पतंजलि के अन्य उत्पादों की तरह ही पतंजलि ब्यूटी क्रीम भी अपने आप में बेहतरीन है. इस उपयोग करने का अपना अनुभव बता रहीं हैं ‘अनु शर्मा’
मेरी त्वचा सामान्य है पर फिर भी मैं हमेशा से ही अपनी त्वचा के लिए बहुत सतर्क रहती हूँ और पिछले कुछ समय से मैं ऐसी क्रीम की खोज कर रही थी जो मेरी त्वचा के लिए उपयुक्त हो और जिसका मेरी त्वचा पर कोई दुष्प्रभाव न हो. मेरी यह खोज खत्म हुई “पतंजलि ब्यूटी क्रीम” के साथ. जानिये मेरा व्यक्तिगतअनुभव इस क्रीम के साथ-
• घृतकुमारी स्वरस
• गेहूं का तेल
• कुटज
• अनंतमूल
• मजिष्ठ
• हल्दी
• तुलसी
यह घटक पूरी तरह से हर्बल और प्राकृतिक हैं, इस क्रीम में किसी भी तरह के रसायन नहीं हैं और यह घटक त्वचा पर किसी तरह का बुरा प्रभाव नहीं डालते. इस क्रीम में हल्दी और तुलसी भी हैं जो त्वचा को निखारते हैं और दाग धब्बों को भी दूर करते हैं.
यह क्रीम सफ़ेद रंग की ट्यूब में है. इस क्रीम की खुशबु बहुत ही ताज़गी भरी और अच्छी है.
पतंजलि की इस क्रीम में लिखा गया हैं कि इसका प्रयोग सामान्य, रूखी और तैलीय त्वचा पर किया जा सकता है पर इस क्रीम को प्रयोग करने के बाद मुझे ऐसा महसूस नहीं हुआ. इस क्रीम को लगाकर अगर आप बाहर जाते है तो कुछ घंटों के बाद त्वचा चिपचिपी हो जाती है. खासकर बरसात के दिनों में, जब नमी की मात्रा बहुत अधिक होती है. हालाँकि इस क्रीम का टेक्सचर बिलकुल भी चिपचिपा नहीं है.
अगर आपकी त्वचा सामान्य है तो यह क्रीम आपके लिए उपयुक्त है. तैलीय त्वचा वाले इस क्रीम का प्रयोग कर सकते हैं पर मौसम में नमी नहीं होनी चाहिए. रूखी त्वचा वाले इस क्रीम का उपयोग न करें क्योंकि यह त्वचा को बिलकुल रूखा सा अनुभव देती है.
लेकिन इसका यह मतलव नहीं है कि यह क्रीम अच्छी नहीं है. असल में सामान्य त्वचा, शाम को या सर्दियों में इस क्रीम का प्रयोग करना बेहतर है. अगर आप शाम को घर से बाहर जा रही हैं या घर पर ही इसका प्रयोग करना चाहती हैं तो यह क्रीम बिलकुल उपयुक्त है.
50 ग्राम पतंजलि ब्यूटी क्रीम की कीमत मात्र 70 रुपये है. इस क्रीम को आप किसी भी पतंजलि स्टोर से या ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते हैं.
1. यह पूरी तरह से हर्बल घटकों से बनाई गयी है.
2. यह क्रीम त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाती है.
3. इस क्रीम की खुशबू ताज़गी भरी है.
4. यह त्वचा का पोषण करती है.
5. इसका ज्यादा समय तक इसका प्रयोग करने पर यह त्वचा को निखारती है.
6. इसके प्रयोग से मेरी त्वचा नरम और मुलायम हुई है.
• रूखी त्वचा को और रूखी बनाती है.
• गर्मियों में इसका प्रयोग करने से त्वचा अधिक पसीना आएगा, जिससे त्वचा तैलीय लगती है.
क्या मैं किसी और पतंजलि सौंदर्य क्रीम को खरीदने लिए कहूँगी ?
अगर देखा जाए तो यह बाजार में उपलब्ध अन्य क्रीमों से यह क्रीम बढ़िया है. कुछ बातों का ध्यान रखकर आप इस क्रीम का प्रयोग करके अपनी त्वचा को निखार सकती हैं. मैं ज़रूर पतंजलि के इस उत्पाद को खरीदने की सिफारिश करती हूँ और इसे 10 में से 9 अंक देती हूँ.
तो आप भी एक बार पतंजलि की ब्यूटी क्रीम को ट्राई करें और बाकी क्रीम्स और इसमें फ़र्क महसूस करें.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
mere face pr pimples ho rahe h mujhe kon si cream use karni chahiye
Ubi, aap hamare is lekh ko padhiye: मुहाँसे हटाने के लिए १० श्रेष्ठ दवाइयां और क्रीम Asha hai aapko apna hal yahaan mil jayega.
Mere sikin par penpals or balek dag he eske lye kush upay bataye
Muzhe pimple kam kam hai aur Mera face oily hai aur skin saaf karne ki koi cream Bataye
Oily skin ke liye Patanjali ki yeh cream achhi hai. Ham yeh bhi salaah denge ki aap nitya ek oily face ke liye nirdharit ek acche face wash ka istemaal karein. Is link par click karke aap Amazon par uplabdh oily skin ke liye milne wale face wash check kar sakte hain.
Beuty krim kya shi me fayda karega ki bus waise hi
Mujhe penpal bahut he use thane ke upay bataye
Mere chehre par daag aur gadde aur chote chote daane hai which product to use to cure it please recommend me
bhut hi achi post hai
Keya mai farelovely creem ke jagah par patanjli ka kaun creem use kar sakti hu
Mere dark circles h.. Konsi cream use Kru..? Jis se skin clear ho jaaye..