स्वास्थ्य

पतंजलि एलो वेरा जूस के गुण और फ़ायदे | Benefits of Patanjali Aloe Vera Juice

हर दिन पतंजलि एलो वेरा जूस का दो बार सेवन करें और फिर देखें कमाल |

एलो वेरा की खूबियों से सभी लोग परिचित हैं लेकिन अक्सर इसको हासिल कर पाना बेहद कठिन होता है | ऐसे में पतंजलि ने इस समस्या का हल ढूँढ़ते हुए एक अनोखी कोशिश की है | उन्होनें बाज़ार में पतंजलि एलो वेरा जूस पेश किया है | आइये इस उत्पाद के फ़ायदे  और खूबियों पर एक नज़र डालते हैं |

 

पतंजलि एलो वेरा जूस के फ़ायदे

पतंजलि का एलो वेरा जूस दवा और ख़ूबसूरती प्रदान करने के कार्य को पूर्ण करता है | पतंजलि का अलो वेरा जूस शरीर की गंदगी को दूर कर उसकी पाचन शक्ति को सुधारता है |वह अपच, पेट की खराबी और अल्सर पर भी असरदायक साबित होता है | जूस में मोजूद विटामिन और मिनेरल शरीर की ताकत को बढ़ाते हैं और साथ ही साथ वज़न घटाने में भी मदद करते हैं |

जूस की अति ज्वलन शक्ति गठिया जैसी विकट समस्या से भी फायदा कराता है | न सिर्फ पतंजलि एलो वेरा जूस का सेवन आपकी त्वचा की दमक बढ़ाने के लिए ज़रूरी पोषण और विटामिन दिलाता है, ये त्वचा के कसाव को बरकरार रख उसे सदैव खुबसूरत बनाये रखता है | पतंजलि का एलो वेरा जूस हरे रंग की बड़ी बोतल(1 लीटर ) में बाज़ार में मिलता है | हांलाकि ये बोतल मजबूती से बंद होती है फिर भी इसका आकार इसको आसानी से ले जाने में बाधा बनता है |

पतंजलि के एलो वेरा जूस का सेवन आपके टूटते या कमज़ोर बालों की समस्या को भी दूर करता है | एक महीने के सेवन के बाद ही लोगों ने अपने बालों में इतना बदलाव देखा है की अच्छे से अच्छे शैम्पू भी ऐसा नहीं कर पायेंगे | रूसी और दो मुंह बालो से भी छुटकारा दिलाने में ये उत्पाद काफी कारगर साबित होता है |

कैसे सेवन करें

पतंजलि एलो वेरा जूस का सेवन भी बेहद आसान है | एक गिलास पानी में थोड़ा सा एलो वेरा जूस घोल लें | इस बात का ध्यान रखें की ये जूस आसानी से पानी में मिश्रित नहीं होगा इसलिए इसके सेवन से पहले थोड़ा सा उसे वक़्त दे दें |

इसके इलावा इस उत्पाद में एक और खास बात है की इसमें कोई भी नुकसान देह रसायन मिश्रित नहीं किये गए हैं | ऐसी सूरत में ये जूस आपके शरीर को किसी रूप में नुक्सान नहीं पहुंचा सकता है |

इसके अतिरिक्त इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है | जहाँ अन्य उत्पादों की कीमतें 300 से ऊपर हैं पतंजलि का एलो वेरा जूस आपको 200 रु में मिल रहा है | हांलाकि इस उत्पाद में कई ऐसे गुण हैं जो इसे लोगों में बेहद लोकप्रिय बनाता है फिर भी इसका स्वाद कई लोगों को बिलकुल रास नहीं आता है | इसका उपाय है: अगर इसके सेवन के बाद आप एक गिलास पानी और पीलें तो ये स्वाद चला जाएगा|

पतंजलि का एलो वेरा जूस एक ऐसा  उत्पाद है जो आपके शरीर की कई तकलीफ को दूर करने की क्षमता रखता है | ज़रुरत बस ये है की आप इसका नियमित रूप से दिन में दो बार सेवन करें |

 

Garima Bais

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago