Personal Care

पतंजलि ब्यूटी क्रीम: कितनी प्रभावी ?

पतंजलि के अन्य उत्पादों की तरह ही पतंजलि ब्यूटी क्रीम भी अपने आप में बेहतरीन है. इस उपयोग करने का अपना अनुभव बता रहीं हैं ‘अनु शर्मा’

पतंजलि ब्यूटी क्रीम रिव्यू

 

मेरी त्वचा सामान्य है पर फिर भी मैं हमेशा से ही अपनी त्वचा के लिए बहुत सतर्क रहती हूँ और पिछले कुछ समय से मैं ऐसी क्रीम की खोज कर रही थी जो मेरी त्वचा के लिए उपयुक्त हो और जिसका मेरी त्वचा पर कोई दुष्प्रभाव न हो. मेरी यह खोज खत्म हुई “पतंजलि ब्यूटी क्रीम” के साथ. जानिये मेरा व्यक्तिगतअनुभव इस क्रीम के साथ-

 

यह क्रीम निम्न घटकों से बनाई गयी है-

घृतकुमारी स्वरस
• गेहूं का तेल
• कुटज
• अनंतमूल
• मजिष्ठ
• हल्दी
• तुलसी

यह घटक पूरी तरह से हर्बल और प्राकृतिक हैं, इस क्रीम में किसी भी तरह के रसायन नहीं हैं और यह घटक त्वचा पर किसी तरह का बुरा प्रभाव नहीं डालते. इस क्रीम में हल्दी और तुलसी भी हैं जो त्वचा को निखारते हैं और दाग धब्बों को भी दूर करते हैं.

 

पैकिंग

यह क्रीम सफ़ेद रंग की ट्यूब में है. इस क्रीम की खुशबु बहुत ही ताज़गी भरी और अच्छी है.

 

मेरा अनुभव

 

पतंजलि की इस क्रीम में लिखा गया हैं कि इसका प्रयोग सामान्य, रूखी और तैलीय त्वचा पर किया जा सकता है पर इस क्रीम को प्रयोग करने के बाद मुझे ऐसा महसूस नहीं हुआ. इस क्रीम को लगाकर अगर आप बाहर जाते है तो कुछ घंटों के बाद त्वचा चिपचिपी हो जाती है. खासकर बरसात के दिनों में, जब नमी की मात्रा बहुत अधिक होती है. हालाँकि इस क्रीम का टेक्सचर बिलकुल भी चिपचिपा नहीं है.

अगर आपकी त्वचा सामान्य है तो यह क्रीम आपके लिए उपयुक्त है.  तैलीय त्वचा वाले इस क्रीम का प्रयोग कर सकते हैं पर मौसम में नमी नहीं होनी चाहिए. रूखी त्वचा वाले इस क्रीम का उपयोग न करें क्योंकि यह त्वचा को बिलकुल रूखा सा अनुभव देती है.

लेकिन इसका यह मतलव नहीं है कि यह क्रीम अच्छी नहीं है. असल में सामान्य त्वचा, शाम को या सर्दियों में इस क्रीम का प्रयोग करना बेहतर है. अगर आप शाम को घर से बाहर जा रही हैं या घर पर ही इसका प्रयोग करना चाहती हैं तो यह क्रीम बिलकुल उपयुक्त है.

 

कीमत

50 ग्राम  पतंजलि ब्यूटी क्रीम की कीमत मात्र 70 रुपये है. इस क्रीम को आप किसी भी पतंजलि स्टोर से या ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते हैं.

 

मेरे अनुसार इस उत्पाद की विशेषताएं

1. यह पूरी तरह से हर्बल घटकों से बनाई गयी है.

2. यह क्रीम त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाती है.

3. इस क्रीम की खुशबू ताज़गी भरी है.

4. यह त्वचा का पोषण करती है.

5. इसका ज्यादा समय तक इसका प्रयोग करने पर यह त्वचा को निखारती है.

6. इसके प्रयोग से मेरी त्वचा नरम और मुलायम हुई है.

 

इसकी कमियां

 

• रूखी त्वचा को और रूखी बनाती है.

• गर्मियों में इसका प्रयोग करने से त्वचा अधिक पसीना आएगा, जिससे त्वचा तैलीय लगती है.

क्या मैं किसी और पतंजलि सौंदर्य क्रीम को खरीदने लिए कहूँगी ?

अगर देखा जाए तो यह बाजार में उपलब्ध अन्य क्रीमों से यह क्रीम बढ़िया है. कुछ बातों का ध्यान रखकर आप इस क्रीम का प्रयोग करके अपनी त्वचा को निखार सकती हैं. मैं ज़रूर पतंजलि के इस उत्पाद को खरीदने की सिफारिश करती हूँ और इसे 10 में से 9 अंक देती हूँ.

 

तो आप भी एक बार पतंजलि की ब्यूटी क्रीम को ट्राई करें और बाकी क्रीम्स और इसमें फ़र्क महसूस करें.

 

Anu Sharma

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago