पतंजलि हमारे देश की एक नामचीन कंपनी है . पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा निर्मित कंपनी है, जो प्राकृतिक तत्वों से बने शुद्ध, आयुर्वेदिक उत्पादों का निर्माण करती है.पतंजलि के अधिकांश उत्पाद असरदार हैं और गुणवत्ता के मामले में पतंजलि कई स्थापित कंपनियों को टक्कर दे रही है.
अफोर्डेबल प्राइस, प्यूरिटी, और क्वालिटी के कारण ग्राहकों में पतंजलि प्रोडक्ट्स की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है . पतंजलि के प्रोडक्ट्स सिर्फ शहरी क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोकप्रिय हैं . ऐसे में पतंजलि कंपनी में रोज़गार के भी कई अवसर उपलब्ध हो रहे हैं.नौकरी ही नहीं, अगर किसी को व्यवसाय में दिलचस्पी हो तो पतंजलि द्वारा व्यवसाय के अवसर भी उपलब्ध हैं.
आजकल छोटे शहर, मेट्रो सिटी, और ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह पतंजलि के स्टोर खुल रहे हैं . अगर आप भी अपना खुद का स्माल बिज़नस शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए ये सुनहरा अवसर है.
आप भी पतंजली आयुर्वेद का फ्रेंचाइजी स्टोर खोल सकते हैं और एक सफल व्यवसायी बन सकते हैं . इस तरह के बिज़नस में आपको पूँजी भी कम ही लगानी पड़ेगी और आयुर्वेदिक और हर्बल प्रोडक्ट्स को लेकर आजकल लोगों में जो अवेयरनेस और इंटरेस्ट है, उसके कारण आपके बिज़नस में मुनाफे की भी पूरी गारंटी है.
अन्य व्यवसायों की तरह पतंजलि स्टोर खोलने में भी आपको कुछ पूँजी लगानी ही पड़ेगी . पतंजलि की डीलरशिप लेने के लिए आपको कम-से-कम 4 से 5 लाख तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है.
1. इसके लिए आपको सबसे पहले कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट (www.patanjaliayurved.org) पर जाना पड़ेगा|
2. इसके बाद आपको डाउनलोड मेनू आप्शन को सेलेक्ट करना होगा . ऐसा करते ही आपको डिस्ट्रीब्यूटरशिप, रूरल रिटेल, दिव्या फार्मेसी प्राइस कोम्परिजन लिस्ट, हनी क्वालिटी रिपोर्ट्स, एक्सपोर्ट प्री-इन्क्वारी फॉर्म, ग्रामोद्योग न्यास फॉर्म, आस्था पूजा, बल्क सेल्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप, कॉन्ट्रैक्ट हर्बल फार्मिंग, पतंजलि स्टोर्स, डिस्ट्रीब्यूटर साल्ट लिंक दिखेंगे. आप जिस भी तरह के बिज़नस में इंटरेस्टेड हों, उसका फॉर्म भर के डाउनलोड कर लें और उसमें जो भी प्रोसीजर बताये गये हों उसे फॉलो करें.
पतंजलि स्टोर खोलने के लिए पतंजलि स्टोर्स वाला फॉर्म भरें और डाउनलोड कर के बाकी प्रोसीजर फॉलो करें. इस फॉर्म में आपको डीलरशिप के लिए सभी जरूरी जानकारी भरनी होगी जैसे आपकी इन्वेस्टमेंट की क्या क्षमता है, आपके पास कितनी जमीन है, आप पतंजलि स्टोर कहाँ स्थापित करेंगे इत्यादि. कंपनी पहले आपके भरे हुए फॉर्म का निरिक्षण करेगी . इसके बाद अगर आपको पतंजलि आयुर्वेद का फ्रैंचाइज़ी स्टोर खोलने के लिए योग्य उम्मीदवार पाया गया तो आपको पतंजलि की डीलरशिप मिल जायेगी.
अगर आपको पतंजलि फ्रैंचाइज़ी स्टोर खोलने से पहले और जानकारी की आवश्यकता है, तो आपको पतंजलि के टोल फ्री नंबर 1800-180-4108 पर किसी एग्जीक्यूटिव से बात करनी चाहिए .इससे आपको आपके ज़रूरत की हर छोटी-से-छोटी जानकारी मिल जायेगी और आप इस बिज़नस के हर पहलू पर विचार करके सही निर्णय ले सकेंगे.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
डीलर शिप लेना है
Patnjali dukan kolna he
Dealership apply
muja lana hai dilership
Join the job
मो नं 9838451015
Reqarement of dealearship
Reqarement of dealearship
मुझे देवघर,झारखंड में डीलर शिप लेना है ।जय हिन्द।
I want start
Patanjali Store please contact me my name is jeetendra Sisodiya contact no 9610849780
I want start
Patanjali store please contact me my name is susheel kushwaha.
Contact : 9179807264
Mai apne gaw ka chhota sa sahar me patanjali general store kholna chhahta hu mujhe eske bare me bataye.
Patanjali products par kitna % profit milta h distributor ko
I want to patanjali products distributorship.
Tell me percentage of profits I can get on MRP,minimum requirements, investment of money, space requirement, contact me 9057245153
Patanjali product par kya profit h
डीलर
I want to start patanjali agency so please contact to me
Ghar per store kholna hai frenchaiji kaise milegi
I am belong to rural areas distt sitapur pin 261405 contact no. 9695364167/8840428676/9936067963