Most-Popular

पतंजलि आयुर्वेद की दवाइयों की सूची

बाबा रामदेव और और उनके सहयोगी बालकृष्ण द्वारा संचालित स्थित पतंजलि आयुर्वेद कंपनी ( हरिद्वार) कई तरह की आम समस्याओं और छोटी बड़ी बिमारियों के लिए आयुर्वेदिक दवाइयों का निर्माण करती हैं. जानिये पतंजलि आयुर्वेद की औषधियों की सम्पूर्ण सूची.

1. सारिवादी वटी 

यह एक प्रकार की आयुर्वेद टेबलेट है, जो कान संबंधी समस्‍याओं को दूर करने में सहायक होती है। इसकी एक-एक या दो-दो गोलियॉ सुबह और शाम गुनगुने पानी के साथ लेने से कई प्रकार की कान संबंधी परेशानियॉ ठीक हो जाती है।

2. सिहंनाद गुग्‍गुलु

इसका उपयोग जीर्ण गठिया, लाकवा व अन्‍य वात रोगों के उपचार के लिए किया जाता है।

3. तुलसी घनवटी

सर्दी-जुकाम, डेंगू, चिकनगुनिया जैसे रोगों के उपचार के लिए इसका इस्‍तेमाल किया जाता है।

4. नीम घनवटी

यह चेहरे के दाग-धब्‍बों व अन्‍य त्‍वचा संबंधी समस्‍याओं को दूर करने में सहायक है।

5. दिव्‍य मुक्‍ता वटी

यह उक्‍त रक्‍तचाप व ह्रदय संबंधी बीमारियों को दूर करने में कारगर साबित होती है।

6. प्रवाल पिष्‍टी

यह एक भस्‍म है, जो खॉसी, बुखार, अस्थिमृदूता, ढील एवं अम्‍लता को ठीक करने में उपयोगी है।

7. दिव्‍य कायाकल्‍प तैल

यह तैल हाथों व पैरों के फटने, कटने, छिलने या जलने व अन्‍य प्रकार की चोटों को ठीक करने में सहायक होता है।

8. पुर्ननवादि मण्‍डूर

यह किडनी संबंधी समस्‍या को ठीक करने में काफी कारगर है।

9. संजीवनी वटी

यह जीर्ण ज्‍वर, जुकाम, श्वास नलिका के संक्रमण और अन्य वायरल संक्रमण को ठीक करन में उपयोगी होती है।

10. वृद्धिवाघिका वटी

इसका उपयोग वंक्षण हर्निया, आंत्र हार्निया व जलवृषण (हाइड्रोसील) के उपचार के लिए किया जाता है।

11. कांचनार गुग्‍गुलु

इसका सेवन गुर्दे की पथरी, मूत्र मार्ग में संक्रमण, पेशाब में सूजन व जलन एवं बार-बार पेशाब आने की समस्‍याओं को दूर करने के लिए किया जाता है।

12. त्रिफला गुग्‍गुलु

इसका सेवन बवासीर, भगंदर, कटिस्नायुशूल (साइटिका) व वात रोगों के उपचार के लिए किया जाता है।

13. दिव्‍य गैसहर चूर्ण

इसका उपयोग गैस्ट्रिक मुसीबत और अम्लता से निजात पाने के लिए किया जाता है।

14. शतावरी चूर्ण

इसका सेवन सामान्‍य दुर्बलता व कमजोरी को दूर करने व शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए किया जाता है। गर्भवती महिलाओं द्वारा इसका सेवन करने से विशेष लाभ होता है।

15. दिव्‍य महासुदर्शन घनवटी

इसका सेवन वायरल बुखार, इंफेक्‍शन व स्‍वाईन फ्लू के उपचार के लिया किया जाता है।

16. सोमराजी तैल

इस तैल का प्रयोग कई प्रकार की त्‍वचा संबंधी समस्‍यओं जैसे- एक्जिमा, गठिया व खुजली को दूर करने के लिये किया जाता है।

 

17. आरोग्‍यवर्द्धिनी वटी

यह रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर शरीर को कई प्रकार की बीमारियों से बचाने व वात, पित्‍त व कफ को नियंत्रित करने में मदद करती है।

 

18. लिव डी 38 टेबलेट

इसका सेवन करने से लिवर ठीक से काम करता है और हेपेटाइटिस, एनीमिया व भूख न लगने जैसी समस्‍याओं से छुटकारा मिलता है।

 

19. गोदन्ती भस्‍म

सिरदर्द, जुकाम व अस्‍थमा से निजात पाने के लिए इसका सेवन करना चाहिए।

 

20.अविपत्तिकर चूर्ण

अम्‍लता, अपच, कब्‍ज आदि पेट संबंधी समस्‍याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।

 

शिखा जैन

View Comments

  • जब तक बाबा है आवुश्ध बेजोड़ है

    • कांचनार गुग्गल के बारे में जो जानकारी दी है वो गलत है I कृपा करके सुधार कर लें I ये शोथ एवं ग्रंथिनाशक है I कण्ठमाला के लिए कांचनार गुग्गुल आयुर्वेद की प्रसिद्ध और उत्तम औषधि मानी जाती है

    • सब कुछ ठीक है लेकिन पतंजलि को हर एक दुकान पर अपने प्रोडक्ट नही बेचने चाहिए थी हर 5km पर एक आउटलेट देना चाइए इससे ये फायदा होता की जो इसकी फ्रेंचाइजी लिए है या लेने की सोच रहे है उनका भी जीवन सुधार जाता लेकिन इसने लालच के कारण ऐसा किया या कुछ और बात मुझे नही पता लेकिन अब से भी अगर सुधार करना चाहे तो कर सकते है और करें तो बहुत कृपा होगी

  • पुराना दर्द करीब 14 वर्षों से है मांसपेशियों में दर्द है कोई दवा बताये उम्र 39

  • टानसील हेतू उपचार बताये निकालने की जरुरत नहीं चाहिए एसा उपचार बताए

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago