इस लेख में पतंजलि फेस क्रीम फॉर ऑइली स्किन और तैलीय त्वचा के लिए पतंजलि क्रीम – इन दोनों का इस्तेमाल किया गया है. दोनों एक ही प्रोडक्ट हैं।
चाहे आपकी स्किन ऑइली है या ड्राई, आजकल तो फेस वाश और फेस क्रीम जैसे सौन्दर्य उत्पाद हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुके हैं। खासकर आजकल की शहरी महिलायें तो इस तरह के सौन्दर्य उत्पादों के बिना रहने की कल्पना भी नहीं कर सकतीं। वैसे भी आजकल की भाग-दौड़ वाली जिंदगी में किसी के पास ज्यादा समय तो होता नहीं है, तो ऐसे में चेहरे की त्वचा को अच्छा पोषण प्रदान करने के लिए हमें एक अच्छी फेस क्रीम की बहुत जरूरत होती है।
अगर आपकी त्वचा तैलीय हो तो अपनी त्वचा की देखभाल करने में आपको और भी ज्यादा परेशानी होती है। इसलिए एक प्रतिष्ठित ब्रांड की बढ़िया फेस क्रीम तो हर समय आपके पास होनी ही चाहिए। हम आपकी जरूरतों को समझते हैं। इसलिए आज दसबस पर हम कुछ ऐसी फेस क्रीमों की बात करने वाले हैं जिन्हें तैलीय त्वचा वाले लोग साइड इफेक्ट्स होने की चिंता से मुक्त होकर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
तैलीय त्वचा वाले लोगों को कोई भी स्किन केयर या मेकअप प्रोडक्ट खरीदते समय बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है क्योंकि कई प्रोडक्ट्स में ऐसे तत्त्व मौजूद होते हैं जिनसे ऑयली स्किन वाले लोगों को कील-मुहांसे हो सकते हैं। ऐसे कई ब्रांड हैं जिनकी ऐसी फेस क्रीम उपलब्ध हैं जो तैलीय त्वचा वाले लोगों के इस्तेमाल के लिए सही हैं। इनमे से आज हम पतंजलि ब्रांड को चुन रहे हैं।
हमने इस ब्रांड को इसलिए चुना है क्योंकि कास्मेटिक प्रोडक्ट्स, खासकर स्किन, बॉडी, और हेयर केयर प्रोडक्ट्स के मामले में पतंजलि ब्रांड लेक्मे, लोटस, पोंड्स, बायोटिक, नेचर्स जैसे जाने-माने ब्रांड्स से बराबरी कर रहा है। इसके अलावा इस कंपनी की खासियत यह भी है कि यह कंपनी हमारी रोजमर्रा की विभिन्न जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हमारे लिए बहुत ही उच्च कोटि के, सस्ते उत्पाद भी उपलब्ध करा रही है।
अगर हम पतंजलि द्वारा निर्मित फेस क्रीम उत्पादों पर गौर करें तो हम पाते हैं कि पतंजलि ब्रांड की 4-5 तरह की फेस क्रीम लगभग हर सौंदर्य उत्पादों की दुकान पर मिल जाती है। इनमे सनस्क्रीन क्रीम, स्वर्ण कांति क्रीम, तेजस ब्यूटी क्रीम, तेजस एंटी रिंकल क्रीम सम्मिलित हैं। ये सभी फेस क्रीम्स एक खास उद्देश्य के साथ बनायी गयी हैं।
सनस्क्रीन क्रीम त्वचा को सूरज की रौशनी के बुरे प्रभावों से बचाती है। एंटी रिंकल/एंटी एजिंग क्रीम त्वचा से बढ़ती उम्र के निशानों को कम करने के लिए असरदार है। स्वर्ण कांति क्रीम त्वचा को भरपूर नमी प्रदान करके रूखापन दूर करती है और आपका रंग निखारती है। तेजस ब्यूटी क्रीम भी त्वचा को जरूरी नमी और पोषण प्रदान करती है और रूप निखारती है। इन ब्यूटी क्रीम्स में एलोवेरा सत्व की ज्यादा मात्रा होती है जो त्वचा से मुहांसों के कारण बने एक्ने मार्क्स और अन्य तरह के दाग-धब्बों को मिटाता है।
पतंजलि ब्यूटी क्रीम्स को इस्तेमाल करना तो एकदम आसान है और इससे ऑइली स्किन को कोई नुकसान नहीं होता बल्कि लाभ ही मिलता है। किसी भी ब्यूटी क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले ट्यूब पर दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें।
इसके बाद चेहरे को अच्छी तरह साफ़ करके निर्देशानुसार क्रीम को चेहरे पर लगाकर दो से तीन मिनट या जितना समय बताया गया हो उतने समय के लिए चेहरे पर क्रीम से मालिश करें।
अगर पतंजलि ब्यूटी क्रीम के साथ ऑइली स्किन के लिए खास तौर से बनाये हुए पतंजलि के फेस वाश और पैक का भी इस्तेमाल किया जाए तो त्वचा को बहुत ज्यादा लाभ मिलता है और यह पूरी तरह से निखर जाती है।
मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए आप नीम तुलसी फेस वाश या ऑरेंज एलोवेरा फेस वाश से चेहरे को साफ़ करने के बाद ही क्रीम को चेहरे पर लगाएं। इसके अलावा कभी-कभी आपको तैलीय त्वचा के लिए असरदार फेस पैक्स का भी इस्तेमाल करना चाहिए।
आप कभी-कभार एलोवेरा, नीम, क्यूकम्बर (खीरा) फेस पैक का भी प्रयोग करें। पतंजलि ब्यूटी क्रीम का प्रयोग नियमित रूप से करें और दिन में कई बार चेहरे को फेस वाश से साफ़ भी करें। इसके साथ-साथ खाने-पीने का भी ख्याल रखें और स्वास्थ्यवर्धक भोजन ही लें। तेल-घी से परहेज भी करें और नियमित व्यायाम भी करें।
पतंजलि तेजस ब्यूटी क्रीम के 50 ग्राम के पैकेट की कीमत 70 रूपये है। यह सफ़ेद रंग की आकर्षक ट्यूब में भरी हुई मिलती है। यह ट्यूब कार्डबोर्ड के सफ़ेद रंग के डब्बे में पैक की हुई आती है। यह मैन्युफैक्चरिंग डेट से आगे 24 महीने तक इस्तेमाल में लायी जा सकती है। सनस्क्रीन क्रीम के 50 ग्राम पैक की कीमत 100 रूपये है। तेजस एंटी रिंकल क्रीम के 50 ग्राम पैक की कीमत 150 रूपये है। स्वर्ण कांति क्रीम के 15 ग्राम पैक की कीमत 399 रूपये है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Sabse best he . I lv this product
Dear Sir,
mere naak aur gaal par jhaiyan ho gayi hai uska nivaran karen.
Oily skin ke liye konsi cream use karu
Kale dag bhi aa rahe hai
Mere skine pr kaphi pimple skarce dag dhabbe h
m english dva karke thak gya hu
mera oily skine h
mere liye kuchh achchha saggetion dijiye plz
Aap is list ko dekhiye. Yahaan humne muhanse hataane ki dawaiyon ki ek achhi list di hai.
Sir mere chahra bahut hi oily hai hai jiski vajah se dane aur dhabbe ho gaye. Sir kuch bataiye
Mere skin oily hai aur colour dull hai skin ka pimple marks v hai red colour ki pimple qctiv hota hai so plz aap bataye kya karu?
Hello Mera name Atul hanwat Hai Mai aayli skin see present hu mere chre pr hi aayil aata hai
Mere ko facevash purchesh karni hai
कौन से ब्रांड का फेसवाश खरीदना चाहते हैं?
मेरी त्वचा बहुत तेलीय है मैं कौन सी क्रीम प्रयोग करूँ
Kisi bhi original or aryurveda ki night cream ki barain m suggest kre plz skin oliy h pimples n blackskin h bch bch m ,plz suggest me
Himalaya Herbals Revitalizing Night Cream. Himalaya ek achha brand hai aur yeh night cream 50 gram ki sishi mein uplabdh hai. Aap ise is link par click kar ke Amazon se kharid sakti hain.
Mujhe patanjali ke buety cream ko din me kitne baar use karna hai aur kab kab plz jaldi bataiye
अच्छा लेख ! मैंने बहुत क्रीम का इस्तेमाल किया लेकिन मैं किसी भी क्रीम से कभी संतुष्ट नहीं था, फिर मैंने मस्तानी फेस क्रीम की कोशिश की। मैं हमेशा अमृता फार्मा के उत्पादों को खरीदने का सुझाव देता हूं क्योंकि यह प्राकृतिक और बहुत प्रभावी है| आप यह मस्तानी फेस क्रीम जरूर इस्तेमाल करे और आपको १०० परसेंट रिजल्ट आएगा |