर्य उत्पादों की समीक्षा करते हैं जिनकी आपको अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी में जरूरत पड़ती रहती है|

आज हम पतंजलि के विभिन्न हेयर केयर प्रोडक्ट्स के विषय में आपको जानकारी देंगे|

पतंजलि आलमंड आयल

यह पतंजलि ब्रांड का बादाम का तेल है जिसके अनगिनत लाभ हैं| यह बालों को मजबूत, नर्म, घना, काला, और चमकीला बनाता है| नियमित रूप से इस तेल से अगर सर की मालिश करें तो बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बालों का झड़ना रुकता है| इस तेल में बादाम के तेल के अलावा तिल का तेल, हरड, बहेड़ा, और आंवला जैसे हर्ब्स भी सम्मिलित हैं| इसे इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि इस तेल से पहले अच्छी तरह सर और बालों की मालिश करें और फिर आधे से एक घंटे के बाद अच्छे शैम्पू से बालों को धो लें| पतंजलि बादाम के आयल में कास्टर आयल मिलाकर सर की मालिश करने से आपके बालों को और भी ज्यादा पोषण मिलता है|

 

पतंजलि नारियल तेल (कोकोनट हेयर आयल)

नारियल तेल बालों को पोषण देने के लिए काफी अच्छा माना जाता है| पतंजलि नारियल तेल में आपको नारियल तेल के सारे गुण मिलेंगे| ये सफ़ेद रंग की प्लास्टिक की बोतल में उपलब्ध है|

पतंजलि केश कांति शैम्पू

पतंजलि के इस शैम्पू में कई हर्ब्स मौजूद हैं, इसलिए पतंजलि का दावा है कि ये शैम्पू डैंड्रफ और स्कैल्प की खुजलाहट दूर करने के लिए काफी असरदार है| ये शैम्पू कई वैरायटीज में उपलब्ध है और डब्बे के साइज़ में भी आपको कई आप्शन्स मिल जायेंगे| केश कांति शैम्पू विथ मिल्क प्रोटीन ज्यादा पसंद किया जा रहा है| डैंड्रफ के लिए एंटी डैंड्रफ शैम्पू भी उपलब्ध है| मुझे इस शैम्पू की बोतल के कैप को लेकर थोड़ी परेशानी महसूस होती है, क्योंकि इसे खोलने के बाद बंद करने में थोड़ी असुविधा होती है| वैसे गुणवत्ता के मामले में यह शैम्पू अच्छा माना जा सकता है, लेकिन डैंड्रफ दूर करने में मुझे ये बहुत ज्यादा असरदार नहीं लगा| हाँ इसके इस्तेमाल से सर की खुजलाहट जरूर कम हो जाती है|

 

पतंजलि हेयर कंडीशनर कलर प्रोटेक्शन

पतंजलि का यह प्रोडक्ट बालों के रूखेपन को दूर करने के लिए उपयोगी है| यह बेजान, क्षतिग्रस्त बालों को कंडीशन करके उनमें फिर से जान भर देता है| यह बालों को मजबूत, चमकीला, और स्वस्थ भी बनाता है| इसे इस्तेमाल करना आसान है| बाल धोने के बाद इस हेयर कंडीशनर की 2 से 5 ग्राम की मात्रा लेकर इसे अच्छी तरह बालों पर लगाएं और 1-2 मिनट के लिए लगा रहने दें| इसके बाद बालों को सादे पानी से अच्छी तरह धो लें|

पतंजलि तेजस तैलम

ये तेल पूरे शरीर के साथ-साथ बालों के लिए भी लाभदायक है| इस तेल से स्कैल्प की मालिश करने से बाल मजबूत, घने, और चमकीले होते हैं और डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा मिलता है|

ऊपर बताये गए प्रोडक्ट्स के अलावा भी पतंजलि ब्रांड के कई और हेयर केयर प्रोडक्ट आपके लिए बाजार में उपलब्ध हैं| इनमें से मुख्य हैं पतंजलि केश कांति आयल, पतंजलि हर्बल मेहंदी, पतंजलि एलोवेरा जेल, पतंजलि हेयर कंडीशनर आलमंड इत्यादि|

स्वाति जायसवाल

View Comments

  • पतंजलि सिर में कौन सा तेल और शैंपू इस्तेमाल करो मेरे बाल सफेद हो रहे हैं मैं 18 साल का हूं

  • बालों को मोटा करने के लिए कौन सा शैम्पू और तेल प्रयोग करें

  • पतंजलि के प्रोडक्ट्स द्वारा बालों को काला, घना, और स्वस्थ बनाने के लिए अच्छी जानकारी दी हैं आपने धन्यवाद आपका

  • हेलो सर मेरा आगे का बाल पुरा झड गया है और बाल सफेद हो गया है इसे वापस लाने के लिए कोई ऊपाय बताइए सर plz आप जरूर बताइये मेरे what's up number 7398664252 पर मैसेज कर सकते हैं plz Sir reply jarur kariyega

  • सफेद बाल काले करने का कोई आयुर्वेदिक कैप्सूल है क्या पतंजलि प्रोडक्ट में

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago