Most-Popular

पतंजलि दिव्य जल लॉन्च हो रहा है दिवाली २०१७ पर

विदेशी वस्तुए छोड़कर स्वदेशी चीजों को अपनाये “की टैग लाइन देने वाले बाबा रामदेव ने पतंजलि ब्रांड की शुरुवात कर बिज़नेस जगत में जब से कदम रखे है , तब से वह अपने अध्भुत उत्पादों के लिए बहुचर्चित रहे है।

नैसर्गिक वस्तुओं से मिलकर निर्मित होने वाले पतंजलि के उत्पाद हमेशा मुख्य केंद्र रहे हैं। कभी कभी तो यह लोग को चकित कर देते हैं और कहीं कहीं लोग इसका परिहास उड़ाते हुए नजर आते हैं।

पहले एक योग गुरु फिर एक औषदि के वैद्य और अब एक सफल बिज़नेसमैन के रूप में सामने आ रहे बाबा रामदेव अपने ब्रांड की मार्केटिंग भी खुद ही करते हैं। पतंजलि ने अब तक कई उत्पाद को लॉन्च कर दिया है। खाद्य सामग्री से लेकर, कास्मेटिक, घरेलु उत्पाद , दवाइयाँ , यहाँ तक की चॉक्लेट और बिस्कुट भी।

लेकिन अब जो हम आपको बताने जा रहे हैं दावा है, कि आपने यह सोचा भी नहीं होगा, कि पतंजलि ब्रांड का यह उत्पाद भी कभी बाज़ार में देखने को मिलेगा। हम बात कर रहे हैं, दिवाली पर लॉन्च होने वाले “पतंजलि दिव्य जल” की।

जी हाँ, आपने बिलकुल सही पढ़ा अब पतंजलि पानी भी बेचेगा। यह ख़बर दुनिया से साझा की है, बाबा रामदेव के मुख्य प्रवक्ता एस.के. तिजारवाल ने। उनके द्वारा दी गयी जानकरी के अनुसार तीन से छह माह के अवधि के बीच में पतंजलि अपना मिनरल वाटर उत्पाद पतंजलि पुरे भारत में लांच कर देगी। ज़्यादातर उमीदें यही लगाई जा रही है, कि यह दिव्य जल इस साल यानि दिवाली २०१७ तक बाजार में उपलब्ध हो जायेगा।

तिजारवाला के द्वारा दी गयी जानकरी के अनुसार, यह दिव्य जल का उत्पादन का काम पतंजलि के हरिद्वार और लखनऊ स्थित फैक्ट्रियो में किया जायेगा।
यही पर पतंजलि दिव्य जल को बॉटल में भर कर उनकी पैकिंग की जाएगी। इस पतंजलि दिव्य जल की कीमत क्या होगी? अब तक इस बात को गोपनीय ही रखा गया है। हो सकता है, बाबा रामदेव इसकी क़ीमत दिवाली के पटाखे के रूप में प्रस्तुत करें जो सबको चौका सकती है।

इस उत्पाद की बिक्री का लक्ष्य रखा है एक हजार करोड़ रुपये। जी हाँ, पतंजलि ने वर्ष २०१८ – १९ के लिए पतंजलि दिव्य जल की बिक्री का लक्ष्य एक हजार करोड़ रुपये रखा गया है। ऐसा दावा किया जा रहा है, कि जो पतंजलि दिव्य जल होगा वो हिमालय के तलहटी का जल होगा।

अगर यह बात सत्य है, तो पतंजलि वह दूसरी कंपनी होगी जो हिमालय के तलहटी का जल देगी , पहली कंपनी है नौरीशको जो की टाटा और पेप्सिको ग्रुप की जॉइंट कंपनी है।

यह बात गौर करने लायक है, कि एक शोध के मुताबिक भारत में अब तक पैक जल वितरण के व्यापार ७०४० हजार करोड़ रुपये था और २०२१ तक इसके १५०८ ० करोड़ तक पहुंचने का अनुमान रखा है।

अब बात तो सीधी है, इस मुनाफे की दौड़ में अब पतंजलि भी पीछे नहीं है।

Jasvinder Kaur Reen

View Comments

  • सर मैं इस कार्य को करने में सक्षम हु ओर करना चाहता हु।कृपया मुझे रास्ता बताये क्या क्या करना पड़ेगा मैं रुड़की से हु

    • अगर आपको पतंजलि फ्रैंचाइज़ी स्टोर खोलने से पहले और जानकारी की आवश्यकता है, तो आपको पतंजलि के टोल फ्री नंबर 1800-180-4108 पर किसी एग्जीक्यूटिव से बात करनी चाहिए .इससे आपको आपके ज़रूरत की हर छोटी-से-छोटी जानकारी मिल जायेगी और आप इस बिज़नस के हर पहलू पर विचार करके सही निर्णय ले सकेंगे.

    • अगर आपको पतंजलि फ्रैंचाइज़ी स्टोर खोलने से पहले और जानकारी की आवश्यकता है, तो आपको पतंजलि के टोल फ्री नंबर 1800-180-4108 पर किसी एग्जीक्यूटिव से बात करनी चाहिए .इससे आपको आपके ज़रूरत की हर छोटी-से-छोटी जानकारी मिल जायेगी और आप इस बिज़नस के हर पहलू पर विचार करके सही निर्णय ले सकेंगे.

    • अगर आपको पतंजलि फ्रैंचाइज़ी स्टोर खोलने से पहले और जानकारी की आवश्यकता है, तो आपको पतंजलि के टोल फ्री नंबर 1800-180-4108 पर किसी एग्जीक्यूटिव से बात करनी चाहिए .इससे आपको आपके ज़रूरत की हर छोटी-से-छोटी जानकारी मिल जायेगी और आप इस बिज़नस के हर पहलू पर विचार करके सही निर्णय ले सकेंगे.

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago