पतंजलि आयुर्वेद आज हमारे देश की एक फलती फूलती हुई सबसे बड़ी स्वदेशी कंपनियों में से एक बन चुकी है। इस कंपनी की प्रतिष्ठा आज इतनी बड़ी हो चुकी है कि इसने विदेशी कंपनियों की जड़ें हिला दी है। अब देशभर में पतंजलि आयुर्वेद की कई सारी छोटी- बड़ी दुकानें खुल गई हैं।
पतंजलि जहां एक ओर ग्राहकों को हर्बल चीज़ें मुहैया करा रही हैं, वहीं दूसरी ओर लोग पतंजलि के स्टोर के ज़रिए अपना व्यापार बढ़ा रहे हैं। इसके ज़रिये लोग आज एक सफल उद्यमी भी बन सके हैं। यदि आप भी एक सफल व्यापार करना चाहते हैं तो आप पतंजलि के डीलर भी बन सकते हैं। आज हम आपको इस लेख के ज़रिए पतंजलि की डीलरशिप या फ्रैंचाइज़ी स्टोर खोलने का तरीका बताएंगे।
सबसे पहले स्टोर खोलने के लिए कुछ जरूरतों को जान लेना निहायती ज़रूरी है। एक स्टोर खोलने के लिए आपको अपनी पूँजी में से कुछ मात्रा में निवेश करना तो अवश्य पड़ेगा ही। इसके पश्चात आपको पतंजलि की डीलरशिप लेने के लिए कुछ मात्रा में निवेश भी करना पड़ेगा।
पतंजलि आयुर्वेद के साथ आप इन तरह से जुड़ सकते हो:
१) पतंजलि मेगा स्टोर
२) पतंजलि चिकित्सालय
३) पतंजलि आरोग्य केंद्र
पतंजलि मेगा स्टोर के लिए आवेदन करने का तरीका और जानकारी
➡ पतंजलि मेगा स्टोर के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
- न्यूनतम छेत्रफल: २००० वर्ग फ़ीट
- लोकेशन: प्रमुख बाजार / मैन रोड
- निवेश पूँजी: लगभग ₹ १ करोड़
- जमानत धनराशि (वापसी योग्य): ₹ ५ लाख
- मेट्रो शहर में स्थापित पतंजलि मेगा स्टोर से कम से कम दूरी: २.५ किलोमीटर
- नॉन-मेट्रो शहरों में: कम से कम ३.५ किलोमीटर
- किसी भी पतंजलि आरोग्य केंद्र या चिकित्सालय से भी कम से कम १ किलोमीटर की दूरी
आवेदन पत्र के साथ प्रार्थी को प्रस्तावित स्थान के ५-६ फोटो, स्थान के स्वामित्व का प्रमाण, पैन कार्ड, आवेदनकर्ता का पासपोर्ट साइज फोटो वगैरह भी साथ भेजने होंगे. आप दिए हुए लिंक से या फिर पतंजलि आयुर्वेद के किसी प्रतिनिधि से विस्तृत जानकारी ले लें।
पतंजलि चिकित्सालय / पतंजलि आरोग्य केंद्र हेतु नियमावली:
- आवेदन केवल १ लाख या अधिक जनसँख्या वाले स्थानों से ही स्वीकृत किया जायेगा
- आवेदन पत्र के साथ भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी का अनुमोदन और अभ्युदय विभाग एवं महावितरक की संस्तुति के साथ आवेदन पत्र में दिए गए पते पर भेजना अनिवार्य है।
➡ आवेदन पत्र यहां से डाउनलोड करें
अधिक जानकारी के लिए पतंजलि की वेबसाइट (www.patanjaliayurved.org) पर जाएं। इस वेबसाइट पर आपको काफ़ी सारी जानकारी प्राप्त होगी जो आपके लिए बहुत ज्यादा सहायक सिद्ध होगी। इसके पश्चात आप “डाऊनलोड” विकल्प का चयन करें। उस मेनू पर क्लिक करने पर आपको कई सारे और विकल्प दिखाई देंगे जैसे, डिस्ट्रीब्यूटरशिप, रूरल रिटेल, दिव्या फार्मेसी प्राइस कोम्परिजन लिस्ट, हनी क्वालिटी रिपोर्ट्स, एक्सपोर्ट प्री-इन्क्वारी फॉर्म, ग्रामोद्योग न्यास फॉर्म, आस्था पूजा, बल्क सेल्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप, कॉन्ट्रैक्ट हर्बल फार्मिंग, पतंजलि स्टोर्स, डिस्ट्रीब्यूटर साल्ट इत्यादि। आप इनमें से जिस भी प्रकार के उद्योग के लिए रुचि रखते हैं, उस पर क्लिक करें और उसके लिए दिए गए फॉर्म को भर कर डाउनलोड करें। इसके पश्चात उस वेबसाइट पर दी गयी सारी औपचारिकता को निभाएं।
इस फॉर्म में आपको कुछ अनिवार्य भरनी पड़ेगी जैसे कि निवेश के लिए आपकी क्षमता कितनी है, आपके पास कितनी ज़मीन है, आप कहाँ पर आपका पतंजलि स्टोर स्थापित करेंगे इत्यादि। आपके इस फॉर्म को भर देने के पश्चात कंपनी आपके इस फॉर्म का अच्छी तरह निरीक्षण करती है और यह तय करती है कि आपके पास पतंजलि के डीलरशिप लेने की योग्यता है कि नहीं। यदि आपका चयन हो जाता है तो आपको पतंजलि की डीलरशिप मिल जाएगी।
इसके अलावा यदि आप इन सबके विषय में और भी अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप किसी भी समय पतंजलि के कस्टमर केयर एग्जेक्युटिव से पूरी तरह निःशुल्क रूप से बात कर सकते हैं। आपको यदि स्टोर और डीलरशिप के विषय में कोई भी जानकारी चाहिए तो आप अपनी सारी शंकाएँ दूर कर सकते हैं।
आप पतंजलि योगपीठ पर इस टेलीफोन नंबर पर भी बात कर अपनी किसी शंका को दूर कर सकते हैं: ०१३३४- २४०००८, २७३०००, २४८८८८, २४४१०७, २४६७३७
Ajay paswan
Dear patanjli manjar loasat envesment. Patanjli products
Shivam gupta
Biscuts divesan
राकेश कौमार सिह
जो सबको काम दे
Arun Kumar
I want to started delearship or patanjali producdts Plantestion in my own land at lohardaga jharkhand.
Rakesh Kumar jha
So plz contact me
Ankur Pratap singh
Patanjali ka distributor Nahin Chahta Hai