पतंजलि क्रैक हील क्रीम, पतंजलि आयुर्वेद के कई बेहतरीन प्राकृतिक उत्पादों में से एक है, जिसके बारे में तफ़सील से बता रहीं हैं ‘चारु देव’.
स्वदेशी उत्पादों के श्रेणी में पतंजलि का नाम सबसे ऊपर आता है. पतंजलि उद्योग पूरी तरह से प्राकृतिक उत्पादों का प्रयोग करके ही अपने हर उत्पाद का निर्माण करता है. बाबा रामदेव के पतंजलि में स्वास्थ्य, स्वाद और सौंदर्य के रख-रखाव से संबन्धित असंख्य उत्पाद उपलब्ध हैं. इ
न्हीं उत्पादों में से एक है “पतंजलि क्रैक हील क्रीम”. यह क्रीम पूरी तरह से रसायन रहित है और इसके निर्माण में सभी प्राकृतिक उत्पादों का ही प्रयोग किया गया है. मुख्य रूप से इस क्रीम को सूखे और फटे पैरों को वापस नर्म और मुलायम करने के लिए प्रयोग किया जाता है.
पतंजलि क्रैक क्रीम में अनेक प्राकृतिक चीजों का सम्मिश्रण है. जिनका विवरण इस प्रकार है-
सरसों का तेल (500 मि.ग्रा.)
कायाकल्प तेल (500 मि.ग्रा.)
देसी मोम (500 मि.ग्रा.).)
भीमसैनी कपूर (50 मि.ग्रा.)
गेहूं का तेल (50 मि.ग्रा.)
घृत कुमारी (250 ग्रा.)
शुद्ध सुहागा (25 ग्रा.)
यह सभी सामग्री लगभग 5 ग्राम क्रीम के अनुसार है.
दौड़-भाग भरी ज़िंदगी में हम अपने शरीर का तो ख्याल रख लेते हैं, लेकिन पैरों की देखभाल और रखरखाव ठीक से नहीं कर पाते. साथ ही समय की कमी के कारण महंगे पार्लर में जाकर पेडीक्योर करवाना भी नियमित और सरल नहीं होता है. परिणामस्वरूप पैरों के कटने और फटने की समस्या खड़ी हो जाती है. इस समस्या के निदान के रूप में पतंजलि क्रैक हील क्रीम का उपयोग बहुत कारगर है. इस क्रीम का उपयोग विभिन्न प्रकार की त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है. जैसे:
स्किन पर होने वाली परेशानी जैसे कटना या फटना
स्किन बर्न्स
घाव
त्वचा के घाव या चोट
मसूड़े की बीमारी
स्किन में होने वाली खुजली
फटी एड़ियां
पैरों का कटना या फटना
इसके अतिरिक्त शरीर में घावों के संकुचन के कारण जब स्किन के टिशू टूटने लगते हैं तो वहाँ भी निशान शुरू होकर गहरे होने लगते है. यह क्रीम उन निशानों को हल्का करके मिटाने का काम भी बखूबी करती है. इसी प्रकार शरीर में फ्लोराइड और अन्य विषाक्त पदार्थों का संग्रह रोक करके शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में भी मदद करती है.
पतंजलि के इस प्रॉडक्ट के 50 ग्राम के पैक की कीमत 60 रु है.
पतंजलि उत्पाद कहाँ से खरीदें?
पतंजलि उद्योग स्वदेशी का नारा देता है. पतंजलि के उत्पादों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से बड़ी सरलता से खरीदा जा सकता है.
पतंजलि उत्पादों को ऑनलाइन खरीदने के लिए उनकी अपनी वेबसाइट है जिसका वेबएड्रैस है: https://www.patanjaliayurved.net/
साथ ही पतंजलि उत्पादों को किसी भी ऑनलाइन साइट से खरीदा जा सकता है जैसे की अमेज़न या फ्लिपकार्ट.
पतंजलि उद्योग ने अपना एक एप भी गूगल प्ले पर डिजाइन किया है जिसको कोई भी अपने फोन पर डाऊनलोड करके ऑनलाइन शॉपिंग कर सकता है.
पतंजलि उत्पादों को स्थानीय बाज़ार में किसी पतंजलि फ्रेंचाइज़ी से भी लिया जा सकता है.
तो पैरों के लिए एक बार पतंजलि क्रैक हील क्रीम भी आज़मा कर देखें और फ़र्क महसूस करें.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…