स्किन केयर

ऑइली स्किन के लिए पतंजलि फेस क्रीम एवं पतंजलि के अन्य स्किन केयर उत्पाद

इस लेख में पतंजलि फेस क्रीम फॉर ऑइली स्किन और तैलीय त्वचा के लिए पतंजलि क्रीम – इन दोनों का इस्तेमाल किया गया है. दोनों एक ही प्रोडक्ट हैं।

चाहे आपकी स्किन ऑइली है या ड्राई, आजकल तो फेस वाश और फेस क्रीम जैसे सौन्दर्य उत्पाद हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुके हैं। खासकर आजकल की शहरी महिलायें तो इस तरह के सौन्दर्य उत्पादों के बिना रहने की कल्पना भी नहीं कर सकतीं। वैसे भी आजकल की भाग-दौड़ वाली जिंदगी में किसी के पास ज्यादा समय तो होता नहीं है, तो ऐसे में चेहरे की त्वचा को अच्छा पोषण प्रदान करने के लिए हमें एक अच्छी फेस क्रीम की बहुत जरूरत होती है।

अगर आपकी त्वचा तैलीय हो तो अपनी त्वचा की देखभाल करने में आपको और भी ज्यादा परेशानी होती है। इसलिए एक प्रतिष्ठित ब्रांड की बढ़िया फेस क्रीम तो हर समय आपके पास होनी ही चाहिए। हम आपकी जरूरतों को समझते हैं। इसलिए आज दसबस पर हम कुछ ऐसी फेस क्रीमों की बात करने वाले हैं जिन्हें तैलीय त्वचा वाले लोग साइड इफेक्ट्स होने की चिंता से मुक्त होकर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. ऑइली स्किन वाले लोगों के लिए पतंजलि की फेस क्रीम

तैलीय त्वचा वाले लोगों को कोई भी स्किन केयर या मेकअप प्रोडक्ट खरीदते समय बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है क्योंकि कई प्रोडक्ट्स में ऐसे तत्त्व मौजूद होते हैं जिनसे ऑयली स्किन वाले लोगों को कील-मुहांसे हो सकते हैं।  ऐसे कई ब्रांड हैं जिनकी ऐसी फेस क्रीम उपलब्ध हैं जो तैलीय त्वचा वाले लोगों के इस्तेमाल के लिए सही हैं। इनमे से आज हम पतंजलि ब्रांड को चुन रहे हैं। 

हमने इस ब्रांड को इसलिए चुना है क्योंकि कास्मेटिक प्रोडक्ट्स, खासकर स्किन, बॉडी, और हेयर केयर प्रोडक्ट्स के मामले में पतंजलि ब्रांड लेक्मे, लोटस, पोंड्स, बायोटिक, नेचर्स जैसे जाने-माने ब्रांड्स से बराबरी कर रहा है। इसके अलावा इस कंपनी की खासियत यह भी है कि यह कंपनी हमारी रोजमर्रा की विभिन्न जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हमारे लिए बहुत ही उच्च कोटि के, सस्ते उत्पाद भी उपलब्ध करा रही है।

अगर हम पतंजलि द्वारा निर्मित फेस क्रीम उत्पादों पर गौर करें तो हम पाते हैं कि पतंजलि ब्रांड की 4-5 तरह की फेस क्रीम लगभग हर सौंदर्य उत्पादों की दुकान पर मिल जाती है। इनमे सनस्क्रीन क्रीम, स्वर्ण कांति क्रीम, तेजस ब्यूटी क्रीम, तेजस एंटी रिंकल क्रीम सम्मिलित हैं। ये सभी फेस क्रीम्स एक खास उद्देश्य के साथ बनायी गयी हैं।

सनस्क्रीन क्रीम त्वचा को सूरज की रौशनी के बुरे प्रभावों से बचाती है। एंटी रिंकल/एंटी एजिंग क्रीम त्वचा से बढ़ती उम्र के निशानों को कम करने के लिए असरदार है। स्वर्ण कांति क्रीम त्वचा को भरपूर नमी प्रदान करके रूखापन दूर करती है और आपका रंग निखारती है। तेजस ब्यूटी क्रीम भी त्वचा को जरूरी नमी और पोषण प्रदान करती है और रूप निखारती है। इन ब्यूटी क्रीम्स में एलोवेरा सत्व की ज्यादा मात्रा होती है जो त्वचा से मुहांसों के कारण बने एक्ने मार्क्स और अन्य तरह के दाग-धब्बों को मिटाता है।

2. प्रयोग की विधि

पतंजलि ब्यूटी क्रीम्स को इस्तेमाल करना तो एकदम आसान है और इससे ऑइली स्किन को कोई नुकसान नहीं होता बल्कि लाभ ही मिलता है। किसी भी ब्यूटी क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले ट्यूब पर दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें।

इसके बाद चेहरे को अच्छी तरह साफ़ करके निर्देशानुसार क्रीम को चेहरे पर लगाकर दो से तीन मिनट या जितना समय बताया गया हो उतने समय के लिए चेहरे पर क्रीम से मालिश करें।

अगर पतंजलि ब्यूटी क्रीम के साथ ऑइली स्किन के लिए खास तौर से बनाये हुए पतंजलि के फेस वाश और पैक का भी इस्तेमाल किया जाए तो त्वचा को बहुत ज्यादा लाभ मिलता है और यह पूरी तरह से निखर जाती है।

मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए आप नीम तुलसी फेस वाश या ऑरेंज एलोवेरा फेस वाश से चेहरे को साफ़ करने के बाद ही क्रीम को चेहरे पर लगाएं। इसके अलावा कभी-कभी आपको तैलीय त्वचा के लिए असरदार फेस पैक्स का भी इस्तेमाल करना चाहिए

आप कभी-कभार एलोवेरा, नीम, क्यूकम्बर (खीरा) फेस पैक का भी प्रयोग करें। पतंजलि ब्यूटी क्रीम का प्रयोग नियमित रूप से करें और दिन में कई बार चेहरे को फेस वाश से साफ़ भी करें। इसके साथ-साथ खाने-पीने का भी ख्याल रखें और स्वास्थ्यवर्धक भोजन ही लें। तेल-घी से परहेज भी करें और नियमित व्यायाम भी करें।

3. कीमत

पतंजलि तेजस ब्यूटी क्रीम के 50 ग्राम के पैकेट की कीमत 70 रूपये है। यह सफ़ेद रंग की आकर्षक ट्यूब में भरी हुई मिलती है। यह ट्यूब कार्डबोर्ड के सफ़ेद रंग के डब्बे में पैक की हुई आती है। यह मैन्युफैक्चरिंग डेट से आगे 24 महीने तक इस्तेमाल में लायी जा सकती है। सनस्क्रीन क्रीम के 50 ग्राम पैक की कीमत 100 रूपये है। तेजस एंटी रिंकल क्रीम के 50 ग्राम पैक की कीमत 150 रूपये है। स्वर्ण कांति क्रीम के 15 ग्राम पैक की कीमत 399 रूपये है।

स्वाति जायसवाल

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago