पार्टी में हो जाना तो स्टोन वर्क साड़ी जरूर आजमाना! स्टोन वर्क होने के कारण आपकी साड़ी में एक अलग ही चमक आ जाती है। जो आपके सुंदरता को नया मुकाम देने का प्रयास करती हैं। पार्टी चाहें रात की हो या फिर दिन की, अगर आपके पास एक स्टोन वर्क वाली साड़ी है तो आपको अपने लूक को लेकर चिंता करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है।
आज के हमारे इस साड़ी कलेक्शन में प्रस्तुत है पार्टी वियर साड़ियाँ जिनपर शानदार स्टोन वर्क किया गया है। चलिए देखते हैं आज आपको कौनसा डिज़ाइन सबसे अधिक पसंद आता है।
एक लाल बनारसी साड़ी को अगर स्टोन से सजाय जाए तो इससे ज्यादा सुंदर साड़ी आपको और कहीं नहीं मिल सकती है। हमारे स्टोन वर्क पार्टी वियर साड़ी कलेक्शन की यह पहली साड़ी बेहद ही सुंदर है। लाल रंग की खूबसूरती में सुनहरे स्टोन वर्क को जोड़ कर इस साड़ी की शान दो गुना बढ़ गई है।
गुलाबी रंग के सुंदर से शेड में प्रस्तुत है यह खूबसूरत स्टोन वर्क साड़ी। हल्के रंग की साड़ी के संग यह गहरे रंग का ब्लाउज़ जबर्दस्त लूक दे रहा है। ब्लाउज़ की नेकलाइन पर भी स्टोन वर्क किया है जो इस गेटअप को और भी स्पेशल बना रहा है।
इस स्टोन वर्क साड़ी को टिशू फ़ैब्रिक में बने गया है जिससे इसका वजन बेहद ही हल्का है। जिन महिलाओं को हेवी पार्टी वियर साड़ियाँ पहनने में दिक्कत होती हैं उन्हें इस तरह की साड़ी का चुनाव करना चाहिए।
ब्राइट येलो कलर के संग हरे रंग का मेल कमाल का दिखाई दे रहा है। साड़ी की बॉर्डर पर ढेर सारे फूल बने हुए हैं। ऐसा लगता है मानों किसी गार्डन के फूलों से प्रेरणा लेकर ही इस साड़ी को डिज़ाइन किया गया है।
अगर आपको हल्के रंग की साड़ी पहनने का शौक है तो आपको एक बार यह पिस्ता रंग की साड़ी जरूर आजमाकर देखिए। इस साड़ी का बॉर्डर अन्य साड़ियों से थोड़ा हटकर है। बॉर्डर पर बनी हुई डिज़ाइन के अनुसार ही इसका ब्लाउज़ डिज़ाइन किया गया है।
एक ही रंग के दो हल्के और लाइट शेड को मिलकर इस सुंदर साड़ी को बनाया गया है। इसके संग डार्क शेड का बोट नेक ब्लाउज़ भी आपको मिलेगा। साड़ी के सिर्फ बॉर्डर ही नहीं बाली पूरी साड़ी पर आपको स्टोन वर्क दिखाई देगा।
काले रंग की पार्टी वियर साड़ी को कोई माना ही नहीं कर सकता है। इस सुंदर काले रंग की साड़ी को लाल रंग के ब्लाउज़ के साथ पहना गया है। आप रेट्रो लूक अपनाने के लिए अपने बालों में जुड़ा बनाकर फूल लगा लें।
इस पार्टी वियर साड़ी को पहन कर आप जब भी बाहर जाएंगी हर कोई आपसे यही सवाल करेगा कि किस डिज़ाइनर से इस साड़ी को खरीदा गया है। ब्लाउज़ से लेकर तो साड़ी के फ्रंट प्लीट डिज़ाइन तक, इस साड़ी में सबकुछ एकदम खास तरीके से बनाया गया है।
चटक मरून रंग की इस साड़ी को पहन कर आप बला की खूबसूरत दिखाई देंगी। गहरे रंग का संतुलन बनाएँ रखने के लिए हल्के पीच रंग के ब्लाउज़ को इस साड़ी के संग जोड़ा गया है। साड़ी के पल्लू का हिस्सा जो सीधा आपके कंधे पर होगा उस पर शानदार स्टोन वर्क किया गया है। वहीं प्लीट्स के नीचे वाले हिस्से पर भी मनमोहक कारीगरी बनी हुई है।
मोरपंखी नीले रंग की इस साड़ी का कोई भी कोना ऐसा नहीं है जिसे सुनहरे स्टोन से नहीं सजाया गया है। इस साड़ी के हेवी लूक को संतुलित करने के लिए आप इसके संग सिम्पल ब्लाउज़ पहनें और कानों को शानदार ईयररींग्स से सजा लें।
गहरे हरे रंग पर रंग-बिरंगी कारीगरी और स्टोन वर्क कमाल लग रहा है। एक ही रंग में साड़ी पहनना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसमें थोड़ी अधिक लंबी दिखाई देती हैं। वही इस तरह के डार्क शेड ईवनिंग पार्टी के लिए श्रेष्ठ होते हैं।
सिम्पल, स्टाइलिश और खूबसूरत। इस साड़ी को परिभाषित करने के लिए सिर्फ तीन शब्द ही काफी है। क्लासी लूक अपनाने के लिए यह साड़ी एक सर्वोत्तम विकल्प साबित हो सकती हैं। साड़ी के संग लंबे कर्णफूल अधिक जंचेंगे।
सी ग्रीन राग में पिंक कलर का समन्वय बेहद ही अद्भुत दिखाई दे रहा है। बॉक्स पल्लू होने के कारण इस साड़ी को विभिन्न तरीकों से ड्रेप किया जा सकता है। इसके संग आपको राउंड नेक कारीगरी वाला पिंक ब्लाउज़ भी मिलेगा।
ये सुंदर सी लाइट कलर की पिंक साड़ी किसी का भी दिल जीत सकती है। पिंक के संग लाल रंग का प्रयोग बेहद ही आकर्षक ढंग से किया गया है। पल्लू का बॉर्डर और मुख्य पल्लू को लाल रंग में रंगा गया है। और पल्लू से मैच करने के लिए इस साड़ी के संग आपको लाल डिज़ाइनर ब्लाउज़ भी मिलेगा।
आपके चमकते हुए मुखड़े के संग अगर इस चमकती हुई पार्टी वियर साड़ी का साथ होगा तो आपका लूक पार्टी में सबसे बेस्ट ही होगा। इस सुंदर साड़ी के पल्लू का रंग साड़ी के रंग से एकदम विपरीत है। इसकी बॉर्डर को अभी अनोखे ढंग से डिज़ाइन किया गया है। साड़ी के संग मिलने वाले ब्लाउज़ पर भी शानदार स्टोन वर्क किया हुआ है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…